Banswara-19 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-19 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
banswara

News-कल से शुरू होगी बांसवाड़ा में केंद्रीय संचार ब्यूरो की मल्टीमीडिया प्रदर्शनी
अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कई नवाचारों का होगा प्रदर्शन

बांसवाड़ा 19 नवंबर।  केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय-डूंगरपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से बांसवाड़ा शहर मे गांधी मूर्ति के समीप स्थित पृथ्वी क्लब सभागार में विकसित भारत/2047 मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 20 से 22  नवंबर, 2024 के दौरान किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 नवंबर, 2024 को प्रातः 11.30  बजे जिला कलेक्टर डॉं इंद्रजीत यादव, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पंचायत समिति बांसवाडा प्रधान बलवीर रावत द्वारा किया जाएगा। 

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्विज, कैरीकेचर फोटो, रिंग लाइट फोटो, सेल्फी बूथ आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराये जाएंगे। मीणा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ऑनलाइन क्विज के माध्यम से दर्शक यहां लगाए गए टैबलेट पर क्विज में भागीदार हो सकते हैं। 

इस प्रदर्शनी के विभिन्न जोन में अलग-अलग विषयों और योजनाओं पर जानकारी प्रदर्शित की गई है। हर जोन में एक एलईडी टीवी लगा है, जिस पर उस विषय या योजना से सम्बन्धित फिल्मों का प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दर्शक मोशन गेम्स और फिजिकल एक्टिविटी में भी हिस्सा ले सकते हैं।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक मीणा ने बताया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रधानमंत्री गति शक्ति, जल जीवन मिशन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 1.0 एवं 2.0, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर बिजली मुफ्त योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, मिशन लाईफ, स्किल इंडिया सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की स्टॉल लगाई जा रही है।

इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। प्रदर्शनी के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी, पुशअप्स प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत गायन स्पर्धा, नृत्य स्पर्धा जैसे अनेक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी 20 से 22 नवंबर, 2024 तक सुबह 10 से शाम 04 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का अधिक से अधिक लोगों से अवलोकन कर लाभ उठाने का अनुरोध डूंगरपुर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने किया है।

News-जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

बांसवाड़ा 19 नवंबर 2024। महात्मा गांधी नरेगा योजना के कुशल क्रियान्वयन वर्ष 2025-26 को वार्षिक कार्य योजना व वर्ष 2022-23 तक के अपूर्ण कार्यों से संबंधित जिला स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को करवाया गया। प्रशिक्षण में पंचायत समिति समस्त के कार्यक्रम अधिकारी, ईजीएस सह विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, एमआईएस मैनेजर व वार्षिक कार्य योजना से संबंधित कनिष्ठ सहायक व कम्प्यूटर ऑपरेटर ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोपाललाल स्वर्णकार द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना का महत्व, उद्देश्य व क्रियान्विती के बारे में विस्तृत चर्चा की एवं सही क्रियान्वयन करने के निर्देश दिये गये, साथ ही जिले में नरेगा के तहत वर्ष 2022-23 तक 18000 काम अपूर्ण चल रहे है जिन्हे इसी माह के अन्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस बाबत् चेतावनी दी गई कि यदि उक्त अवधि मे अपूर्ण कार्याे को पूर्ण नहीं कराया जाता है तो संबंधित जिम्मेदार के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ग्रामीण विकास) कैलाश बसैर ने प्रधानमंत्री आवास के सफल क्रियान्वयन करने साथ ही समय पर आवास पूर्ण करने के निर्देश दिये। संयुक्त जिला परियोजना समन्वयक (मनरेगा) जिला परिषद कैलाशचन्द्र बारोलिया ने नर्सरी (पौधशाला) विकास वृक्षारोपण एवं प्रबन्धन पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही कार्याे के सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। 

अधिशाषी अभियन्ता, ईजीएस महेशचन्द ओझा द्वारा मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन यथा रोजगार की मांग, समूहवार कार्य आंवटन, मापन व भुगतान, मेट प्रशिक्षण व मेट के दायित्व, महिला मेट का 50 प्रतिशत नियोजन, एनएमएमएस, निरीक्षण, टेण्डर, सामग्री बिलों का प्रमाणीकरण, गुणवत्ता नियन्त्रण आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। समन्वयक आईसी/प्रशिक्षण/पर्यवेक्षण, ईजीएस प्रवीण सिंह राव द्वारा मनरेगा योजना के 7 रजिस्टर, कार्य पत्रावली व रेकार्ड संधारण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया व सफलता की कहानियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal