Bhilwara-22 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-22 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-कोटपा एक्ट की पालना नहीं करने वाले प्रतिष्ठानों पर चालान काटकर की जुर्माना राशि की वसूली

भीलवाडा, 22 अक्टूबर। प्रदेश में चलाए जा रहे 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी के निर्देशन में जिले में गठित टीम में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। जिले में सोमवार व मंगलवार को कोटपा एक्ट 2003 की पालना नही करने पर लगभग 5 प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करते पाए जाने पर 20 व्यक्तियों के चालान काटकर 650 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी।

सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत बीडी, सिगरेट, तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले व्यापारियों को 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तम्बाकू उत्पाद बेचना दण्डनीय अपराध है, का चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने पर कोटपा एक्ट 2003 की धारा 6 के तहत चालान बनाए जा रहे हैं। सभी प्रतिष्ठानों के बाहर बोर्ड का डिस्पले करने, तम्बाकू उत्पादों को बेचने के लिए लटकाकर रखने तथा बीडी-सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पादों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष विज्ञापन नहीं करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन 2.0 के तहत जिला स्तरीय गठित टीम में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार शर्मा व घनश्याम सिंह सोलंकी द्वारा कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 व धारा 6 के अंतर्गत उल्लंघन करते पाए जाने पर अब तक 45 व्यक्तियों के चालान काटकर 2250 रू. जुर्माना राशि की वसूली की गई।

News-बजट घोषणाओं पर अमल करें, सम्पर्क पोर्टल के परिवाद निस्तारित करें
साप्ताहिक समन्वय बैठक आयोजित

भीलवाड़ा, 22 अक्टूबर। राज्य बजट में जिले के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित कार्य त्वरित गति से करें। अधिकारी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए निरंतर फॉलो अप करें। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का तय समय में निस्तारण किया जाए। यह निर्देश एडीएम प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए।  उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई एवं फॉलो अप करें। । विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रगति से अपडेट रहने के साथ ही उच्च स्तर को भी सूचित करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सम्पर्क पोर्टल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य उच्च स्तरीय कार्यालयों से प्राप्त परिवादों का समयबद्ध निस्तारण करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण समय तथा संतुष्टि प्रतिशत को सुधारें। जिन क्षेत्रों, विभागों या कार्यालयों से ज्यादा शिकायत आ रही है, वहां अधिक फोकस कर काम करें। उन्होंने लम्बे समय से लंबित परिवाद भी जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एल-1, एल-2 सहित समस्त स्तरों पर पेंडेंसी की जांच करें। कार्यालय स्तर पर औसत निस्तारण समय को कम करने के लिए प्रकरणवार समीक्षा की जाए। निस्तारित प्रकरणों का संतुष्टि स्तर जांचने के लिए जिला स्तर से परिवादियों के मोबाईल पर बात भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग अपने से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाएं। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए फोगिंग एवं एंटी लार्वा एक्टिविटी करें। चिकित्सा दल फील्ड में रहकर अधिकतम सैम्पल संग्रहित करें। जिले की समस्त सड़कों का पेचवर्क एवं मरम्मत का कार्य दीपावली से पूर्व करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया, एसडीएम दिव्यराज चुंडावत, जिला खेल अधिकारी हेमेंद्र राणावत, आरसीएचओ डॉ संजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।

News-युवाओं के सपनों को लगे पंख
राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती सम्बंधी 2 साल का कलेण्डर किया जारी

भीलवाड़ा, 22 अक्टूबर। राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड  ने अक्टूबर, 2024 से जून, 2026 तक आयोजित होने वाली 70 भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कलेण्डर जारी कर दिया है जिसमें आवेदन, परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन समेत विभिन्न बिन्दुओं की तिथिवार घोषणा की गई है।

कलेण्डर के अनुसार 2024 में अक्टूबर से दिसम्बर तक 11 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। राजस्थान में अगले 2 साल में परीक्षाये कब-कब होंगी और उनके परिणाम कब जारी होंगे, इसका सम्पूर्ण विवरण इस कलेण्डर में निहित है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसियों (कर्मचारी चयन बोर्ड, आरपीएससी) को भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी करने और जल्द परीक्षाएं करवाने के निर्देश दिये थे। इसी निर्देश की पालना में कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को अपनी भर्ती परीक्षाओं की तारीखों का संशोधित कलेण्डर जारी किया है।

भजन लाल शर्मा का यह ऐतिहासिक कदम सराहनीय और ऐतिहासिक है और राज्य के युवाओं ने इसकी प्रशंषा की है। उनका कहना है कि इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के सपने साकार होंगे। यह कलेण्डर प्रतियोगी अभ्यर्थियों के लिए एक मार्गदर्शन का काम करेगा जिससे वे अपनी परीक्षाओं की नियमित योजना बनाकर तैयार कर सकेंगे। साथ ही अपनी तैयारी को चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर हो सकेगें।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के द्वारा की गई घोषणा के क्रम में रोजगार के क्षेत्र में यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। राज्य के इतिहास में पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भर्ती कैलेण्डर जारी करना एक अभूतपूर्व उपलब्धि मानी जा रही है।

भर्ती कलेण्डर में 70 प्रतियोगी परीक्षाओं के दिन और उनका परिणाम जारी करने की तिथि तक अंकित की गई है। भजन लाल सरकार ने 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी और 6 लाख लोगों को कौशल विकास के साथ रोजगार देने का वादा किया है। सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। राज्य में दिसम्बर, 2024 तक लगभग 1 लाख से ज्यादा विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति देने के लिए विज्ञप्तियां जारी कर दी गई हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal