Bhilwara-11 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-11 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढें Udaipur Times पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षा एवं व्यवसायिक ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर

भीलवाडा, 11 नवंबर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, जैन, सिक्ख, ईसाई, पारसी, बोद्ध) को शिक्षा एंव व्यवसाय ऋण उपलब्ध कराए जा रहे है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को व्यवसाय ऋण हेतु कौशल प्रशिक्षण, आई.टी.आई., शिल्पकार, हथकरघा वाले अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

ऋण आवेदन के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण-पत्र, समस्त स्त्रोत से परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मूल निवास प्रमाण-पत्र, कार्यस्थल संबंधी प्रमाण-पत्र, लाईसेंस, फोटो, जन आधार कार्ड, बैंक विवरण, आवेदक का जीवन बीमा (ऋण राशि के अनुसार), गारंटर संबंधित और प्रोजेक्ट रिपोर्ट आवश्यक है, साथ ही शिक्षा ऋण के लिए समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं अंकतालिका, वर्तमान अध्ययनरत प्रमाण पत्र, संबंधित विश्वविद्यालय का पंजीयन/मान्यता संबंधी प्रमाण-पत्र, जमा कराई गई फीस की सभी रसीदें आदि ऑनलाईन आवेदन के दौरान अपलोड होना अतिआवश्यक है।

इस प्रकार व्यवसाय ऋण के लिए आवेदक की आयु 18-54 वर्ष एवं शिक्षा ऋण के लिए आवेदक की आयु 16-32 वर्ष होनी चाहिए। समस्त दस्तावेजों की पूर्ति कर अंतिम तिथी 30 नवंबर से पूर्व तक ऋण आवेदन वेबसाइट/लिंक ”https://milannmdfc.org” पर ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता हे। ऋण आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए कार्यालय दुरभाष नंबर 01482-232086 पर सम्पर्क कर सकते है।

News-राजस्व अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 23 नवम्बर को

भीलवाडा, 11 नवंबर। राजस्व अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक 23 नवम्बर, शनिवार को प्रातः 10.30 बजे दो सत्रों में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि बैठक प्रथम सत्र में प्रातः 10ः30 बजे 1ः30 बजे तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 2ः30 बजे से बैठक आयेजित होगी।

News-जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 12 नवंबर को

भीलवाडा, 11 नवंबर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह नवम्बर की बैठक 12 नवंबर को दोपहर 12.00 बजे (साप्ताहिक बैठक के साथ) जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति नमित मेहता की अध्यक्षता में आयोजित होगी। यह जानकारी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने दी।

News-धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में 141 ग्राम के कुल 35287 परिवारों को मिलेगा लाभ

भीलवाड़ा 11 नवंबर 2024। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को 17 विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान‘ को लेकर आयोजित मंथन शिविर में दिशा निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए असीम संभावनाएं हैं। अभियान अंतर्गत इन संभावनाओं पर काम करें तथा सम्पूर्ण प्रादेशिक विकास को गति दें। जनजातीय वर्ग को शिक्षित, स्वस्थ व सुदृढ़ बनाने के लिए अधिकतम प्रयास करें। इस दौरान एडीएम प्रशासन ओ पी मेहरा, सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, आईएएस भरत मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

जिला कलक्टर ने सभी संबंधित 17 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को लेकर समुचित गतिविधियां सुनिश्चित की जाएं तथा अभियान की शत- प्रतिशत क्रियान्विति हो। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को गाइडलाइन को लेकर निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी अपने विभागीय पैरामीटर देखें और आवश्यकताुनसार गतिविधियां संपादित करें। इसी के साथ 15 नवंबर को आयोजित किए जाने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। साथ ही विशेष अभियान अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले शिविरों को लेकर रूपरेखा तैयार करें।

क्या है अभियान

15 नवम्बर को देश आजादी के महान नायक आदिवासी नेता और महान व्यक्ति भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मना रहा है। भारत सरकार वर्ष 2025 को 'जनजातीय गौरव वर्ष एवं 15 नवम्बर 2024 को जनजातीय गौरव दिवस घोषित करते हुए इस दिन को पूरे देश में राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों के साथ वर्ष भर चलने वाले समारोह की शुरुआत करने जा रही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 2 अक्टूबर 2024 को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया था।

अभियान का उद्देश्य

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि अभियान का उद्देश्य चयनित आदिवासी बहुल गांवों में सक्षम बुनियादी ढांचे का विकास करना तथा सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बेहतर बनाना है। सरकार के समग्र दृष्टिकोण को अपनाकर, मिशन का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा तथा कौशल तक पहुंच में सुधार करना है। साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगों को सुरक्षित आवास, समुचित कनेक्टिविटी, जनजाति वर्ग के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी, वन संरक्षण आदि को बढ़ावा देना है।

7 ब्लॉक के 141 ग्राम सम्मिलित

सीईओ जिला परिषद चंद्रभान भाटी ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत भीलवाडा व शाहपुरा जिले के 7 ब्लॉक के 141 ग्राम सम्मिलित किये गए है जिसमे कुल 35287 परिवारों को लाभ दिया जाएगा। इस हेतु जनजाति बाहुल्यता वाले गावों में 17 विभागों के 25 इंटरवेंश्न्स का क्रियान्वयन किया जायेगा।
15 नवम्बर को होगा जिला स्तरीय समारोह

इन योजनाओ के सफल क्रियान्वयन के लिए जागरूकता बढ़ने के लिए 15 नवम्बर 2024 से 26 नवम्बर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 15 नवम्बर को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन एवं धरती आबा मिशन का प्रचार-प्रसार (IEC) किया जाएगा। 

17 विभागों के 25 इंटरवेंश्न्स का होगा क्रियान्वयन

अभियान अंतर्गत जनजातीय क्षेत्रों में पक्के मकान - प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) - ग्रामीण, सड़क कनेक्टिविटी - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), जल आपूर्ति - जल जीवन मिशन (जेजेएम) - घर तक पाइपलाइन (एफएचटीसी) समुदाय जल टैप, घरों में बिजली कनेक्शन - रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस), नई सोलर पावर योजना (ऑफ-ग्रिड सोलर), मोबाइल मेडिकल यूनिट्स - राष्ट्रीय मिशन स्वास्थ्य आयुष्मान कार्ड,  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई), एनएचए एलपीजी कनेक्शन - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना - पोषण अभियान, हॉस्टल निर्माण - समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए), पोषण वाटिका - राष्ट्रीय आयुष मिशन, यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड/भारत नेट (डीओटी-एमओसी), स्किल इंडिया मिशन (मौजूदा योजनाएं, डिजिटल पहल, स्थायी कृषि को बढ़ावा - कृषि विभाग की कई योजनाएं, मत्स्य पालन सहायता - प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई), पशु पालन - राष्ट्रीय पशुधन मिशन क्षमता निर्माण, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) आदिवासी होम स्टे - स्वदेश दर्शन प्रधानमंत्री अधियोजन ग्रामीण योजना, पीएमएएजीवाई आदि योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal