भीलवाड़ा-27 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-27 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

भीलवाड़ा 27 सितम्बर 2023। उदयपुर संभाग के भीलवाड़ा ज़िले से सम्बंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, सामाजिक, खेल, अपराध इत्यादि खबरे।  

News-सभी पात्र परिवारों का महंगाई राहत कैंपों में आवश्यक रूप से हो रजिस्ट्रेशन: जिला कलक्टर

जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को जिले में महंगाई राहत कैंपों में योजनावार रजिस्ट्रेशन की स्थिति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए की राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र परिवार का रजिस्ट्रेशन करवाया जाए साथ ही कोई भी पात्र व्यक्ति राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें।

बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि  जनआधार के आकड़ों के अनुसार जिले के अधिकांश परिवारों को महंगाई राहत कैंप से जोड़ा जा चुका हैं और उन्हें योजनाओं का लाभ भी मिला है। इसी क्रम में उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ परिवार, जो योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह गए हैं, उनका महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित किया जाए। 

जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से समन्वय कर वंचित परिवारों की जानकारी प्राप्त करें और उनका महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाएं। साथ ही आपसी समन्वय से ऐसे परिवार जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है, उनको विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचना सुनिश्चित करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान, नगर परिषद कमिश्नर हेमाराम, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पवन ननकानी पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ अलका गुप्ता, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता आर एस अकाल, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिक विभाग के उपनिदेशक सत्यपाल जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

News-आयुर्वेदिक स्त्री रोग शिविर में रोगियों की उमड़ी भीड़

आयुर्वेद विभाग एवं सद्भावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा और स्माईल फाऊंडेशन के तत्वावधान में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय महलों का चौक, शाहपुरा में  स्त्री रोग व नि:संतानता के तीन दिवसीय नि:शुल्क शिविर का उद्घाटन स्नेहलता धारीवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शिविर में दो दिन में 120 रोगी आये। 

आयुर्वेदिक स्त्री रोग विशेषज्ञा डाॅ.प्रियदर्शनी शर्मा ने बताया कि शिविर में बच्चेदानी में गांठ, पीसीओडी,श्वेत प्रदर और  निःसंतानता का आयुर्वेदिक दवाइयों व प्राचीन उपचार विधियों से इलाज किया जा रहा है। 

शिविर में ट्रस्ट अध्यक्ष कमला चौधरी ने आयुर्वेदिक औषधि पर भरोसा करते हुए बताया ऐसे शिवरों की नितांत आवश्यकता है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के मरीज को स्वस्थ कर रही है औषधियाँ नि:शुल्क स्माइल फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध कराई गई। 

उपनिदेशक आयुर्वेद डॉ जलदीप पथिक एवं डॉ. नारायण सिंह ने आयुर्वेद से स्वास्थ्य चेतना पर विचार व्यक्त किये, इस अवसर पर लाड देवी लोढा, बलवीर चौरड़िया, प्रमिला नैनावटी, डाॅ. महिमा भी उपस्थित रहे।

News-राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023

जिले में 9411 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में होंगे प्रविष्ट

परीक्षा के लिए 29 सितंबर से संचालित रहेगा नियंत्रण कक्ष, दूरभाष नम्बर 01482-232607 पर कर सकते है संपर्क

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 परीक्षा दिनांक 01 अक्टूबर को जिले के 28 केन्द्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 13 राजकीय केंद्र व 15 निजी केंद्र सम्मलित है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) एवं परीक्षा समन्वयक श्रीमती वंदना खोरवाल ने बताया कि इन केंद्रों पर कुल 9411 अभ्यर्थी परीक्षा में प्रविष्टि होगे। परीक्षा प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने से 01 घंटे पहले यानी 10 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को रंगीन प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त मूल पहचान पत्र व 02 पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना आवश्यक होगा ।

अनुचित साधनों का प्रयोग करते पाये जाने पर 10 करोड़ रूपये तक जुर्माना तथा आजीवन कारावास का प्रावधान

परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए) अधिनियम, 2022 लागू किया हैं। परीक्षा में किसी भी गतिविधि में अनुचित साधनों का उपयोग पूर्णतया निषिद्ध एवं दण्डनीय है। ऐसा पाये जाने पर कम से कम 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। न्यूनतम 10 लाख रूपये से 10 करोड़ रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है। परीक्षा से वंचित भी किया जाएगा।

29 सितंबर से नियंत्रण कक्ष रहेगा संचालित

परीक्षा हेतु दिनांक 29 सितंबर से 01 अक्टूबर तक नियंत्रण कक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) कार्यालय के कमरा संख्या 03 में संचालित रहेगा, जिसके फोन नम्बर 01482-232607 है।

ओएमआर शीट में उपलब्ध रहेगा 5वां विकल्प, किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर काटा जाएगा प्रति प्रश्न 1/3 अंक

इस परीक्षा में ओएमआर शीट में 5वां विकल्प भी दिया जायेगा। यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहता है तो उसे 5वें विकल्प का चयन करना होगा। किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटा जायेगा। परीक्षा की निगरानी हेतु सर्तकता दलों का गठन किया गया है जो कि परीक्षा केन्द्रों पर समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखेगें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी द्वारा बैग, पर्स, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ डिवाईस, घड़ी एवं किसी प्रकार का संचार उपकरण लाना निषेध है।

News-वर्ल्ड रैबीज डे का आयोजन गुरुवार को रैबीज नियंत्रण के लिए विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का होगा संचालन
 

वर्ल्ड रैबीज डे के उपलक्ष्य में जिले में 28 सितंबर से 4 अक्टूबर 2023 तक वर्ल्ड रैबीज डे सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष वर्ल्ड रैबीज डे के आयोजन हेतु ‘रैबीज ऑल फोर वन, वन हेल्थ फॉर ऑल’ की थीम रखी गई है, जिसमें वन हेल्थ अप्रोच के द्वारा रेबीज को 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में जन जागरूकता फैलाकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुस्ताक खान ने बताया कि वर्ल्ड रैबीज डे के दौरान जिले में रैबीज नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न माध्यमों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा। इस दौरान स्थानीय विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। तथा स्थानीय लोगों को एकत्रित कर चर्चा सहित तथा ऑनलाइन वेबिनार व प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूकता फैलाई जायेगी।

News-राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर में मतदान जागरूकता संबंधी गतिविधियों व रैली का हुआ आयोजन

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नागौरी मोहल्ला पुर में प्रधानाचार्य श्रीमती गरिमा व्यास की अध्यक्षता और विजय कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में मतदान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन हुआ। विशिष्ट अतिथि उमेश मेहता थे। विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “यह है लोकतंत्र का त्यौहार यह है“ नाटक प्रस्तुत किया गया। शत प्रतिशत मतदान तथा मतदाता जागरूकता हेतु नाटक का आयोजन भी किया गया।

साईं आर्गेनाइजेशन ऑफ सोशल इंप्रूवमेंट की संस्थापिका रेखा शर्मा ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में विभिन्न रंगोलिया तथा पोस्टर बनाकर जागरूकता संदेश दिया गया।

पार्षद योगेश सोनी, रेखा शर्मा, गरिमा व्यास द्वारा हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली का प्रारंभ किया गया। विद्यार्थी “सारे काम छोड़ दो, पहले जाकर वोट दो“, “करे जो राष्ट्र का उत्थान, हम करें उसी को मतदान, 18 वर्ष कर ली पार, सरकार बनाने में तुम हो भागीदार जैसे नारे लगाते हुए बस स्टैंड से हॉस्पिटल रोड, आचार्य मोहल्ला, अटारिया मोहल्ला होते हुए पुनः विद्यालय पहुँचे।

संस्थान के स्टेट कोऑर्डिनेटर चंद्र गोपाल पंवार द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गई। बीएलओ महावीर प्रसाद शर्मा तथा यशपाल खोईवाल द्वारा नव विवाहित लक्ष्मी रेगर व प्रियंका शर्मा आदि का पंजीयन किया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन कर ईवीएम मशीन प्रोसेसिंग के बारे में भी बताया गया।

कैंपस एंबेसडर सुश्री संजू बंजारा तथा संस्थान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रजनी मंडुसिया द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किस प्रकार शहरी क्षेत्र में जागरूकता फैलाई जाए इस हेतु बताया गया। मंच संचालन श्रीमती निरुपमा यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में लीला माहेश्वरी, कांता वैष्णव, दीपिका पवार, अनीता मीणा, सरिता जैन, संगीता लड्ढा, निर्मला पारीक, अलीशा जैन, श्रुति सारस्वत, आशिता जोशी, श्रवणा राम छाबा, रेखा सेन, सोनू वैष्णव, लक्ष्मी रेगर, प्रियंका शर्मा, हंसा कुमावत, सपना छीपा, नेहा बिश्नोई, निशा बलाई, टीना बलाई, अंशिका जोशी आदि उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal