News-नये जल कनेक्शन हेतु शिविर का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक
बांसवाड़ा। आरयूआईडीपी विभाग द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर नये जल कनेक्शन हेतु 19 से 21 दिसंबर तक शिविर आयोजित किये जाएंगे। अधीक्षण अभियन्ता हंसराम मीणा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकीएवं आरयूआईडीपी विभाग बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राजतालाब, आजाद चौक, गोरख इमली, पृथ्वीगंज , औदिच्यवाडा, मालीवाडा, कालिका माता, पैलेस रोड, अम्बावाडी, सूरजपोल, रामद्वारा नागरवाड़ा, खाटवाड़ा, सरगरावाड़ा, हुसैनी चौक, महालक्ष्मी चौक, तलहटी महल,यादव बस्ती, काली कल्याणी धाम (मंडिया)और भागाकोट क्षेत्र के लिए दिनांक 19 दिसम्बर से 21 दिसम्बर 2023 को शिविर का आयोजन औदिच्यवाडा समाज का नोहरा सिंहवाव, बांसवाड़ा में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक किया जायेगा।
जिन उपभोक्ताओं के पास पुराने वैध कनेक्शन है, उन उपभोक्ता को नए कनेक्शन निःशुल्क मीटर बॉक्स तक कनेक्शन आरयूआईडीपीविभाग द्वारा किया जा रहा है। सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड बांसवाड़ा ने इन क्षेत्रो के लोगो सेे अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठावे।
सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड बांसवाड़ा ने बताया कि नये कनेक्षन की स्वीकृति हेतु निम्न दस्तावेज की आवष्यकता होगी, जलदाय विभाग के आवेदन पत्र, आवेदन पत्र के साथ मालिकाना हक सम्बंधित दस्तावेज (पट्टा/रजिस्ट्री/एग्रीमेन्ट/आवंटन पत्र अथवा बेचान पत्र) की स्वयं प्रमाणित छायाप्रति,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागके नियमानुसार निर्धारित शुल्क तथा राषन कार्ड व आधार/जन आधार कार्ड की छाया प्रति। साथ ही साथ उन्होने बताया कि जल्द ही पुराने नेटवर्क से नये नेटवर्क मे जलापूर्ति शिफ्ट कर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि जो जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगर खण्ड बांसवाड़ा के उपभोक्ता नही हैं तथा जिन्होंने नये कनेक्शन की स्वीकृति प्राप्त नही की हैं उनके नये कनेक्शन काट दिये जायेगे। अतः उन्होने अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने इन क्षेत्रो मे स्वीकृति प्राप्त नही की हैं वे शिविर में उपस्थित होकर स्वीकृति प्राप्त कर लें ।
News-माय भारत पोर्टल से जुड़कर युवा ले सकेंगे उद्यमिता और करिअर से संबंधित प्रशिक्षण
बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में युवा कल्याण हेतु माय भारत पोर्टल की शुरुआत नए युवा विभाग की संरचना के रूप में की गई है। माय भारत पोर्टल का उद्देश्य युवाओं के चहंुमुखी विकास हेतु कैरियर, कौशल, कार्यक्रम, कल्याणकारी योजनाओं में सहभागिता तथा 21वीं सदी के अनुरूप प्रशिक्षण एवं प्रतिभागिता के नए अवसर हेतु डिजिटल एवं फिजिकल माध्यमों को एक प्लेटफार्म के रूप में तैयार करना है ।
यह जानकारी प्रदीप कुमार , जिला युवा अधिकारी , नेहरु युवा केंद्र बांसवाड़ा ने देते हुए बताया कि 16 दिसंबर को शुरू हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत पर भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को जोड़ने के साथ-साथ माय भारत वॉलिंटियर्स का पंजीकरण भी किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि युवा सशक्तिकरण हेतु शुरू किए गए माय भारत संगठन आगामी माह में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकृत युवाओं को कैरियर, व्यवसाय, सकारात्मक व्यक्तित्व विकास के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षित मार्गदर्शकों से जोड़ेगा । यह पोर्टल युवाओं को जिला एवं राष्ट्रीय स्तर पर युवा कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें विभिन्न कलात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों में सहभागी बनने का अवसर प्रदान करेगा। पंजीकृत युवा ग्राम पंचायत स्तर पर अपना समूह या युवा क्लब बना पाएंगे जो स्व प्रेरणा से विकास एवं स्वयंसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विकसित भारत की परिकल्पना की दिशा में योगदान देंगे ।
जिला युवा अधिकारी ने माय भारत पोर्टल www.mybharat.gov.in पर आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि क्यूआर कोड स्कैन कर 4 स्टेप में प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा, जिसमें प्रथम स्टेप में माय भारत वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्टर एस युवा जी पर क्लिक करना होगा, द्वितीय स्टेप में अपना मोबाइल नंबररुई-मेल प्रविष्ट करें एवं प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें, तीसरी स्टेप में नाम, जन्मतिथि, जिला ब्लॉक, पिनकोड आदि जानकारी प्रविष्ट कर वेरीफाई करें तथा चौथे स्टेप में मोर डिटेल में ई-मेल एवं यूथ टाईप में एनवायके चयन करके सबमिट करना होगा।
उन्होंने बताया कि माय पोर्टल जमीनी स्तर पर हर युवा को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण एवं व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें कॉरपोरेट सेक्टर, ट्रेनिंग संस्थाओं से जोड़ने की दिशा में सिंगल विंडो प्लेटफॉर्म है।
News-हरिदेव जोशी कन्या महाविद्यालय में गृह-विज्ञान विभाग द्वारा सेल का आयोजन
बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय, बांसवाडा के गृह-विज्ञान विभाग द्वारा सेल का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की अधिकांश छात्राओं ने सेल का अवलोकन किया।
सेल में गृह-विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए। इसमें विभिन्न वस्तुएं बेबी फ्रॉक, टेबल कवर, रूमाल, पोट्स आदि छात्राओं एवं संकाय सदस्यों के बिक्री हेतु लगाई गई।
डॉ. रक्षा निनामा ने बताया कि सेल का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में कौशल विकास कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सरला पंड़या ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में छात्राओं को गृहकार्य की दक्षता के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सक्षम होना आवश्यक हैं। ताकि छात्राएं छोटी-छोटी चुनौतियो का सामना कर सकें।
इस सेल से आप बहुत कुछ सीख सकतें हो, जिससे आपके जीवन में विकास संभव होगा। महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों ने भी सेल का अवलोकन किया एवं छात्राओं को प्रेरित किया।
News-मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक 19 को
बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी महात्मा गांधी चिकित्सालय बांसवाड़ा की बैठक 19 दिसंबर को दोपहर 2.00 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या 20 में आयोजित की जाएगी। जिला मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के सदस्य सचिव यह जानकारी देते हुए सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने को कहा है।
जिला शिक्षा विभागीय निष्पादन समिति की बैठक संपन्न
विभागीय कार्य समय पर पूर्ण करें - जिला कलक्टर
बांसवाड़ा, 15 दिसंबर। जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय निष्पादन समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री प्रकाशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों का समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न शिक्षा विभागीय योजनाओं को का लाभ पात्र विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शांतिपूर्ण एवं सुचारु विधानसभा चुनाव कार्यक्रम एवं व्यवस्था के लिए जिले के सभी कार्मिकों व आमजन को बधाई दी। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक के आरंभ में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय मावजी खाट ने बैठक प्रस्ताव एवं बिंदुओं की जानकारी देते हुए सभी का स्वागत किया। उन्होने बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए संचालित सक्सेस कार्य योजना एवं गतिविधियों तथा मिशन स्टार्ट की जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा परीणाम उन्नयन हेतु मॉडल पैपर व अन्य प्रयासो से अवगत करवाया तथा शैक्षिक कार्यक्रमो पर प्रकाश डाला। उन्होने न्यून परीक्षा परीणाम वाले विद्यालयो के लिये किये जा रहे विशेष प्रयासो की जानकारी दी।
एडीपीसी सुशील जैन ने विभागीय योजनाओं की प्रगति, स्कूल यूनिफार्म योजना, यूडाईस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय निर्देशो से अवगत करवाया। जैन ने ब्लॉकवार कार्य प्रगति पर प्रकाश डाला एवं समयबद्व कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया।
बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बांसवाड़ा श्रीमती रेखा रोत, छोटी सरवन श्रीमती गायत्री स्वर्णकार, गढी महेंद्र समाधिया, बागीदौरा गोपाल कृष्ण जोशी, सज्जनगढ़ जयदीप पुरोहित, तलवाड़ा रघुनंदन वर्मा, कार्यवाहक सीबीईओ कुशलगढ़ भीमजी सुरावत, अरथुना सुरेश चंद्र पाटीदार ने विभिन्न योजनाओ को लेकर ब्लॉक प्रगति से अवगत करवाया।
सहायक निदेशक समग्र शिक्षा भरत पंड्या ने संयोजन करते हुए विभागीय निर्देशो पर प्रकाश डाला तथा विभिन्न योजनाओ व निर्धारित अवधि की जानकारी दी।
जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी एन द्विवेदी ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम तथा साक्षरता से संबंधित गतिविधियों के बारे में ने जानकारी देते हुए प्रगति पर प्रकाश डाला।
बैठक में एपीसी समग्र शिक्षा धर्मेन्द्र सिहं ने पीएमश्री योजना, डाईट वरिष्ठ व्याख्याता जयप्रकाश नागर ने योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन, डाईट प्रतिनिधि सुधीर भट्ट ने हैल्थ एवं वेलनेस प्रोग्राम, कार्यक्रम अधिकारी विनय व्यास ने व्यावसायिक शिक्षा, पंकज मेहता ने आनॅलाईन प्रविष्ठी कार्य, प्रियकां जोशी ने बालिका शिक्षा योजना पर प्रकाश डाला।
बैठक में एसीबीओ संदीप त्रिवेदी, चंद्रकांत टेलर, मनोज शाह, हितेशचंद्र स्वर्णकार, अरविन्द शर्मा, संजीव पाठक, राजेश गुदराशिया आदि मौजूद रहे।
बैठक का संयोजन सहायक निदेशक समग्र शिक्षा भरत पंड्या ने किया तथा आभार समग्र शिक्षा के एडीपीसी सुशील जैन ने माना ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal