Chariots ready for Shri Jagannath Rath Yatra
Join hands for Shri Jagannath Rath Yatra 2019 tomorrow on 4th July
Shri Jagannath Rath yatra is on 4th July and all preparations are done. The chariots of Shri Jagannath have been decorated at Jagdish temple and Shri Jagannath Dham at Sector 7. The beauty of these chariots is simply breathtaking. The decoration is not merely by means of re-painting the chariot but also features colours of devotion as hearts pour out while painting the chariots.
The administration has made certain necessary arrangements for the grand procession. All directives have been issued to cover the pot holes on the route of the yatra so as so to assure smooth transportation. Wires and cables which are 20 feet high will be removed, tree branches which may hinder the procession are to be chopped, any vehicle parked at roadside for long time needs to be removed. Ambulance services will be available at Jagdish chowk, Clock Tower, Bhadbhuja Ghati, Asthal choraha and Kalaji Goraji area. Fire brigade vehicles will also be present at three main points. Only religious music will be played, smoking and alcohol consumption is strictly prohibited and discipline needs to be followed strictly.
Today prakatya utsav i.e. ceremony of rising of Shri Jagannath Swamy after a long period of rest will be observed at Sector 7 Shri Jagannath Dham at 12:15 p.m. A bhajan sandhya will be held at Jagdish Chowk and tomorrow is the day for the grand procession at 10 a.m. The Rath Yatra will begin from Jagdish Chowk. Maha aarti with 31000 deepaks will be held in Bapu bazar.
About the chariot from Shri Jagannath Dham at Sector 7:
आसाम से मंगवाई हुई सागवान की लकड़ी से बना यह रथ 18 फीट ऊंचा है | इस विशाल रथ में श्री जगन्नाथ स्वामी की प्रतिमा के साथ बलराम, सुभद्रा और सुदर्शन चक्र भी विराजमान हैं | रथ में 8 पहिये लगे हुए हैं मगर रथ को अश्वों द्वारा नहीं खींचा जाता है | गौरतलब बात यह है कि इस विशाल रथ को अनेकों श्रद्धालु पूर्णतः भक्तिमय होकर खींचते हैं और मन्त्रों का जाप इस रथ यात्रा को और भी गरिमामय बनाता है | सेक्टर 7 जगन्नाथ धाम का यह रथ गत 12 वर्षों से इस रथ यात्रा का हिस्सा है और भक्तगण भाव विभोर होकर इसका हिस्सा बनने को व्याकुल रहते हैं |
रथ की रखरखाव की जिम्मेदारी वहां की समिति के सदस्यों की है जिसमें अनेकों कारीगर भी शामिल हैं | इन कारीगरों के कुशल हाथों द्वारा इस रथ का निर्माण हुआ था और ये सभी मिलकर इसका रंग रोगन भी सम्पूर्ण जिम्मेदारी से करते हैं | इस कार्य में 4 से 5 दिन का समय लग जाता है | यह तो हम सभी जानते हैं की यह रथ यात्रा 21 किलोमीटर का सफ़र तय करती है और पूरे शहर में घूमती हुई आमजन की भक्ति का गवाह बनती है | समिति के एक मुख्य सदस्य ने यह भी जानकारी उपलब्ध करवाई है कि भविष्य में श्री जगन्नाथ धाम सेक्टर 7 से निकलने वाले इस रथ पर चांदी की परत चढ़ाने पर विचार किया जा रहा है | इसके उपरान्त इस भव्य रथ की भव्यता में और बढ़ोतरी होगी | आमजन हर वर्ष इसी प्रतीक्षा में रहते हैं कि कब उन्हें श्री जगन्नाथ स्वामी की भव्य रथ यात्रा के दर्शन होंगे | श्री जगन्नाथ की महिमा सभी जन समूहों के ह्रदय में इस विशाल रथ यात्रा द्वारा और भी गहरी होकर रच-बस गयी है |
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal