बांसवाड़ा-6 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


बांसवाड़ा-6 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
banswara

News-पल्स पोलियो अभियान पहले ही दिन 90 प्रतिशत तक कवरेज करने के निर्देश

जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर विभिन्न विभागों की समन्वय बैठक बुधवार को हुई और आने वाले रविवार को होने वाले अभियान को लेकर जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिला परिषद सीईओ डॉ वीसी गर्ग ने चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, टीएडी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। इस दौरान डॉ गर्ग ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर पहले ही दिन 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों कवर करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच.एल. ताबियार ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी ब्लॉक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक प्रस्तावित है। जहां पर वाहन पहुंचने में दिक्कतें आ रही है, ऐसी जगह पर मोबाइल टीमें पोलियो की दवा पिलाने जाएगी। आरसीएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने बूथ और टीमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जिले में 2092 टीमें 1046 बूथों पर कवर करेगी। साथ ही सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

प्रार्थना सभा में प्रेरित करने के निर्देश

सीईओ डॉ वीसी गर्ग ने शिक्षा विभाग से उपस्थित अधिकारी जयदीप व्यास को निर्देश दिए कि स्कूलों में प्रार्थना सभाओं के दौरान पल्स पोलियो अभियान की जानकारी बच्चों को दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा में पोलियो की दवा का महत्व बताया जाए। ताकी स्कूल विद्यार्थी अपने आसपास जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों के परिवार को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी अवगत करा सके। साथ ही उन्होंने जिन स्कूलों में बूथ है वहां उस दिन स्कूल खोलने के निर्देश दिए।

दो देशों से पल्स पोलियो का खतरा

बैठक में डब्लयूएचओ प्रतिनिधि डॉ अक्षय व्यास ने बताया कि फिलहाल पोलियो के केस सिर्फ पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है। बाकी पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन हो चुका है। भारत को इन्ही दो देशों से खतरा बना हुआ है। इसलिए जून में भी अभियान चलाया गया था और एक बार पुनः 10 दिसंबर को अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यूनिसेफ से मुदित माथूर भी मौजूद रहे।

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी करेगी सहयोग

अभियान में एक भी बच्चा दवा पीने से नहीं छूटे इसलिए सीईओ डॉ गर्ग ने सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी आमजन में संदेश पहुंचाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पंचायती राज के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि मनरेगा मेट के माध्यम से सभी श्रमिकों को भी पल्स पोलियो अभियान के बारे में जानकारी दी जाए। राजीविका के अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किए है।

आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी होगा प्रचार

महिला एवं बाल विकास विभाग से मौजूद सीडीपीओ मिनाक्षी मईड़ा को निर्देश दिए कि अंागनबाड़ी कार्यकर्ता अभियान के एक दिन पूर्व प्रचार प्रसार करे। जीरो से पांच वर्ष तक बच्चों को दवा पिलाने के लिए वह चिकित्सा विभाग से समन्वय बनाकर शत प्रतिशत सफलता के लिए प्रयास सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र खुले रखने के निर्देश दिए।

नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट करेंगे मदद, स्काउट भी रहेंगे तैनात

डॉ वीसी गर्ग ने शहर के नर्सिंग कॉलेजों के छात्रों को भी अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए है। साथ ही इस दौरान स्काउट गाइड भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने स्काउट सीईओ को भी इस संबंध में निर्देश दिए है। डॉ गर्ग ने विद्यालय सहायक, स्वच्छ कर्मी, कॉलेज, नगर परिषद से भी सहयोग लेने के निर्देश दिए है। बैठक में टीएडी डिसी महेंद्र भगोरा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रद्युम्न जैन, डीपीओ डॉ वनिता त्रिवेदी, नर्सिग कॉलेज से हितेश भटट, डीपीसी आईईसी अमित शाह मौजूद रहे।

News-गृह रक्षा स्थापना दिवस मनाया, 1 से 6 दिसंबर का विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बांसवाड़ा, 6 दिसम्बर। गृह रक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार जिले में गृह रक्षा दिवस मनाया गया तथा 1 से 6 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। 
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बांसवाड़ा के समादेष्टा ने बताया कि इस अवसर पर परेड अभ्यास एवं कार्यालय में वृक्षारोपण एवं आमजन को जागरूक करने रैली निकालने के साथ वालीबॉल प्रतियोगिता एवं यातायात नियमों हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया वहीं रक्तदान का आयोजन भी किया गया।

उन्होंने बताया गृह रक्षा सप्ताह की कड़ी में 6 दिसंबर को प्रातः 8 बजे झण्डारोहण कर महानिदेशक गृह रक्षा राजस्थान जयपुर एवं राज्यपाल एवं प्रमुख शासन सचिव राजस्थान, जयपुर के संदेशों का वाचन किया गया। 

कार्यालय कमाझडेंट राजेन्द्र कुमार जागिड के निर्देशानुसार प्लाटून कमाण्डर रमेणलाल, वरिष्ठ सहायक नारायण रेबारी, कनिष्ठ सहायक नन्दलाल मईड़ा, स्वयंसेवक दिनेश डामोर, अरविन्द यादव उपस्थित रहे वहीं स्वयंसेवक व सेविकाओं को अल्पाहार वितरण कर गृह रक्षा दिवस का समापन किया गया।

News-दिसंबर में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओें की सुनवाई के आयोजन तय

मुख्य सचिव द्वारा जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में माह दिसंबर-2023 में जिले में ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई के आयोजन तय कर लिये गये हैं।

जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई 7 दिसंबर-2023 को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में होगी। इसके लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे, इसमें ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जल संसाधन, पीएचईडी, विद्युत, पीडब्ल्यूडी व चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों की भागीदारी रहेगी वहीं पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग का दायित्व संबंधित उपखण्ड अधिकारी, टीडीआरएस, विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के चयनित अधिकारियों द्वारा चक्रिय क्रम में रहेगा। इसमें संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसी तरह उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 14 दिसंबर को होगी जो पंचायत समिति स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् नोडल अधिकारी रहेंगे। इसमें उपखण्ड अधिकारी व समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगणों तथा प्रमुख विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगणों की चक्रीय क्रम में भागीदारी रहेगी जबकि पर्यवेक्षण व मॉनिटरिंग जिला कलक्टर एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे। इसमें संबंधित ब्लॉक के जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इसी तरह जिला स्तरीय जनसुनवाई 21 दिसंबर-2023 को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी, जिसमें जिला कलक्टर एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तरीय अधिकारगण जुड़ेंगे। इसका पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग संभागीय आयुक्त करेंगे। इसमें सांसद, विधायकगण, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिला कलक्टर पी.सी. शर्मा ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में ग्राम पंचायत के समस्त अधिकारी, कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जन स्वास्थ्य अभि. विभाग, विद्युत, सा.नि.विभाग, चिकित्सा के विभाग के पंचायत स्तरीय कार्मिक द्वारा भाग लिया जाकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की प्रति समस्त संबंधित अधिकारीगणों को भिजवाते हुए इसमें निहित निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

News-सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के रिवीजन पेंशन प्रकरण आईएफएमएस 3.0 अन्तर्गत ऑनलाइन होंगे 

गत 30 जून-2023 या उसके पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के कार्मिक जिनके पेंशन केस आईएफएमएस 3.0 अन्तर्गत निस्तारित किये गये, के रिवीजन पेंशन केस (वित्तीय/गैर वित्तीय लाभ प्राप्त करने हेतु) 4 दिसंबर-2023 से आईएफएमएस अन्तर्गत ऑनलाइन भिजवाये जाएंगे।

निदेशालय पेंशन एवं पेशनर्स कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. देवराज ने इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन परियोजना निदेशक (आईएफएमएस) कोष एवं लेखा विभाग, जयपुर सहित समस्म विभागाध्यक्षों को 4 दिसंबर से सभी प्रकार के रिवीजन (वित्तीय/गैर वित्तीय) रिवीजन/करेक्शन रिक्वेस्ट द्वारा ही एप्लाई किये जाने, जिसमें वित्तीय लाभ हेतु रिवीजन एप्लाई करते समय एकाउंट पर्सनल सर्टिफिकेट व वेतन रिवीजनल के लिए विभागीय आदेश अपलोड कराने के प्रावधान करवाने हेतु निर्देशित किया है। इसी के साथ पीपीओ में संशोधन के फलस्वरूप् देय बकाया वित्तीय लाभ हेतु बकाया आहरित स्टेटमेंट भी बनवाने के निर्देश दिये ताकि बकाया पेंशन का भुगतान भी यथासमय हो सके।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal