News-बजट घोषणाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होः प्रभारी सचिव
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन समीक्षा बैठक में जिला प्रभारी सचिव ने दिए अधिकारियों को निर्देश
भीलवाड़ा, 13 जुलाई। प्रभारी सचिव एवं निदेशक अल्पसंख्यक मामलात श्रीमती नलिनी कठोतिया की अध्यक्षता में शनिवार को परिवर्तित बजट 2024-25 की घोषणाओं के त्वरित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
इस दौरान प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की भावना के अनुरूप बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए समस्त विभागीय अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो प्रस्ताव विभाग मुख्यालय भेजे जाने हैं वे तैयार कर जल्दी भिजवाएं, ताकि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां समय पर मिल सकें। साथ ही कितने दिनों में कौन-कौन से कार्य होंगे इसकी पूरी जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है कि जल्द से जल्द बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित हो, इसलिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी भी बजट घोषणाओं के क्रियान्वन के लिए गंभीरतापूर्वक और अति शीघ्र कार्रवाई करें। सभी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की नियमित रूप से समीक्षा की जाए और जो समस्याएं सामने आ रही हैं, उनके समाधान के लिए सक्षम स्तर पर अवगत करवाया जाए।
बजट घोषणाओं के संबंध में भूखंड आवंटन संबंधी प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि जिला कलक्टर द्वारा इन सभी कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसलिए अधिकारी जल्द से जल्द अपने-अपने विभागों से संबंधित घोषणाओं के संबंध में कार्यवाही पूर्ण करें। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों से चर्चा करने के पश्चात प्रभारी सचिव ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने भी समस्त अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन जल्द करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी अपने स्तर पर भी संबंधित कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि लगातार मॉनिटरिंग करने से कार्य की प्रगति में तेजी आएगी और राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक हो सकेगा। सीईओ जिला परिषद ने पौधारोपण की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष जिले में लगभग 14 लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे है। इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए क्रमबद्ध पौधारोपण किया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, जिला परिषद सीईओ शिवपाल जाट, नगर विकास न्यास ओएसडी मोहम्मद ताहिर, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम चौधरी, सीडीईओ अरुणा गारू, सीपीओ बीएल आमेटा, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सत्यपाल जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
News-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 14 जुलाई को भीलवाडा दौरे पर रहेगे
भीलवाड़ा, 13 जुलाई। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 14 जुलाई को अजमेर से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे भीलवाडा पहुचेगें।
विधानसभा अध्यक्ष 14 जुलाई शनिवार को साय 6 बजे श्री गौसेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सी.एन.जी एम्बूलेंस गौसेवा रथ के शुभारंभ समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात सायं 7 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal