News-प्रथम पूज्य गणपति प्रतिमाओं का वितरण होगा 7 सितंबर को
समिति द्वारा तैयार करवाई गई 300 छोटी व बड़ी गणेश प्रतिमाएं वितरण को तैयार
भीलवाड़ा 28 अगस्त। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति के तत्वाधान 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के आयोजन के तहत प्रथम पूज्य गणपति प्रतिमाओं का वितरण 7 सितंबर शनिवार को गणेश चतुर्थी के दिन आर सी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम मे प्रातः 9 बजे किया जाएगा।
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इंदौर से आए प्रमुख मूर्तिकार बृजमोहन के नेतृत्व में पाच मूर्तिकारो द्वारा समिति द्वारा छोटी व बड़ी 300 गणपति प्रतिमाएं तैयार करवाई गई है जो वितरण के लिए तैयार है जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है जिसमें जुट, मिट्टी व नेचुरल कलर का उपयोग कर बनाई गई,इको फ्रेंडली होने से गणपति प्रतिमाओं को जलाशय में विसर्जन करने पर प्रदूषण नहीं होगा।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के अनुसार इस बार भी भीलवाड़ा जिले सहित पांच जिलों में गणपति की मूर्तियां वितरित की जाएगी समिति द्वारा 5 फीट व डेट फिट की गणपति प्रतिमाओं को मूर्तिकारों द्वारा अंतिम रूप देकर तैयार किया गया है। पंजियन की गई संस्था को 7 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी को वितरित की जाएगी गणपति प्रतिमाओं का विभिन्न गणपति आयोजन समितिया, मोहल्ला, संस्थाओं द्वारा गणेश महोत्सव आयोजन हेतु प्रतिमाओं का पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। पंजीयन की गई प्रतिमाओं के टोकन दिए जाएंगे जिसे गणेश चतुर्थी के दिन विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद वितरित किया जाएगा।
News-भीलवाडा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही युवक का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के प्रकरण का खुलासा
अपहरण मे प्रयुक्त स्कॉप्रियो एवं आई-20 कार जब्त 3 आरोपी गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा राजन दुष्यन्त (आई.पी.एस.) द्वारा प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर प्रकरण के शीघ्र खुलासे हेतु विमल सिंह (आर.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के निर्देशन में व श्यामसुन्दर वृत्ताधिकारी वृत्त सदर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 13.07.2024 को जगदीश पुत्र बंशीलाल प्रजापत उम्र 33 साल निवासी कोदुकोटा पुलिस थाना सदर भीलवाडा ने जैर ईलाज महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाडा पर पर्चा बयान किया कि मै आज कोदुकोटा बस स्टेण्ड पर चाय की दुकान पर बैठ कर चाय पी रहा था कि इसी दौरान सत्तु माली निवासी मालीखेडा व उसके साथी एक कालें रंग की स्कार्पियो व एक सफेद रंग की आई 20 कार मे हथियार सहित सवार होकर आये एवं अपहरण कर मारपीट कर जानलेवा हमला किया एवं बाद मारपीट कें गुलाब बाग पैट्रोल पम्प पर लावारिस स्थिति में पटक कर फरार हो गये। बयान पर प्रकरण सं 181/2024 धारा 109(1), 115(2) , 127(2) ,140(3), 118 (1),189 (2), 303 (2) बी.एन.एस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
गठित पुलिस टीम- उगमाराम उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा,रामप्रसाद सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर भीलवाडा,,जय प्रकाश हैड कानि. 183 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, कमल किशोर कानि 632 पुलिस थाना सदर भीलवाडा, भंवर कानि. 1924 पुलिस थाना सदर भीलवाडा।
तरीका वारदात
मुल्जिमानो द्वारा अपने साथियो सहित एक राय हो योजना बनाकर एक काले रंग की स्कार्पियो रजि.नं आर.जे 01 यु.बी 3178 एवं एक सफेद रंग की हुंडई आई 20 कार रजि. नं आर.जे 05 जी.बी 7443 मे हथियार सहित ग्राम कोदुकोटा बस स्टेण्ड पर जगदीश पुत्र बंशीलाल प्रजापत निवासी कोदुकोटा थाना सदर भीलवाडा पर जानलेवा हमला कर अपहरण कर गाडी मे डालकर गुलाब पैट्रोंल पम्प भीलवाडा के पास लावारिस पटक कर जाना।
गिरफ्तार अभियुक्त -सत्तु पुत्र भैरूलाल जी माली उम्र 22साल निवासी वार्ड नं 39, विजय सिंह पथिक नगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा। यशवर्धन पुत्र नारायण लाल शर्मा उम्र 29 साल निवासी मिश्रा मोहल्ला, भिनाय थाना भिनाय जिला अजमेर, हिमांशु सैन पुत्र रामप्रसाद सैन उम्र 23 साल निवासी धुमडास थाना सदर भीलवाडा हाल निवासी सी 392, बादल भवन, संजय कॉलोनी नेहरू रोड थाना सुभाषनगर भीलवाडा।
जप्तशुदा माल विवरण - स्कार्पियो कार रजि. नं. आर.जे 01 यु.बी 3178, हुंडई कार आई 20 रजि.नं आर.जे 05 जी.बी 7443
News-जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठकें 29 अगस्त को
भीलवाड़ा, 28 अगस्त। जिला परिषद की स्थाई समितियों की बैठकें 29 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, वित्त एवं कराधान समिति की बैठक दोपहर 1 बजे, शिक्षा स्थाई समिति की बैठक दोपहर 2 बजे, विकास एवं उत्पादन समिति की बैठक दोपहर 2ः30 बजे तथा ग्रामीण जल प्रदाय, स्वास्थ्य और स्वच्छता, ग्रामदान, सूचना, कमजोर वर्ग का कल्याण और सहबद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं और सामाजिक न्याय समिति की बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal