भीलवाड़ा-6 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-6 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News-जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एसपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों तथा कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक

भीलवाड़ा, 6 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर चर्चा के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की मौजूदगी में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के उपखंड अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों व विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों तथा पुलिस के अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव के मद्देनजर की गई तैयारियों और संवेदनशील बूथों को लेकर की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का संयुक्त निरीक्षण करने, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सतत् निगरानी करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही वल्नेरेबल पोकेट्स क्षेत्रों में विशेष भ्रमण कर कॉन्फिडेंस बिल्डिंग करने व भयग्रस्त मतदाताओं का चिन्हिकरण करने एवं कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव और दबाव के निष्पक्ष होकर करें सख्त से सख्त कार्यवाही

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के मूवमेंट और एक्शन पर ही भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया निर्भर करती है। सुव्यवस्थित कार्ययोजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनावी समय में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की निगरानी रखे। शराब, मादक पदार्थों का एकत्रिकरण, वितरण और तस्करी संबंधी घटनाओं पर बहुत अधिक सजग रहते हुए निरंतर निगरानी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव और दबाव के निष्पक्ष होकर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने व्यय संवेदनशील पॉकेट्स, क्रिटीकल व वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हीकरण, कानून व्यवस्था, मतदान केन्द्रों पर संयुक्त भ्रमण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित रखते हुए कार्य करने को कहा।  उन्होंने कहा कि चुनावी दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों और व्यक्तियों को चिन्हित करें और निचले स्तर से सटीक फीडबैक प्राप्त कर उसके अनुरूप निरोधात्मक कार्यवाही करें।

चुनाव प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित

इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता ने लोकसभा चुनाव में नियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए समन्वयता के साथ कार्य करें। साथ ही समस्त अधिकारियों को आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों को सक्रिय रहकर निर्वहन करने की बात कहीं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक मे संपूर्ण निर्वाचन कार्यों का समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग कार्य प्रकोष्ठ, मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ,  लेखा प्रकोष्ठ,पर्यवेक्षण प्रकोष्ठ,सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ,यातायात पीएलओ प्रकोष्ठ, ,डाक मतपत्र एवं मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ, भुगतान प्रकोष्ठ,  मीडिया  प्रकोष्ठ, आदर्श आचार संहिता, नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय लेखा मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ, ईवीएम वीवीपैट प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफी प्रकोष्ठ, शिकायत निवारण एवं वोटर हैल्पलाईन प्रकोष्ठ, संचार व्यवस्था प्रकोष्ठ, स्वीप आदि प्रकोष्ठ  के कार्यो व जिम्मेदारियों की समीक्षा करते हुए प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी व सह प्रभारी अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रतन कुमार, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह सहित, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, यूआईटी सेक्रेटरी अभिषेक खन्ना सहित जिले के उपखंड अधिकारी, तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिले के प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मतदान व मतगणना कवरेज के लिये प्रवेश पत्र बनाए जाने के लिए विभाग द्वारा 7 मार्च तक नाम मांगे गए हैं।

इस संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समाचार पत्रों के सम्पादक मतदान कवरेज के लिये अपने प्रतिनिधियों के नाम, मोबाइल नम्बर व दो पासपोर्ट साइज फोटो और आधार आईडी व इसी प्रकार मतगणना के लिये एक व्यक्ति का नाम मोबाइल नम्बर व दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार आईडी सम्पादक अपने स्वयं के लेटर पेड पर 7 मार्च तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि अपने चैनल के द्वारा जारी लेटर पेड पर मतदान व मतगणना के लिये दो व्यक्तियों के नाम, मोबाइल नम्बर व दो पासपोर्ट साइज फोटो इस कार्यालय को 7 मार्च तक भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मतदान व मतगणना कवरेज के लिये प्रवेश पत्र बनवाए जा सके। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 8003220890 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

मानव श्रृंखला बनाकर वोटर जागरूकता रेली द्वारा मतदाताओं को किया जागरूक

भीलवाडा 6 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा की संस्था प्रधान डा. कल्पना शर्मा के नेतृत्व मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोट की महत्ता को आमजन तक पहुँचाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों की चुनाव लोगो, स्वीप लोगो एवं चुनाव से सम्बन्धित साँकेतिक चिन्हों, बैनर व नारे लिखी तख्तियों के माध्यम से मानव श्रंखला बना कर एवं विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली में मतदाता जागरूकता नारों से जनता से सम्पर्क कर जागरूक किया।

रैली में विद्यालय के शिक्षक भरत धाभाई, दुर्गेश दोनेरिया, ईश्वर सिंह, निशान्त चौहान, हेमंत गुर्जर, शंकर माली, भगवत प्रसाद गुप्ता, हनुमान चौधरी, शिवराज वैष्णव, दीपक शर्मा, चंचल प्रजापति, एकता राठौड़, लगनश्री कोली, हिमांशु पारीक एवं परमेश्वर लाल शर्मा ने रैली मे सक्रिय योगदान दिया ।

Newsआत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं ग्राम स्तर पर सखी चौपाल का आयोजन

भीलवाड़ा 6 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को किशोरियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुर व जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सखी चौपाल का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। बालिकाओं को आत्मरक्षा का डेमो दिया गया। साथ ही बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर के अभ्यास कराये गये। बालिकाओं से गुड टच-बेड टच के बारे में चर्चा करते हुए बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया, साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत विभागो के समन्वय से किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों व चलाये जा रहे अभियानों की जानकारी दी गई। कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, उड़ान योजना, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न केन्द्रों वन स्टॉप सखी सेन्टर, महिला शक्ति केन्द्र एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र की कार्यप्रणाली व संचालन के बारे में विस्तार से बताया गया। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे कि बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच बन सकें। संस्था प्रधान ने बालिकाओं को सशक्त होने व आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। सखी चौपाल के अन्तर्गत महिलाओं के साथ जाजम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला शक्ति निधि व विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी साथिनों द्वारा महिलाओं के साथ साझा की गई।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags