Bhilwara-30 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Bhilwara-30 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
bhilwara

News-वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024
लॉटरी का इंतजार खत्म, 1 अक्टूबर को होगा चयन

भीलवाड़ा, 30 सितंबर। भीलवाड़ा में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के लिए लॉटरी आयोजित होगी। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 1 अक्टूबर 2024 को दोपहर 1:30 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय में समिति की बैठक और लॉटरी होगी। यह लॉटरी ऑनलाइन आवेदन करने वाले यात्रियों के चयन के लिए आयोजित की जा रही है।

News-इएसआईएस हॉस्पीटल में युवाओं ने लिया प्रशिक्षण

भीलवाड़ा, 30 सितंबर। नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, जिला रेडक्रॉस अस्पताल और कर्मचारी राज्य बीमा हॉस्पिटल, के सहयोग से “सेवा से सीखें” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को स्वास्थ्य सेवा, प्राथमिक चिकित्सा और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

कार्यक्रम में बीमा हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. सी.पी. शर्मा ने इएसआईएस जिला चिकित्सालय में आयोजित अनुभव आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान माय भारत स्वयंसेवकों के साथ बातचीत की। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों की देखभाल से जुड़े अनुभव व बीमा हॉस्पिटल संबंधित विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी व उन्हें प्रेरित किया कि वे इस प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए अनुभवों का उपयोग जनहित में करें। उन्होंने स्वयंसेवकों को मरीजों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और अस्पताल में दी जा रही सेवाओं में सहयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इएसआईएस हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. शान्तनु टाक ने इएसआईएस हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इएसआईएस हॉस्पिटल उन कर्मचारियों के इलाज के लिए है, जो प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत हैं, जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपये से कम है। यह अस्पताल डूंगरपुर, बाँसवाड़ा, उदयपुर और अजमेर तक के ज़ोन को कवर करता है और इन क्षेत्रों के बीमित व्यक्तियों और उनके परिवारों के इलाज की जिम्मेदारी निभाता है। साथ ही समस्त स्वयंसेवको को इएसआईएस हॉस्पिटल में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं जैसे ओ.टी., रजिस्ट्रेशन, हेल्पडेस्क, ओ.पी.डी., टीकाकरण, प्रयोगशाला, इन्जेक्शन/ड्रेसिंग रूम, पैशेन्ट वार्ड आदि में होने वाले कार्यकलापों की संक्षिप्त जानकारी दी।

जिला रेडक्रॉस के सचिव रमेश मूंदड़ा ने मेरा युवा भारत पोर्टल के बारे मे युवाओं से चर्चा की और बताया कि सेवा से सीखें कार्यक्रम आदि आयोजनों में भाग लेकर अनुभव आधारित प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त करें। सेवा से सीखें कार्यक्रम 02 अक्टूबर तक 10 युवाओं के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत युवा स्वास्थ्य विभाग से जुड़कर अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहे है।

इस अवसर पर केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, करनी प्रताप सिंह, महावीर जैन, कामना कुमारी उपाध्याय, आरती सिंह, फरमान हुसैन, इरशाद अली, कमलेश कालवेलिया, तुषार सिंह सिसोदिया, भगवान लाल सुथार, हर्षित सोनी, नीतेश दाधीच, कुसवंत बैरवा, लोकेश मीणा, जावेद अहमद, आर्यन पटवा, समीर अंसारी, अंशुमन चुण्डावत, प्रिंस साहू, मनीष शर्मा, विजय सिंह चौहान, शुभम सोनी, यश कुमार स्वर्णकार आदि 20 से अधिक युवा उपस्थित रहे।

News-बाल वाहिनी वाहनों की सुरक्षा में लापरवाही, 35 वाहनों के पंजीयन पत्र निलंबित

भीलवाड़ा, 30 सितंबर। जिला कलक्टर नमित मेहता से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में परिवहन विभाग ने बाल वाहिनी वाहनों की सुरक्षा के लिए सघन जांच अभियान चलाया। इसमें 69 वाहनों को नोटिस जारी किया गया, लेकिन 35 वाहन अभी भी नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहे हैं।

जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि इन वाहनों में फिटनेस और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की कमी पाई गई। इन 35 वाहनों के पंजीयन पत्र 6 महीने के लिए निलंबित कर दिए हैं।

स्कूल प्रबंधन और जिला शिक्षा अधिकारी को भी पत्र भेजकर कार्रवाई करने और वाहन का उपयोग नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है। यह कार्रवाई छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। विभाग ने अपील की है कि अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षित वाहनों में ही भेजें। स्कूल प्रबंधन को भी वाहनों की जांच करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

इस अभियान में परिवहन विभाग की टीम ने वाहन पोर्टल से डेटा का विश्लेषण किया और वाहनों की जांच की। इस दौरान कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं। विभाग ने आगे भी ऐसे अभियान चलाने की योजना बनाई है ताकि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal