भीलवाड़ा-7 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


भीलवाड़ा-7 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Bhillwara 31 August, Latest News from Bhilwara

News -जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर समस्त बकाया राशि वसूली का अभियान माह 31 मार्च तक 

भीलवाड़ा 7 मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजस्व उपखंड के सहायक अभियन्ता ने भीलवाडा शहर के जलदाय विभाग के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर समस्त बकाया राशि वसूली का अभियान माह 31 मार्च 2024 तक चलाया जा रहा है।

उन्होंने सभी श्रेणी के उपभोक्ता से अपील है कि जल सम्बन्ध की बकाया राशि वसूली हेतु अभियान में सहयोग करें तथा अपनी बकाया राशि को अभियान के तहत कर्मचारियों को अथवा ई-मित्र पर जमा करायें। अभियान के पश्चात् बकाया राशि पर उनका जल सम्बन्ध काट दिया जायेगा एवं पी.डी.आर एक्ट के तहत नियमानुसार कानून कार्यवाही की जायेगी।

News-जिला कलक्टर तथा एसपी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरलां का किया आकस्मिक निरीक्षण
पीएचसी गुरलां में महीने में कम से कम 5 डिलीवरी कराने के दिए निर्देश

भीलवाड़ा 7 मार्च। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने गुरुवार को गुरला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट आदि मौजूद रहे।  जिला कलक्टर ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक से अस्पताल में ओपीडी, चिकित्सकों की उपलब्धता, अस्पताल में की जा रही जांचों, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। 

उन्होंने अस्पताल में मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। 

उन्होंने लेबर रूम, कंप्यूटर कक्ष, दवा वितरण कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, वार्ड का अवलोकन किया। अस्पताल के टॉयलेट्स में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जिला कलक्टर अस्पताल में सफाई व्यवस्था से खुश दिखे तथा इसी प्रकार अस्पताल को साफ तथा स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने अस्पताल  में महीने में कम से कम 5 डिलीवरी कराने के दिए निर्देश

News-नगर विकास न्यास की ट्रस्ट बैठक आयोजित
विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति पर हुई चर्चा, जिला कलक्टर ने कार्यों को समयबद्ध पूर्ण  के दिए निर्देश

भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की ट्रस्ट बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को नगर विकास न्यास में आयोजित की गई। नगर विकास न्यास सचिव श्री अभिषेक खन्ना ने बैठक के एजेंडा बिंदु जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष के समक्ष रखें। 

इस दौरान स्थापना शाखा से संबंधित प्रकरण न्याय शाखा, भूखंड शाखा, लेखा शाखा, मानचित्र शाखा, तकनीकी शाखा से संबंधित प्रकरण, नगर वन के स्थल चयन, नवीन निर्माण कार्यों की वित्तीय तथा प्रशासनिक स्वीकृति आदि के संबंध में चर्चा की गई। 

नगर विकास न्यास सचिव ने अवगत कराया की राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत नगर वन योजना के तहत राजस्थान में नगर वन स्थापित किए जाने हैं। इसी क्रम में उन्होंने न्यास की पटेल नगर विस्तार योजना में "महात्मा गांधी नगर वन" के विकसित करने पर प्रकरण ट्रस्ट के समक्ष रखा। न्यास की बैठक के दौरान 1222.84 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्य सड़क सुदृढ़ीकरण, डामरीकरण,विद्युतीकरण आदि कार्य वित्तीय तथा  प्रशासनिक स्वीकृति के लिए न्यास अध्यक्ष के समक्ष रखे गए। जिला कलक्टर ने आरओबी जोधड़ास के निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में राजीव गांधी ऑडिटोरियम का परीक्षण कर मॉडर्नाइज करने के संबंध में भी चर्चा हुई। 

बैठक में नगर विकास न्यास ओएसडी मोहम्मद ताहिर, अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी पीआर मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

News-अल्पसंख्यक व्यवसाय एवं शिक्षा ऋण वितरण हेतु साक्षात्कार संपन्न

भीलवाड़ा 7 मार्च। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, के दिशा-निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय को व्यवसाय एवं शिक्षा ऋण वितरण हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अल्पसंख्यक ऋण वितरण के अन्तर्गत कार्यालय में प्राप्त व्यवसाय एवं शिक्षा ऋण आवेदन पत्रों के अनुसार जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष आवेदकों के साक्षात्कार हुए। चयन समिति की बैठक में अध्यक्ष अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर), सदस्य प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के प्रतिनिधि, एवं सदस्य सचिव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शामिल हुए।

जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा कपडे की दुकान, सीमेन्ट जाली, इमारती सामान की दुकान, कपड़ा व्यवसाय हेतु व्यवसाय ऋण तथा बी.टेक., नर्सिंग, बी.एस.सी नर्सिग कोर्स हेतु शिक्षा ऋण साक्षात्कार पश्चात स्वीकृत किए गए।
 

News-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में एक दिवसीय जागरूकता कार्यकम 7 मार्च को

भीलवाड़ा, 6 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 17 दिसंबर 2023 को संपूर्ण देश में लागू की गई है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में देश के परम्परागत हस्तशिल्प दस्तकारों की 18 श्रेणियों (सुथार, लोहार, हथौड़ा एक औजार निर्माण, तालासाज, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, चर्मकार, राजमिस्त्री, झाडू, चटाई, टोकरी निर्माण, खिलौना निर्माण, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी आदि) को 15 हजार रूपये का निःशुल्क टूलकिट, 3 लाख रूपये तक बिना गारंटी ऋण, कौशल विकास प्रशिक्षण, डिजिटल ट्रांजेक्शन व मार्केटिंग सपोर्ट दिया जावेगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं में से एक है जिसमें 18 ट्रेडों के विश्वकर्मा का ऑनलाईन पंजीयन शुरू कर दिया गया है।

जिला एनएमएमई विकास कार्यालय जयपुर भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र भीलवाड़ा के सहयोग से सांसद सुभाष बहेडिया के मुख्य आतिथ्य में पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च को टॉउनहॉल नगर परिषद, में प्रात 10 बजे से किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, पंजीकरण का डेमोस्ट्रेशन दिया जाएगा एवं कम्युटर सर्विस केन्द्र द्वारा पंजीकरण व सरपंचों के ऑनबोर्डिंग की सुविधा भी प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम में सरपंचगणों एवं दस्तकारी/कारीगरों द्वारा भाग लिया जायेगा।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनानार्गत परम्परागत हस्तशिल्प दस्तकारों की 18 श्रेणियों के दस्तकारी कारीगरों से निवेदन है वे इस जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेकर योजना में ऑनलाईन पंजीयन करवा कर योजना का अधिक से अधिक लाभ उठायें ।

News-प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय निरीक्षण विभाग के राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने विभिन्न राजकीय कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

भीलवाड़ा 7 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय निरीक्षण विभाग के शासन उप सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक रमेश चन्द्र परेवा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने गुरूवार को प्रातः 09.40 बजे जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

शासन उप सचिव श्री परेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर अवस्थित कार्यालयों की संघारित 59 उपस्थिति पंजिकाएं मौके पर ही जब्त की गई। इन कार्यालयों के कुल 153 राजपत्रित में से 34 एवं 634 अराजपत्रित में से 128 कार्मिक अनुपस्थित मिले। इनमें  22.22 प्रतिशत राजपत्रित अधिकारी एवं 20.18 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal