भीलवाड़ा-5 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-5 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
bhilwara

News-वर्ल्ड कैंसर डे पर निःशुल्क कैंसर एवं थैलेसीमिया शिविर 

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय जयपुर, श्रीराम केंसर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर एवं  थैलेसीमिया रिलीफ सोसाइटी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया रोगियों का चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर स्थानीय केपी टावर में आयोजित किया गया ।

रिलीफ सोसायटी के महासचिव गौतम दुगड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुवात मांगलिक मंत्रोच्चार से हुई जिसमे जयपुर के वरिष्ठ केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन शर्मा एवं डॉ प्रियंका सोनी, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व केसर विशेषज्ञ डॉ.डीपी अग्रवाल, संस्था की अध्यक्ष एकता ओस्तवाल, डॉ राजेश छापरवाल, डॉ मंजुला मुछाल, बलराज आचार्य, तरंग जैन ने दीप प्रज्ज्वलित किया ।

जयपुर के वरिष्ठ केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ ललित मोहन शर्मा के कहा की थैलेसिमिया रोगियों के इलाज की राह अब आसान हुई है । रोगियों को नियमित ब्लड चढ़ाने एवं नियमित दवाइयों के साथ साथ बोन मैरो ट्रांसप्लांट से बीमारी पर निजात पाया जा सकता है । अब जयपुर में भी बोन मैरो ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन शुरू हो चुके है । 

महात्मा गांधी जयपुर की वरिष्ठ रक्त रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका सोनी ने बताया की इस शिविर में कई मरीजों को एचएलए (बोन मेरो मेचिग) टेस्ट के लिए सलाह दी गई । एसएमएस मेडिकल कॉलेज के पूर्व केंसर रोग विशेषज्ञ डॉ डी पी अग्रवाल ने रिलीफ सोसाइटी द्वारा थैलेसीमिया रोगियों के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की । 

केंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कई थैलेसिमिक बच्चों की जांच कर परामर्श दिया । संस्था द्वारा  शिविर में रोगियों की सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, सीरम फेरिटिन, एचबीएस एजी, एचसीवी एवं एचआइवी सहित कई जांचें नि:शुल्क करवाई गई । इससे पूर्व संस्था की चेयरपर्सन एकता ओस्तवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं संचालन महासचिव गौतम दुगड़ ने किया, विक्रम दाधीच ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

संस्था के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश छापरवाल ने बताया की इस वर्ष संस्था द्वारा दो से तीन बोन मेरो ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन निशुल्क करवाए जाएंगे । साथ ही शिविर में 9 वर्ष से 15 वर्ष की किशोरियों के सर्वाइकल कैंसर के टीके लगवाने हेतु जागरूक किया गया। संस्था की काउंसलर दिव्या बांगड़, चंदा पोरवाल,ऋतु चोरड़िया, प्रीति गट्टानी, आशु भादादा, नारायण सोडाणी का विशेष सहयोग रहा ।

News-डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया भीलवाड़ा दौरा

उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के रविवार को भीलवाड़ा प्रवास के दौरान जिलेवासियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। डॉ. बैरवा का जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं आमजनों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। 

उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के आगमन पर  नगर परिषद टाउन हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में  उपमुख्यमंत्री का मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा आयोजन समिति से संयोजक अभिषेक बड़ोदिया, मुकेश शर्मा, नारायण मण्डोवरा, हरिओम गोस्वामी, गजेन्द्र सिंह, प्रकाश भील, सत्यनारायण माली ,महावीर गोस्वामी, रोहित पुरी, लोकेश बैरवा, देवेश सुवालका, श्रृषभ शर्मा, निर्मल साल्वी तथा अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी-कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) भीलवाड़ा से एसआर सिंह, प्रकाशचन्द  जाटव ,महासचिव अतुल गुरावा, चन्द्रभान बुनकर, रणजीत खोईवाल, महावीर खोईवाल, सोहन लाल बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों संघटनो तथा समाज बंधुओं ने साफा पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। 

इस दौरान डिप्टी सीएम डॉ बैरवा ने बताया कि सामाजिक समारोह समाज में एकता और समरसता का भाव पैदा करते है, सभी को एकजुट होकर समाज ओर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए, डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार जताया।

उन्होंने बताया कि किसी भी समाज के विकास का आधार समग्र शिक्षा से ही संभव है, इसलिए लोग बिना भेदभाव के अपने बच्चों को समुचित शिक्षा दिलवाने का प्रयास करे, कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में समाज के महिला, पुरुष मौजूद रहे। उन्होंने जिले की कराटे की प्रतिभावान खिलाड़ी हेतल गोयल को सम्मानित किया।

News-कृषि विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र आमजन को पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें -अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रतन कुमार

भीलवाड़ा, 05 फरवरी। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार की अध्यक्षता में जिले में कृषि विकास के कार्यक्रमों के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कृषि समिति, फसल बीमा योजनाअंतर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र आमजन को पहुंचाने के लिए कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति करें तथा संवेदनशीलता से परिवादों का निस्तारण करें तथा किसी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रखें।

बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार इन्द्र सिंह संचेती ने विभागीय प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। वर्ष 2023-24 की अब तक की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा रबी आदान व्यवस्था तथा नमसा रेड वर्षा आधारित क्षेत्र विकास अंतर्गत क्लस्टर चयन पर चर्चा की गई।

एडीएम रतन कुमार ने तारबंदी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की जानकारी ली। संयुक्त निदेशक ने बताया कि जिले को तारबंदी योजना के अंतर्गत 2555 कृषकों के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं जिसके विरुद्ध 5019 आवेदन प्राप्त हुए तथा आवेदनों की स्क्रूटनी के पश्चात 2322 कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने के उपरांत 1125 किसानों द्वारा कार्य पूर्ण करवाएं जाकर 890 किसानों को 383 लाख रुपए अनुदान जारी किया जा चुका है, शेष कार्य के भौतिक सत्यापन एवं भुगतान की कार्यवाही जारी है।

उन्होंने बताया कि नेशनल मिशन फॉर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर -वर्षा आधारित क्षेत्र विकास कार्यक्रम समन्वित कृषि पद्धति द्वारा कृषि उत्पादकता एवं कृषि आय को सतत एवं टिकाऊ बनाए रखने के लिए उद्देश्य से संचालित की जा रही है ,उन्होंने बताया कि इस योजना का क्रियान्वयन क्लस्टर आधारित होता है। 100 हैक्टेयर क्षेत्र के पात्र कृषको का चयन कर योजना को क्रियान्वित किया जाएगा । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक ने बताया कि खरीफ 2023 में 1.41 लाख किसानों को 482.36 लाख का बीमा कवरेज प्रदान किया गया तथा बीमा भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। रबी 2023-24 में 0.99 लाख किसानों को 781.71 लाख रुपए का बीमा कवरेज प्रदान किया गया। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शेष भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए तथा कहा कि किसी भी प्रकार की पेंडेंसी नहीं रहे।

मार में गुण नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कृषि आदानों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षकों द्वारा नियमित सेंपलों की समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि यदि सैंपल फेल हो रहे हैं तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए। जिला हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी की बैठक में उपनिदेशक उद्यान श्री राकेश कुमार माला ने राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन तथा समन्वित बागवानी विकास मिशन, राजस्थान संरक्षित खेती मिशन, पीएम कुसुम कंपोनेंट बी सौर ऊर्जा संयंत्र 2023-24 की भौतिक प्रगति की जानकारी दी। आत्मा योजना अंतर्गत आत्माशासी परिषद की बैठक में उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा डॉ शंकर सिंह राठौड़ ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा कृषक पुरस्कार की प्रगति की जानकारी दी। पशुपालन विभाग की संयुक्त निदेशक अलका गुप्ता, कृषि विज्ञान केंद्र से सीएम यादव, नाबार्ड से वसुंधरा, कोऑपरेटिव, जल संसाधन विभाग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal