News-चिकित्सा विभाग की 1712 टीमें कुष्ठ रोगियों की जांच में जुटी
खोजी अभियान: छह माह से एक साल तक दी जाएगी निशुल्क दवा
बांसवाड़ा जिले सहित आठ जिलों में इन दिनों कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चल रहा है। जिले में 1712 टीमें घर-घर सर्वे कर कुष्ठ रोगी की पहचान कर रही हैं। संदिग्ध मिलने पर हाथों-हाथ रेफर पर्ची बनाकर सेक्टर में जांच के लिए भेजा जा रहा है। जहां पॉजिटिव कंफर्म होने पर छह माह से लेकर एक साल तक के लिए निशुल्क उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरूआत 28 अगस्त से शुरू हो चुकी है। 14 दिवस तक जिले में एएनएम और आशा मिलकर घर-घर सर्वे करेंगी। हर पांच टीम पर एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया गया है। जो प्रतिदिन जिला मुख्यालय पर इसकी रिपोर्टिंग करेंगे।
सर्वे के बाद घर के बाहर लगाएंगे निशान
नोडल और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि टीम सर्वे के बाद हर घर के बाहर एल का निशान डेट के साथ लगाएगी। ताकी सर्वे होना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि यदि कोई सदिंग्ध मिलता है तो उसकी मौके पर ही लाइन लिस्टिंग होगी और संबंधित सेक्टर डॉक्टर के पास जाने के लिए रेफर पर्ची भी बनेगी।
87 हैं अब तक पॉजिटिव
नोडल अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बताया कि अब तक जिले में 87 कुष्ठ रोगी चिन्हित है। जिनका इलाज किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से इन्हें निशुल्क दवा नजदीकी अस्पतालों के माध्यम से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक हुई सर्वे में 41 लोगों को संदिग्ध माना गया है। जिनकी जांच करवाई जाएगी। यदि यह कुष्ठ रोगी पाए जाते हैं तो इनका निशुल्क इलाज कराकर उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्त किया जाएगा। अभियान 10 सिंतबर तक चलाया जा रहा है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर आईडीएसपी की टीम में वीरेंद्र सिंह चौहान, अर्चना भटट मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग का कार्य कर रहे हैं।
News-राष्ट्रीय लोक अदालत 28 सितम्बर 2024 को
बांसवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 28 सितम्बर 2024 को किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्राधिकरण सचिव कोशल सिंह द्वारा सभी सम्बन्धित को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये है ताकि अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके।
प्राधिकरण सचिव कौशल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से में बैंको एवं वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों एवं न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकृति के प्रकरणों का निस्तारण आपसी सहमति के साथ किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किये गये प्रकरणों में नोटिसों की तामिल शीघ्र करवाये जाने हेतु पुलिस विभाग को भी आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये है।
बैंक ऋण सम्बन्धी प्रकरणों में मिलेगी आमजन को रियायत
प्राधिकरण सचिव कौशल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से बैंक संबंधित प्रकरणों के निस्तारण पर आमजन को रियायत मिलेगी। आमजन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मूल ऋण पर लगने वाले ब्याज में तो रियायत पा ही सकते है, साथ ही मूल ऋण में भी रियायत प्राप्त कर अपने प्रकरण का निस्तारण करवा सकते है। इससे न केवल प्रकरण का निस्तारण होगा बल्कि ऋणी अपना रिकॉर्ड भी सही कर सकते है।
News-सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारी
बांसवाड़ा के हरिदेव जोशी राजकीय कन्या महाविद्यालय बांसवाडा में महिला प्रकोष्ठ व पूर्व छात्रा परिषद के अंतर्गत महाविद्यालय में अध्ययनरत व पूर्व छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा मुख्यताः सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारी के लिए निःशुल्क सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें इच्छुक छात्राएं दिनांक 02.09.2024 को प्रातः 11ः00 बजे कक्ष संख्या 21 में पंजीकरण एवं विस्तृत जानकारी हेतु उपस्थित होकर लाभ उठा सकती हैं।
News-सितम्बर माह में बैठकों, रात्रि चौपाल, जनसुनवाई एवं निरीक्षण के कार्यक्रम तय
बांसवाड़ा, 31 अगस्त । जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा माह सितम्बर-2024 द्वारा क्षेत्र में किये जाने वाले दौरे, रात्रि चौपाल,-जनसुनवाई वं कार्यालयों के निरीक्षण तथा जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाने वाली बैठकों के कार्यक्रम निर्धारित कर लिये गये हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 2 सितम्बर को प्रातः 11.00 बज साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, विकसित भारत संकल्प यात्रा, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक लेंगे। 3 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की मासिक समीक्षा बैठक, 4 सितम्बर को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजना क्रियान्वयन एवं समन्वयक समिति की मासिक बैठक, 5 सितम्बर को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे पैरोल परामर्शदात्री समिति की मासिक बैठक, अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 6 सितम्बर को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रातः 11 बजे नवजीवन योजना अनुसूचित जाति जनजाति निवारण समिति एवं विभागीय समीक्षा बैठक और जिला कारागृह बांसवाड़ा एवं राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र बांसवाड़ा के दौरे पर रहकर ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की जनसुनवाई करेंगे।
इसी प्रकार 9 सितम्बर को वे प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 10 को प्राः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे विद्युत विभाग, प्रसारण, उत्पादन की जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 11 सितम्बर को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय निगरानी एवं पर्यवेक्षण समिति टास्क फोर्स की बैठक (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ), 12 को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे मनरेगा, बीपीएल आवास एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समस्त योजना की विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक एवं राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी, गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक, 19 को प्रातः 10 बजे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान एवं जनसुनवाई तथा जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतक्रत एवं निगरानी समिति व राजस्थान पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओ की मासिक समीक्षा बैठक लेंगे।
इसी तरह 20 सितम्बर को प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की मासिक बैठक व राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजनान्तर्गत गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक लेने के बाद पंचायत समिति क्षेत्र बागीदौरा के दौरे पर रहकर पंचायत समिति कार्यालय बागीदौरा व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे और बाद में ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की जनसुनवाई करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक, 24 को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे माही/सिंचाई विभाग के समस्त जिला, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 25 सितम्बर को प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक, 26 को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की मासिक समीक्षा बैठक लेंगे।
27 सितम्बर को जिला कलक्टर पंचायत समिति क्षेत्र गढ़ी के दौरे पर रहेंगे जहां लोक सुनवाई कार्यालयों व अन्य राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल में आमजन की सुनवाई करेंगे। इससे पहले वे जिला मुख्यालय पर प्रातः 10 से 10.30 बजे तक विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक और प्रातः 11 बजे जिला यातायात प्रबंधन समिति सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स समिति की बैठक लेंगे तथा 30 सितम्बर को प्रातः 11 बजे साप्ताहिक समीक्षा बैठक, जनसुनवाई, सम्पर्क पोर्टल, फ्लेगशिप एवं अन्य योजनाओं की बैठक और सायं 3.00 बजे डीएमएफटी मेनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठकों हेतु संबंधित नोडल अधिकारियों को बैठक का सूचना पत्र अपने स्तर से जारी करते हुए समस्त संबंधितों को इसकी सूचना समय पर देने तथा उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं वहीं ग्राम में आयोजित रात्रि चौपाल-जनसुनवाई हेतु संबंधित उपखंड अधिकारी एवं विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों, जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अवगत कराने तथा कार्यक्रम हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। इसके अलावा पंचायत समिति क्षेत्र के दौरे के दौरान उनके द्वारा समस्त विभाग की योजनाओं का मौके पर निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए उन्हांेने समस्त विभागों को उनके अधीनस्थ को सूचित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालयों के निरीक्षण हेतु अग्रिम दल के आदेश प्रभारी अधिकारी अपने स्तर पर जारी करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal