News-विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गुरुवार को जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में आयोजित होंगे शिविर
भीलवाड़ा, 20 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं अन्य योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।
ग्रामीण इलाकों में 21 दिसंबर को यहां आयोजित होंगे शिविरः-
21 दिसंबर गुरूवार को पंचायत समिति सुवाणा की ग्राम पंचायत मालोला व पांसल में, पंचायत समिति हुरडा की ग्राम पंचायत तस्वारिया व जालखेडा में, पंचायत समिति सहाडा की ग्राम पंचायत सोनियाणा व अरनिया में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार उपखण्ड क्षेत्र मांडलगढ़ की ग्राम पंचायत मोहनपुरा व गेणोली में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
गुरुवार को शहरी क्षेत्रों के इन स्थलों पर आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) का शिविर 21 दिसंबर को भीलवाड़ा शहर के आजाद चौक व सामुदायिक भवन सांगानेरी गेट में शिविर आयोजित होगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal