निगम लाइब्रेरी को किया जाएगा मॉडिफाइड


निगम लाइब्रेरी को किया जाएगा मॉडिफाइड

हर्षोल्लास से मनाया मां सरस्वती का जन्मदिन

 
UMC
निगम में लगेगा 300 एमबीपीएस का डाटा कनेक्शन

उदयपुर 25 जनवरी 2023। पब्लिक लाइब्रेरी अशोक नगर में बुधवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या दायिनी माँ  शारदा का जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया।

पुस्तकालय अध्यक्ष भगवत सिंह राव ने बताया की माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, धुप अगरबत्ती कर स्टाफ एवं पाठको ने आरती की। राव ने बताया कि भीषण् गर्मी से बचाव के लिए लाइब्रेरी में मार्च में तीन एयर कंडीशनर लगा दी जाएगी। 

सम्पूर्ण राजस्थान में यह पहली एयर कंडीशनर लाइब्रेरी होगी। मुख्य द्वार पर धूल, हवा, गर्मी, सर्दी एवं आवाज़ रोधक पर्दा लगया जा रहा है। इसी के साथ इस लाइब्रेरी में सुविधा हेतु 300 एमबीपीएस का डाटा कनेक्शन भी लगवाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक नीरज कुमार शर्मा व पुस्तकालय स्टाफ मौजूद था।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal