कलड़वास में औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी से 27 से


कलड़वास में औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी से 27 से

रीको ने विकसित किये औद्योगिक क्षेत्र

 
कलड़वास में औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी से 27 से
औद्योगिक भूखण्डों के ई-ऑक्शन हेतु आरक्षित दर रू. 3200/- प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई हैं एवं कॉर्नर भूखण्ड की आरक्षित दर उक्त दर से 10 प्रतिशत अधिक हैं। 

उदयपुर 25 जनवरी 2021। रीको द्वारा उदयपुर के तहसील गिर्वा में औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास (विस्तार) विकसित किया जा रहा हैं। इसमें औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से 27 जनवरी से होगा।

रीकों के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के.नेनावटी ने बताया कि निगम द्वारा नवीन औद्योगिक क्षेत्र कलड़वास (विस्तार) में कुल चार औद्योगिक जोन में 266 औद्योगिक भूखण्ड नियोजित किये गये हैं। इसमें जनरल औद्योगिक जोन में 202, फार्मास्यूटीकल जोन में 2, आईटी व ईएमसी औद्योगिक जोन में 51 व मार्बल व मिनरल्स जोन में 11 भूखण्ड है। फार्मास्यूटिकल जोन के 2 भूखण्डों का आवंटन पूर्व मे मैसर्स केडिला फार्मास्यूटिकल एवं मैसर्स मेनकाईण्ड फार्मा लि., को किया जा चुका हैं।

निगम द्वारा प्रथम चरण में जनरल औद्योगिक जोन के 90 औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन ई-निलामी की प्रक्रिया से 27 जनवरी से प्रारम्भ किया जा रहा हैं। इन 90 औद्योगिक भूखण्डों मे से 8 भूखण्ड नियमानुसार महिला एवं अनुसूचित जाति/जनजाति की श्रेणी, बेंचमार्क डिसएबिलिटी की श्रेणी तथा भूतपूर्व सैनिक/सशस्त्र बलों के मृतको के आश्रितो/अर्द्ध सैनिक बलों की श्रेणी के उद्यमियों हेतु आरक्षित किये गये हैं। 90 औद्योगिक भूखण्डो में 700 वर्गमीटर से 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं। जिसमें क्षेत्रफल 500 से 1000 वर्ग मीटर के 33, क्षेत्रफल 1001 से 1500 वर्ग मीटर के 27, क्षेत्रफल 1501 से 3000 वर्ग मीटर के 26, क्षेत्रफल 3001 से 4000 वर्ग मीटर के 1 तथा क्षेत्रफल 4001 से 10000 वर्ग मीटर के 2 भूखण्ड शामिल है।

औद्योगिक भूखण्डों के ई-ऑक्शन हेतु आरक्षित दर रू. 3200/- प्रति वर्गमीटर निर्धारित की गई हैं एवं कॉर्नर भूखण्ड की आरक्षित दर उक्त दर से 10 प्रतिशत अधिक हैं। वर्तमान में औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्डों के डिमार्केशन व सड़को का निर्माण कार्य हो चुका हैं एवं विद्युतीकरण, जल सप्लाई व स्ट्रीट लाईट के कार्य प्रगति पर हैं। उक्त औद्योगिक क्षेत्र के विकसित होने पर उदयपुर के औद्योगिकरण को गति मिलेगी एवं लगभग 10,000 लोगो को रोजगार मिल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र 585.75 एकड़ भूमि पर नियोजित हैं एवं निगम के वर्तमान औद्योगिक क्षेत्र आईआईडी सेन्टर कलड़वास एवं भामाशाह कलड़वास से लगता हुआ हैं। उक्त क्षेत्र शहर से 15 किमी दूर उदयपुर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास एवं उदयपुर बांसवाड़ा राज्य राजमार्ग के समीप स्थित हैं। औद्योगिक क्षेत्र आईआईडी सेन्टर कलड़वास एवं भामाशाह कलड़वास पूर्ण विकसित औद्योगिक क्षेत्र है एवं वर्तमान में इन औद्योगिक क्षेत्रों में नियोजित 520 औद्योगिक भूखण्डों मे से 491 भूखण्डों पर 380 औद्योगिक इकाईयां कार्यरत हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal