Banswara-9 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Banswara-9 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
banswara

News-अल्पसंख्यक वर्ग के व्यावसायिक एवं शिक्षा ऋण हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बौद्ध) से सत्र 2024-25 मे व्यवसायिक और शिक्षा ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु मिलन सॉफ्टवेयर के लिंक एचटीटीपीएसः//मिलनएनएमडीएफसी डॉट ओरजी का उपयोग किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद जलालुद्दीन ने बताया कि कि अल्पसंख्यक विभाग में कुछ वर्षो से ऋण आवेदन एवं स्वीकृति की ऑफलाइन प्रक्रिया प्रचलित थी जिसे अब राज्य सरकार की सेवाओं की शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण प्रदायगी की नीति के अनुरूप ऑनलाइन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि व्यवसायिक ऋण मे कौशल प्रशिक्षण, आई.टी.आई, शिल्पकार, हथकरधा वाले अनुभवी आवेदको को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षा ऋण हेतु मान्यता प्राप्त संस्था मे तकनीकी व व्यवसायिक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। ऋण आवेदन हेतु अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र समस्त स्त्रोत से परिवार की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मूल निवास, कार्यस्थल संबंधी प्रमाण-पत्र, लाइसेन्स फोटो, जन आधार कार्ड, बैंक विवरण, आवेदन का जीवन बीमा (ऋण राषि के अनुसार), गारंटर संबंधित दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड , इकरारनामा प्रति) प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवश्यक है साथ ही शिक्षा ऋण हेतु समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंकतालिका, वर्तमान अध्ययनरत प्रमाण-पत्र, संबंधित विश्वविद्यालय का पंजीयन/मान्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, जमा कराई गई फीस की सभी रसीदे आदि ऑनलाईन आवेदन के दौरान अपलोड हेतु अपने साथ रखें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कलेक्ट्रेट परिसर बांसवाड़ा से सम्पर्क किया जा सकता है।

News-व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना
लाभार्थी के नॉमिनी श्रीमती गीता पंचाल को 10 लाख का चैक वितरित

दी बांसवाड़ा सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. शाखा परतापुर के अन्तर्गत वजवाना लैम्पस द्वारा राज सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजनान्तर्गत लाभार्थी के नॉमिनी श्रीमती गीता पंचाल को राशि रू. 10.00 लाख का चैक वितरित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक कल्पेश कुमार जैन, ग्राम पंचायत सरपंच परतुलाल चरपोटा, लैम्पस अध्यक्ष धुलजी पाटीदार, जगजी पाटीदार, खेमजी पाटीदार एवं पदमजी पाटीदार, उपस्थित रहे। वरिष्ठ प्रबंधक ने सरकार द्वारा विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी एवं व्यवस्थापक महीपाल सिंह झाला ने समस्त ग्राम वासीयों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम ऋण पर्यवेक्षक मदनलाल जी डामोर उपस्थित रहे। 

News-चिकित्सा के साथ शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग मिलकर करेंगे कृमि मुक्ति के शत प्रतिशत प्रयास
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाने के लिए जिलास्तरीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने बताया कि दिनांक 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। साथ ही 17 अगस्त को मॉपअप दिवस मनाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के साथ-साथ शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शत प्रतिशत बच्चों को कवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों विभाग मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने कहा कि कार्यक्रम के तहत बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जाएगी। वहीं मुख्य दिन यदि निर्धारित आयु में कोई बच्चा छूट जाता है तो 17 अगस्त को मॉकअप दिवस भी मनाया जाएगा। विभाग की ओर से पूरे प्रयास किए जाएंगे कि एक भी बच्चा एल्बेंडाजॉल की खुराक से छूटे ना। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से पांच वर्ष तक बच्चों और विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक दी जानी है। साथ ही निजी और सरकारी विद्यालयों के साथ तकनीकी संस्थानों, मदरसों में भी एल्बेंडाजॉल की खुराक देकर कवर किया जाएगा। इसके लिए स्कूल, चिकित्सा और आंगनबाड़ी केंद्र के अनुसार अलग-अलग रिपोर्टिंग फार्मेट भी जयपुर से प्राप्त होंगे। 

एमएमआर कॉर्डिनेटर नयन व्यास ने पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की जानकारी दी।  उन्होंने कहा कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को 400 एमजी की गोली को आधी कर चम्मच में पानी के साथ मिलाकर दी जाएगी। वहीं 2 से 3 वर्ष तक के बच्चे को एक पूरी गोली पानी के साथ चुरकर दी जाएगी। 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर पानी के साथ खुराक से कृमि नियंत्रण किया जाएगा।   

यह रहे मौजूद

चिकित्सा विभाग से प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ खुशपाल सिंह, डीपीसी डॉ प्रवीण गुप्ता, बीसीएमओ डॉ भगत सिंह तंबोलिया, डॉ मुकेश मईड़ा, डॉ दीपिका रोत, डॉ. निलेश सोनी, डीपीओ ललित सिंह झाला, डॉ वनिता त्रिवेदी, आईईसी सीओ अमित शाह, एसएसओ मुकेश पाटीदार, एलएचवी कविता सीके, शिक्षा विभाग से एडीईओ दलसिंह और महिला एवं बाल विकास विभाग से निलिमा वर्मा मौजूद रही।

News-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 11 अगस्त को बांसवाड़ा आएंगी

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 11 अगस्त को अपने दो दिवसीय प्रवास पर बांसवाड़ा आएंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार 11 अगस्त को दोपहर 1.00 बजे दिल्ली से एयर इंडिया के विमान ने रवाना होकर 1.15 बजे उदयपुर आएंगी और वहां से सड़क मार्ग द्वारा बांसवाड़ा आकर रात्रि विश्राम करेंगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे 12 अगस्त को वे संभागीय आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस अधीक्षक, नगर परिषद्-बांसवाड़ा के आयुक्त, नगरपालिका के सभी आयुक्त, सीईओ, ईओ तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारी नेता के साथ बैठक लेंगी, जिसमें सभी कटसोर्स्ट/ठेकेदार एजेंसी के मालिक, निदेशक, सफाई कर्मचारियों के ईएसआई/ईएफपी विवरण के साथ बैठक में अनिर्वाय रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके लिए बैठक में सभी व्यक्तिगत सफाई कर्मचारियों की अनिवार्य रूप से उपस्थित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में शौचालय, जैव-शौचालय, एमआरएफ केन्द्रों, मृदा अपशिष्ट प्रबंधन एवं सीवर रख-रखाव एजेंसियों का रख-रखाव करने वाली एजेंसी के सभी मालिकों एवं कर्मियों को विवरण सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसके अलावा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष इसी दिन बांसवाड़ा में सफाई कर्मचारियो के स्थानीय समारोह में भी भाग लेंगी तथा दोपहर लंच के बाद 2.00 बजे सड़क मार्ग से डूंगरपुर के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां भी उनका बैठक लेने का कार्यक्रम है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उपाध्यक्ष की बांसवाड़ा यात्रा में प्रोटोकॉल, एस्कोर्ट एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु नगर परिषद बांसवाड़ा के अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश त्यागी को लाईजनिंग अधिकारी नियुक्त करते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

News-जिला कलक्टर ने 10 से 14 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों हेतु नियुक्त किए प्रभारी

राज्य के मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत ने भारत सरकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा-2024 कार्यक्रमों के सिलसिले में वी.सी. के माध्यम से हर घर तिरंगा कार्यक्रमों का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने 10 से 14 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये हैं।

जारी आदेश के अनुसार 10 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे तिरंगा साइकिल रैली हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-बांसवाड़ा एवं वागड़ पर्यावरण संस्थान के डॉ. दीपक द्विवेदी को प्रभारी नियुक्त किया है वहीं 11 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे मैराथन दौड़ का आयोजन भी होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी को दी गई है।

इसी प्रकार 12 से 14 अगस्त को जिला उपखंड एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित तिरंगा सेल्फी के लिए उप रजिस्ट्रार गोविन्द गुरू जनजातिय विश्वविद्यालय, समस्त उपखंड अधिकारियों, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं समस्त विकास अधिकारियों को दायित्व सौपे गये हैं, इसके तहत तिरंगा सेल्फी वॉल जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्धारित स्ािान पर एवं उपखंड मुख्यालय ओर पंचायत समिति मुख्यालय पर लगाने के निर्देश दिए गये हैं। इसी प्रकार 12 से 14 अगस्त तक जिला, उपख्चांड एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा केनवास कार्यक्रम हेतु उप रजिस्ट्रार गोविन्द गुरू जनजातिय विश्वविद्यालय, समस्त उपखंड अधिकारियों, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं समस्त विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, इसके तहत तिरंगा केनवास वॉल जिला स्तर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्धारित 4 स्थानों पर एवं उपखंड मुख्यालय और पंचायत समिति मुख्यालय पर लगाये जाने एवं अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर उस पर कराने के निर्देश दिए गये हैं।

इसी प्रकार 12 से 14 अगस्त को ही जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले तिरंगा शपथ कार्यक्रम के लिए उप रजिस्ट्रार गोविन्द गुरू जनजातिय विश्वविद्यालय, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त पी.ई.ई.ओ को प्रभारी नियुक्त किया गया है, इसके तहत तिरंगा शपथ कार्यक्रम प्रतिदिन प्रार्थना सभा में करवाये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

जारी कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त को सायं 5.00 बजे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा-बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए उपखंड अधिकारी-बांसवाड़ा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विकास अधिकारी-बांसवाड़ा एवं आयुक्त नगर परिषद को दायित्व सौपा गया है, इसके तहत बाइक रैली में चालक कोे हेलमेट अनिवार्य से लगाने के साथ ही प्रत्येक बाइक पर तिरंगा लगाकर रैली का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। 13 अगस्त को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर प्रातः 9 बजे तिरंगा पैदल यात्रा का आयोजन निश्चित किया गया है, जिसके लिए विकास अधिकारी-बांसवाड़ा, आयुक्त नगर परिषद और जिला खेल अधिकारी को नियुक्त किया गया है, इसके तहत आयुक्त नगर परिषद को जिला खेल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर खेल मैदान में लगने वाले मेले की थीम तिरंगे पर रखने के निर्देश दिए हैं। 14 अगस्त को प्रातः 7.00 बजे से 9.00 बजे तक हरिदेव जोशी रंगमंच में तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फ्रिडम फाइटर सम्मान समारोह एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा)-बांसवाड़ा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी-बांसवाड़ा, सहायक निदेशक पर्यटक सूचना केन्द्र-बांसवाड़ा तथा प्रधानाचार्या राबाउमा विद्यालय चन्द्रपोल गेट को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ. यादव द्वारा जारी आदेश में आयुक्त नगर परिषद को जिला स्तरीय कार्यक्रमों के लिए तिरंगा (हाथ में पकड़ने, बाइक पर लगाने एवं बाइक व हेलमेट पर चिपकाने के लिए स्टीकर) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गये हैं वहीं यातायात प्रभारी को साइकिल रैल, मैराथन, बाइक रैली और पैदल रैली के मार्ग की यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को समस्त कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने निर्देशित किया गया है। तिरंगा यात्रा कार्यक्रमों की अधिक  जानकारी के लिए सी.ई.ओ स्काउट दीपेश शर्मा (8003097184) से सम्पर्क करने हेतु कहा गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal