बांसवाड़ा-3 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-3 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
banswara

News-विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मातारानी त्रिपुरा सुंदरी के दर्शन कर की पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की कामना की

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी बुधवार दोपहर  बांसवाड़ा के त्रिपुरा सुुंदरी मंदिर पहुंचे तथा वहां मातारानी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचने पर अधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका भव्य स्वागत कर अगवानी की।

इस मौके पर संभागीय डॉ. नीरज के. पवन, आईजी के. परिमला, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, विधायक कैलाश मीणा, भीमा भाई डामोर, मणिशंकर निनमा, धनसिंह रावत, खेमराज कटारा, भवानी जोशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

News-मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने वीसी के माध्यम से ली अधिकारियों की बैठक

मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने बुधवार को वीसी के माध्यम से जिलाधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने गुड गवर्नेंस के लिए अधिकारियों को समयबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा एवं स्वानुशासन से कार्य करने के निर्देश दिये।

जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, एडीएम डॉ. सुरेश राय सापेला, सीईओ जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग सहित अन्य अधिकारी वीसी से जुड़े।

पंत ने इस मौके पर फाइल डिस्पोजल टाईम में कमी लाने, जनहित के निर्णयों में तेजी लाने के निर्देशों के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशानुरूप आम व्यक्ति को केन्द्र में रखते हुए काम करने हेतु निर्देशित किया वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।

News-विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक
अब तक की प्रगति की हुई समीक्षा

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत चल रहे शिविरों की अब तक की प्र्र्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में आईजी के. परिमला, जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, मुख्य आयोजना अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सभी संबंधित अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को गंभीरता से लिया जाए तथा केन्द्र सरकार की समस्त 52 योजनाओं का डिस्प्ले हर कैंप में किया जाए तथा जो 17 योजनाओं सूचीबद्ध हैं, उनके समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। इन योहजनाओं के पूर्व में जो लाभार्थी हैं तथा लाभ प्राप्त कर रहे हैं, उसकी सूची भी संबंधित विकास अधिकारी, उपखंड स्तरीय अधिकारी तैयार कर कैंप में उनका पठन-पाठन किया जाएख् जिससे लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके कि किन-किन परिवारों को इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है तथा अन्य वंचित परिवार भी इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी योजनाओं में अधिक से अधिक व्यक्तियों का चिन्हिकरण कर पात्रव्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। यह संबंधित विकास अधिकारी तथा कैंप प्रभारी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् समय-समय पर कैंप की प्रगति से उन्हें अवगत कराते रहेंगे।

बैठक में संभागीय आयुक्त ने समस्त विकास अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, बाल विकास परियोजना अधिकारी को जिन कैंपों में सहभागियों की संख्या बढाये जाने पर स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इसके अलावा कैंपों में किये जा रहे खेलकूद संबंधी खिलाडि़यों एवं स्थानीय कालारों को पुरस्कारों दिये जाने के तहत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक पुरस्कार वितरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कैंपों के दौरान पार्टिसिपेन्ट्स संकल्प ले रहे हैं उनकी संख्या बढ़ाई जाए इसके लिए संकल्प पत्र छपवा कर उनको दिये जाएं।

इसी के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में ओडीएफ की संख्या में बढ़ोतरी के प्रयास करके सभी विकास अधिकारी प्रतयेक ब्लॉक में 2-2 पंचायतों को ओडीएफ की श्रेणी में लाएं और उस पंचायत के सरपंच को अभिनंदन पत्र दिया जाए। वहीं ’’ धरी कहे पुकार के ’’ के परफॉरमेंस हर एक कैम्प में राजीविका की महिलाओं द्वारा सुनिश्चित की जाए जो गुणवत्तापूर्ण हो। 

इसी प्रकार जिला अग्रणी बैंक ऑफ बड़ोदा (एलडीएम) को बैंकों द्वारा किये जा रहे सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा के लाभार्थियों की संख्या बढाने के निर्देश दिये वहीं एमडी कॉपरेटिव बैंक, एलडीएम एवं समस्त तहसीलदारों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों की संख्या प्रत्येक कैंप में औसतन आ रही है, उसको बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक किया जाने और इसके लिए सभी पटवारीगण अपनी जमाबंदी परीक्षण करें तथा वंचित खातेदारों को केसीसी स्वीकृत करवाने एवं संबंधित सर्विस एरिया के बैंकों को काश्तकारों को केसीसी लोन स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।

संभागीय आयुक्त ने कहा कि कैंपों में लोगों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा रही उसके लिए लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी किया जाना आवश्यक है। इस हेतु उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में स्थित राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालय के कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों को कैंप में उचित समय बुलवाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण शत-प्रतिशत किया जाए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भी इस कार्य को सुनिश्चित करें। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान कार्ड के ई-केवायसी की संख्या में बढ़ोतरी करने शत-प्रतिशत लोगों को आयुष्मान कार्ड की ई-केवायसी करवाने, 37 पंचायतों को शत-प्रतिशत लाभान्वित दिखाया गया है उकना सत्यापन सीएमएचओ सुनिश्चित करें।

इसी तरह जिला रसद अधिकारी/नोडल अधिकारी (एचपी) को प्रधानमंत्री उज्लवला गैस योजनान्तर्गत लाभार्थियों की संख्या प्रति कैंप 20 रही इसे बढ़ाकर प्रति कैंप 100 तक ले जाने की आवश्यक के तहत गैस एजेंसी से सम्पर्क कर प्रत्येक कैंप लाभार्थियों की संख्या बढ़ाएं तथा कोई भी पात्र परिवार इसके रजिस्ट्रेशन से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व में इसके निर्देश जिला कलक्टर द्वारा दिये गये थे एवं बैठक भी ली गई थी।

इसके अलावा समन्वयक/ब्लॉक समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र/मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व सीओ स्काउट से कहा कि भारत वालंटियर रजिस्ट्रेशन की संख्या प्रत्येक कैंप में 25 आ रही है, जिसको नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक 100 युवा प्रत्येक कैंप तक बढाएं तथा ग्रामीण युवाओं को इस कार्यक्रम हेतु प्रोत्साहित करें वहीं स्काउट/गाइड को भी इससे जोड़ें।

बैठक में अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (प्रोजेक्ट) को जलजीवन मिशन अन्तर्गत हर घर जल अभियान में में अब तक 3 ग्राम पंचायतों को शत-प्रतिशत लाभान्वित दिखाया गया है किंतु अभिनंदन पत्र एक ग्राम पंचायत में ही दिया गया है। अधिशासी अभियंता, जल जीवन मिशन शेष 2 ग्राम पंचायतों को भी अभिनंदन पत्र जारी कराएं तथा प्रगति को अंकित कराएं और जल जीवन मिशन में प्रगति लाएं।

इसी के साथ समस्त उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारों से कहा कि जिले में शत-प्रतिशत गांवों का खातेदारी रिकार्ड जमाबंदी का डिजिटलाइजेशन हो चुका है किंतु कैंप की प्रगति में अब तक 190 पंचायतों में से केकवल 130 को ही शत-प्रतिशत डिजिटलाइज दिखाया गया है, जिसे उपखंड अधिकारी व तहसीलदार सही रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें तथा संशोधित कराएं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि सिकल सेल एनिमिया के टेस्टिंग किट 15 जनवरी तक प्राप्त होने की संभावना है। किट प्राप्त होने के बाद अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग व टेस्टिंग सुनिश्चित की जाए।

News-गेहूं वितरण के निर्देश

बांसवाड़ा, 3 जनवरी। जिला कलक्टर (रसद) के उपआंवटन आदेश द्वारा माह सितम्बर-2023 के लिए अतिरिक्त रूप से आवंठित 944.105 मैट्रिक टन गेहूं के उपआवंटन जारी किया गया था। उक्त गेहूं उचित मूल्य दुकानों पर पहुंचा दिया गया है।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त एवं उपशासन सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि उक्त गेहूं का वितरण माह सितम्बर-2023 में गेहूं से वंचित लाभार्थियों को माह जनवरी-2024 में करवाया जाना सुनिश्चित करें।
जिला रसद अधिकारी ने जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिये हैं कि वे माह जनवरी-2024 के गेहूं के साथ माह सितम्बर-2023 में गेहूं से वंचित लाभार्थियों को भी गेहूं वितरण करना सनिश्चित करें। इसके लिए विभाग द्वारा पोस मशीन में विकल्प उपलब्ध करवाया गया है। गेहूं वितरण की ग्राहक पर्ची आवश्यक रूप से जारी की जाकर लाभार्थी को उपलब्ध करवाई जाए। शेष शर्तें यथावत रहेंगी।

News-माई भारत-विकसित भारत पर भाषण पतियोगिता विजेता को मिलेगा एक लाख का इनाम

बांसवाड़ा, 3 जनवरी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित नेहरू युवा केंद्र के द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भाषण प्रतियोगिता का विषय ’’माई भारत- विकसित भारत /2047’’  रखा  गया है।  प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं की उम्र 12 जनवरी 2024 तक 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भाषण प्रतियोगिता का समय अधिकतम 3-4 मिनट रखा गया है। 

नेहरू युवा केन्द्र संगठन के युवा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता सम्बन्धी अन्य जानकारी माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण के पश्चात देखी जा सकती है। विजेताओं का चयन निर्णायक  समिति द्वारा किया जाएगा , निर्णायको का निर्णय अंतिम होगा। प्रथम विजेता युवा को जिले के प्रतिनिधि के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को एक लाख, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार एवं चतुर्थ स्थान को भी 25 हजार की राशि प्रदान की जाएगी।  प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा 7 जनवरी-2024 तक पंजीकरण  फॉर्म भरकर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से कार्यालय में जमा करवाएं । 

उन्होंने बताताया कि भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु माय भारत पोर्टल पर युवा का पंजीयन होना आवश्यक है । भाषण प्रतियोगिता की तरह ही युवाओं सम्बन्धी सभी कार्यक्रमों यथा खेल टूर्नामेंट , युवा उत्सव , सिलाई प्रशिक्षण, रोजगार एवं इंटर्नशिप सम्बन्धी कार्यक्रम आदि की जानकारी आने वाले समय में पोर्टल पर ही उपलब्ध होगी। इसलिए सभी युवा विभिन्न अवसरों का लाभ लेने के लिए माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण करें। पंजीकरण हेतु क्यू आर कोड स्कैन करें अथवा माय भारत वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्टर एज युवा पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर/ईमेल प्रविष्ट करें एवं प्राप्त ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें । नाम, जन्मतिथि, जिला, ब्लाक, पिनकोड आदि जानकारी प्रविष्ट कर वेरीफाई करें। मोर डिटेल्स में ईमेल एवं  यूथ टाईप में एन. वाई. के. एस. चयन करके सबमिट करें । इसके साथ आपकी पंजीयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी । अधिक जानकारी एवं पंजीकरण में सहायता हेतु नरेश मो.न. 8696644485 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।

News-कुशलगढ़ क्षेत्र के चरकनी एवं सारण में शिविर आयोजित

बांसवाड़ा, 3 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिलेभर में आयोजित हो रहे शिविरों की कड़ी में बुधवार को जिले की कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की चरकनी एवं सारण ग्राम पंचायत शिविर आयोजित हुए।

शिविर में प्रधान कानहिंग रावत, पंचायत समिति सदस्य हीरा देवी सहित पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही उपखंड अधिकारी रामलाल मीणा, विकास अधिकारी रामनारायण कुमावत, अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेन्द्र तेली, तहसीलदार वीरेन्द्र सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार अजबलाल जैन एवं सभी विभागीय कर्मचारी और अधिकारी शरीक हुए।

चरकनी शिविर में भाग लेने वालों की संख्या 1070 तथा सारण में 1260 रही। वहीं लाभार्थियों की संख्या 528 रही जिसमें उज्जवला योजना के 131, आयुष्मान योजना के 395, केसीसी-2 सहित आवेदकों की संख्या 501 रही वहीं आवेदको की संख्या 501 रही जिसमें आयुष्मान भारत के 414, प्रधानमंत्री आवास योजना के 14, किसान सम्मान निधि योजना के 26, केसीसी के 2, जनधन योजना जीवन ज्योति योजना के 9, सुरक्षा बीमा योजना-17, अटल योजना के 1 व नैनो फर्टिलाईजर  के 10 आवेदन रहे।

News-इस मौके पर 88 लाभार्थियों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। वहीं विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई।

जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने विदित करवाया कि 4 जनवरी-2024 को ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई आयोजित की जानी है। इसके लिए उपख्ंाड अधिकारी एवं विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई आयोजित की जाए, जिसमें ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से जनसुनवाई के दौरान उपस्थित रहें। इसके अलावा जनसुनवाई के दौरान केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाए, विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल योजनाओं की जानकारी दी जाए और उपस्थित पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि परिवार शून्य होने चाहिए, सम्पर्क और जनसुनवाई के लंबित परिवाद निस्तारित करें, यथासंभव परिवाद का निस्तारण उसी समय करें। ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारी न्यूनतम एक ग्र्राम पंचायत का भ्रमण करें, जनसुनवाई समय पर प्रारंभ करें, रिपोर्ट और परिवाद सम्पर्क पोर्टल पर शाम 5 बजे तक अपलोड करें तथा जनसुनवाई के दौरान उक्त निर्देशों की पालना करें।
 

News-18 शिविरों में 21949 ग्रामीणों ने लिया भाग

जिले में भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं (ग्रामीण) के तहत आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को जिले की 18 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् डॉ. वृद्धिचंद गर्ग ने बताया कि पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की भीमसौर, बोरी, खेड़ा, चौपासांग, बांसवाड़ा की उपला घंटाल, बोरिया, पलासवानी, पंचायत समिति आनंदपुरी की चांदरवाड़ा, पाटिया, कुशलगढ़ की घाटा, महुड़ा, सब्बलपुरा, वरसाला तथा पंचायत समिति घाटोल की कानजी का गड़ा, गोलियावाड़ा, पड़ाल बड़ी, उदाजी का गड़ा में शिविर आयोजित किये गये। 

उन्होंने बताया कि गढ़ी पंचायत पंचायत समिति की भीमसौर ग्राम पंचायत के शिविर में 1131, बोरी में 1580, खेड़ा में 1200 व चौपासांग में 1290, बांसवाड़ा की उपला घंटाला में 1469, बोरिया में 1307, पलासवानी में 1186, पंचायत समिति आनंदपुरी की चांदरवाड़ा में 945 व पाटिया में 1050, कुशलगढ़ पं.स. की घाटा में 1120, महुड़ा में 1060, सब्बलपुरा में 1270 व वरसाला में 1230, तथा घाटोल पं.स. की कानजी का गड़ा में 1451, गोलियावाड़ा में 1950, पडाल बड़ी में 1670 व उदाजी का गड़ा ग्राम पंचायत में 950 ग्रामीणों सहित समस्त 18 ग्राम पंचायतों में सम्पन्न शिविरों में कुल 21949 ग्रामीणों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ क्षेत्र के शिविरों में पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई, प्रधान कानहिंग रावत, बांसवाड़ा शिविर में पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत, प्रधान बलवीर सिंह रावत, गढ़ी क्षेत्र के शिविर में गोविन्द सिंह राव, भूपेन्द्र सिंह चारण, पंचायत समिति क्षेत्र आनंदपुरी के शिविरों में जिला परिषद् सदस्य श्रीमती कृष्णा कटारा, विनोद डामोर तथा घाटोल क्षेत्र के शिविर में पूर्व सांसद मानशंकर निनामा, विधायक नानालाल, प्रधान हरकू देवी ने भाग लिया। 

मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.सी. गर्ग ने बताया कि शिविरों में पहुंची वैनों का समस्त ग्राम पंचायतों में भव्य स्वागत किया गया, साथ ही वैन द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन एवं विडिया फिल्म प्रदर्शन किया गया। शिविरों में’’ धरती कहे पुकार के ’’ गतिविधि अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित समस्त अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। उन्होंने बताया कि आदिनांक तक जिले में कुल 191 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें 195140 ग्रामीणों की उपस्थिति रही। शिविरों के दौरान किसानों को सतत कृषि योजनान्तर्गत नैनो फर्टिलाईजर्स तकनीक की जानकारी के साथ 87556 लाभार्थियों की हैल्थ स्क्रिनिंग, 3941 लाभार्थियों को सुरक्षा बीमा योजना, 1555 लाभार्थियों को जीवन ज्योति योजना, 6740 को पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, 2142 लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड, उत्कृष्ट खिलाडि़यों एवं कलाकारों को पुरस्कार वितरण कर लाभान्वित किया गया।

जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. वी.सी. गर्ग द्वारा पंचायत समिति बांसवाडा की पलासवानी एवं में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का निरीक्षण किया गया, जिसमें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आज यहां लगंगे शिविर

बुधवार को पंचायत समिति गढ़ी क्षेत्र की भगोरा, बेड़वा ग्राम पंचायत, बांसवाड़ा की कडेलिया व कुण्डला खुर्द, आनंदपुरी की कानेला व बोरवानिया, कुशलगढ़ की चाकनी व सारण तथा घाटोल क्षेत्र की छोटी पडाल व कंठाव, ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal