बांसवाड़ा-16 फरवरी 2024 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-16 फरवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-राइस/पेडी के ट्रेडर्स, थोक विक्रेताओं, रिटेलर्स, बिग चेन रिटेलर्स, प्रोसेसर्स, मिलर्स को निर्धारित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने निर्देश

बांसवाड़ा। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा समस्त राइस/पेडी के ट्रेडर्स, थोक विक्रेताओं, रिटेलर्स, बिग रिटेलर्स, प्रोसेसर्स, मिलर्स को निर्धारित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने एवं राईस/पेडी की मात्रा को http://evegoils.nic.in/rice/login.html पोर्टल पर अपलोड करवाने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला रसद अधिकारी ने इस संबंध में समस्त राइस/पेडी के ट्रेडर्स, थोक विक्रेताओं, रिटेलर्स, बिग रिटेलर्स, प्रोसेसर्स, मिलर्स को सूचित किया है कि वे उक्त पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं प्रत्येक सप्ताह (शुक्रवार को) ब्रोकन राईस, नॉन-बास्मति राईस, परबोइल्ड राईस, बास्मति राईस, पेडी का स्टॉक अपडेट करें।

News-माही महोत्सव का दूसरा दिन 
विद्यालयी विद्यार्थियों ने बर्ड फेयर में प्रकृति के उकेरे रंग, क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

बांसवाड़ा, 16 फरवरी। जिला प्रशासन, वन विभाग, नगर परिषद्, पर्यटन विभाग के तत्वावधान में आयोजित माही महोत्सव के अन्तर्गत बर्ड फेयर का आयोजन हुआ। माही बेक वाटर एरिया के आला बरोडा गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर की राजकीय तथा निजी विद्यालय के 700 से अधिक विधालयों ने भाग लिया। बर्ड फेयर में प्रकृति के रोचक नज़ारे देखकर विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, अध्यक्ष ए.सी.एफ. गोविन्द सिंह खींची, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार मोहनलाल रेगर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भुलाल नायक, पर्यटन अधिकारी अनिल तलवाडि़या, सरपंच दीपचन्द मईडा रहे।  अतिथियों नें पर्यावरण के प्रति शिक्षा जगत, नयी पीढी तथा नागरिकों की रूचि की सराहना की व कहा कि हमारा व्यवहार इको फ्रेन्डली हो जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे। 

बर्ड फेयर में पक्षी विशेषज्ञ डॉ. दीपक द्विवेदी ने प्रवासी परिदो की जानकारी देते हुुए उनकी विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होने कहा कि हजारों किलोमीटर का सफर तय कर यह प्रवासी परिंदे चार माह तक जिले के जलाशयों में डेरा डालते है। उन्होने पक्षियों के व्यवहार, उनकी पहचान, भोजन तथा पर्यावरण में महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

दूर के नजारों कों नजदीक से देख रोमाचिंत हुए विद्यार्थी

इस अवसर पर ए.सी.एफ. गोविन्द सिंह खीची, वागड़ पर्यावरण सस्ंथान केे अध्यक्ष डॉ. दीपक द्विवेदी, नेचर फोटोग्राफर विराट संघवी, कपिल पुरोहित, विष्णु सिंह तथा वागड़ पर्यावरण संस्थान की टीम ने स्पॉटिंग स्कॉप, दूरबीन तथा हाइलेन्स कैमरा से बर्ड वॉचिंग करवाते हुए पक्षियों की पहचान करवायी। इस दौरान कई रोचक नज़ारे देखने को मिले। जिससे विद्यार्थी रोमांचित हो उठे। दूरबीन की सहायता से व्हिस्कर्ड टर्न को शिकार करते देख सभी की बांछे खिल गयी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रवासी पक्षीयों रडी शेलडक, नोर्दन पिनटेल, यूरेशियन विज़न, कॉमन पोचार्ड, मार्श सेण्ड पाइपर, केन्टिश प्लॉवर, कॉमन कूट, लिटल रिग्ंड प्लॉवर, कॉमन सेण्ड पाइपर, लिटल स्टीन्ट, ब्लेक हेडेड गल, व्हिस्कर्ड टर्न, व्हेगटेल्स तथा स्थानीय प्रजातियो लिटल कॉरमोरेन्ट, ग्रेट कोरमोरेन्ट, डार्टर, इग्रेट्स, हेरन प्रजाति, ऑपन बिल स्टॉर्क, वूली नेक्ड स्टॉर्क, आइबिज़ प्रजाति, व्हाइट ब्रिस्टेड किंग फिशर सहित अनैक पक्षियों की गतिविधियों को करीब से देखा। 

पेटिंग व क्विज़ प्रतियोगिता में दिखा उत्साह

इस अवसर पर पेण्टिग तथा क्विज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने रंग-बिरगे पछियों तथा पर्यावरण के विभिन्न पहलूओं पर आधारित चित्र बनाकर  उसमें कल्पना के रंग भरे। पेण्टिंग प्रतियोगिता में रेन्जर राजेन्द्र सिंह, वनपाल फरीद खां, कालूराम कटारा, शान्तिलाल रोत, प्रतापसिंह चुण्डावत, वागड़ पर्यावरण संस्थान के वैभव जोशी, हिमालय जोशी, दीपक बाथम, मंयक भोई भुवनेश पंचाल, योगेश कुमार, सिद्धार्थ भाटिया आदि का सहयोग रहा। 
कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद् सदस्य केशव गौतम, ग्राम विकास अधिकारी ऋषभ ठाकुर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. हितेष स्वर्णकार, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खांदू कॉलोनी, राउमावि चाचाकोटा, आला पृथ्वीगढ़, मॉडर्न पब्लिक सी.से. स्कूल की प्रधानाचार्य माया सेमसन, धर्मेन्द्र शुक्ला, प्रीति कुलश्रेष्ठ, अंजलि खरबंदा, सीओ स्काउट दीपेश शर्मा, भरत कंसारा बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।  

इन विद्यालयों ने लिया पेन्टिंग प्रतियोगिता में भाग

बर्ड फेयर के अवसर पर आयोजित पेन्टिंग प्रतियोगिता में राउमावि आला पृथ्वीगढ़, महात्मा गांधी रा.वि. खांदू कॉलोनी, रा.नूतन उमावि, राबाउमावि मोहन कॉलोनी, राउमावि सालिया, म.गा.रा.वि. पूंजा खुलड़ी राउमावि बड़लिया, टायनी टॉट्स सी.सै. स्कुल, सेन्ट मेथ्यूज सी.सै. स्कूल, मोडर्न पब्लिक सी.सै. स्कूल, भारती विद्या भवन सी.सै.स्कूल, ए.आई.एम. हायर एज्यूकेशन स्कूल, सेन्ट थॉमस स्कूल, आशीर्वाद पब्लिक सी.सै. स्कूल, गुरूकुल विद्यालय भवन ठीकरिया के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

News-पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव स्थगित

बांसवाड़ा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर द्वारा उपचुनाव फरवरी-मार्च-2024 का कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।

यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)(एडीएम) अभिषेक गोयल ने दी।

News-प्रधानमंत्री ने राजस्थान में 17 हजार करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

बांसवाड़ा, 16 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

बांसवाड़ा सहित प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लाखों लोगों को वर्चुअली संबोधित किया। इस श्रृंखला में बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुशलबाग मैदान में आयोजित वर्चुअली कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, समाजसेवी लालचंद पअेल, मनोहर पअेल, बांसवाड़ा प्रधान बलवीर रावत, महावीर बोहरा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. वी.सी. गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल सहित पार्षदगण, गणमान्य नागरिक व अधिकारीगण मौजूद थे। वहीं घाटोल विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक हरेन्द्र निनामा, प्रधान श्रीमती हरकू देवी, गढ़ी विधानसभा क्षेत्र में गोविन्द सिंह राव, कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में पूर्व विधायक भीमा भाई तथा प्रधान कानहिंग रावत मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में सभी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी भीड़ देखी गई वहीं बड़ी संख्या में विधानसभा क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal