News-भारतीय वायुसेना में करियर बनाने का सुनहरा अवसर
चित्तौड़गढ़, 1 अप्रैल 2025। जिले के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय और आकांक्षा विद्या मंदिर राजगढ़ के छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में वायु सैनिक चयन केंद्र वायु सेना के कमान अधिकारी अभिषेक कटोच और उनकी टीम, जिसमें सार्जेंट वी. डी. शर्मा और वेरिफिकेशन प्रभारी टी. आर. भील ने विस्तार से जानकारी दी।
कमान अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ तथा कला और वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। इसके साथ ही 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं।
इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforce.cdac.in पर प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी विद्यालय के भूतपूर्व छात्र बी. एस. शक्तावत भी उपस्थित रहे, जो कि वर्तमान में भारतीय वायुसेना में सेवा दे रहे हैं।
News-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की समीक्षा बैठक
चित्तौड़गढ़ 1 अप्रैल। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में जिला परिषद की ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में मंगलवार को जन स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि सरकार एवं मुख्यमंत्री पानी को लेकर बहुत संवेदनशील हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को जिले में जाकर जल समस्या का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी को देखते हुए कोई भी व्यक्ति बिना पानी के न रहे, इसके लिए सरकार ने कंटीन्जेंसीज के तहत आवश्यक स्वीकृतियां जारी कर दी हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुसार ट्यूबवेल एवं हैंडपंपों की स्वीकृति प्रदान की गई है। जल परिवहन के लिए इस वर्ष जिला कलक्टर को एक-एक करोड़ रुपए दिए गए हैं और अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अप्रैल से पहले सभी पेयजल व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर दी जाएं ताकि पानी की कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और जहां भी जल स्रोत उपलब्ध होंगे, उनका प्रभावी उपयोग किया जाएगा। अवैध कनेक्शनों को हटाने, पाइपलाइन लीकेज को सुधारने तथा पारंपरिक जल स्रोतों जैसे कुओं एवं बावड़ियों का जीर्णोद्धार करने की भी योजना बनाई गई है।
मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि जिले में जाखम एवं चंबल से जल आपूर्ति के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं। जल जीवन मिशन की योजना की अवधि को 2028 तक बढ़ा दिया गया है, जिससे पूरे राजस्थान को लाभ मिलेगा। उन्होंने जल दोहन की जांच कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में बेगू विधायक सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने अपने-अपने क्षेत्रों की पेयजल समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा। इस पर मंत्री ने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करने तथा वर्ष 2024-25 के बजट घोषण के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में नलकूप एवं हैंडपंपों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस बैठक में भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सुनीत गुप्ता, रघु शर्मा, जनप्रतिनिधि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal