News-पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प संयंत्र स्थापना की तरफ बढ़ने लगा किसानों का रूझान
चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। किसानों को अब बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की योजना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कंपोनेंट-‘‘बी‘‘ के अंतर्गत किसानों को 3, 5 व 7.5 एचपी क्षमता तक स्टैंड अलोन सौर ऊर्जा पंप संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसान 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप संयंत्र भी लगा सकते हैं परंतु अनुदान सहायता 7.5 एचपी तक ही देय होगा। जिले को सामान्य श्रेणी में 750, अनुसूचित जाति में 150 एवं अनुसूचित जनजाति में 100 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। वरीयता अनुसार अनुदान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृत जारी की जायेगी। अब तक 1000 लक्ष्यों के विरूद्ध 280 कृषकों द्वारा कृषक हिस्सा राशि जमा कराई 170 कृषकों के यहां सोलर पम्प संयंत्र की स्थापित किये जा चुके हैं।
उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ.शंकर लाल जाट ने बताया कि किसान वं राजकिसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान के पास कम से कम 0.4 हेक्टेयर एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के जनजाति कृषक के 0.20 हेक्टेयर जमीन होना आवश्यक है। आवेदन करते समय जमाबंदी/नकल (06 माह से ज्यादा पुरानी नहीं), बिजली कनेक्शन नही होना का एवं सिंचाई जल स्त्रोत का शपथ पत्र, जन आधार कार्ड जरूरी है।
कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान देय होगा। अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 45 हजार रुपए अतिरिक्त अनुदान देय होगा। एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के जनजाति कृषकों को 3 व 5 एचपी के सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र निःशुल्क लगाये जाते है।
किसानों को बस इतना हिस्सा वहन करना होगा- 3 एचपी सोलर पंप लगवाने हेतु कृषक हिस्सा राशि 101124 रुपये एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 56124 रुपये और 5 एचपी सोलर पंप लगवाने हेतु कृषक हिस्सा राशि 129221 रुपये एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 84221 रुपये और 7.5 एचपी AC एवं DC क्रमसः सोलर पंप लगवाने हेतु कृषक हिस्सा राशि 181437, 214638 रुपये एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 136437, 169638 रुपये एवं 10 एचपी सोलर पंप लगवाने हेतु कृषक हिस्सा राशि 342555 रुपये एवं अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के कृषकों को 297555 रुपये रुपये वहन करना होगा।
News-टोलनाके पर हुए जानलेवा हमले में चार और गिरफ्तारी
चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। सदर थाना क्षेत्र में निम्बाहेड़ा रोड पर ओछ्ड़ी टोलनाके पर 02 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना में सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने मामले में वांछित चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना मे प्रयुक्त लठ को बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 02 अक्टूबर को मालन खेडी थाना सदर निम्बाहेडा निवासी गब्बर सिंह पुत्र चौनराम अहीर व उसके साथी अशोक जाट पर ओछडी टोल पर टोलकर्मियों द्वारा टोल की बात को लेकर हम सलाह होकर लठ व सरिये से जानलेवा ताबडतोड हमला के मामले में सदर थाने पर प्रकरण दर्ज कर मामले में 04 अक्टूबर को आरोपियों रमेश गुर्जर, शिवराम गुर्जर, विकास, राम हरि गुर्जर व जितेन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था।
मामले में शेष आरोपियों की धरपकड एएसपी परबत सिंह, वृताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशन में थानाधिकारी सदर चितौडगढ गजेन्द्र सिह पु नि के सुपर विजन मे थाना सदर चितौडगढ से एएसआई सुरेन्द्र सिह व कानि. धर्मेंद्र द्वारा प्रकरण मे वांछित आरोपी तेहडा जिला दौसा निवासी राजेश पुत्र हरि सिंह गुर्जर, कुन्देर जिला भरतपुर निवासी सुरेन्द्र पुत्र दिप्ती गुर्जर, डिवाचली जिला दौसा निवासी अवतार सिंह पुत्र संयम गुर्जर व खेता खेडा जिला उदयपुर निवासी पर्वत सिंह पुत्र हरि सिंह की तलाश कर गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अनुसंधान कर घटना में प्रयुक्त लठ बरामद किये गये।
News-चोरी की शंका को लेकर मारपीट कर हत्या करने के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। कश्मोर गाँव के पास सराय में दो आदमी बेहोशी हालत में मिले दो व्यक्तियों में से एक की मृत्यु हो जाने के मामले दूसरे व्यक्ति द्वारा मारपीट व हत्या के दर्ज प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को चंदेरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोरी की शंका के आधार पर अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट व हत्या के मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 8 अगस्त को पुलिस थाना चंदेरिया पर सूचना मिली कि कश्मोर गाँव के पास सराय में दो आदमी बेहोश हालत में डे है। जिस पर पुलिस थाना चदेरिया के जाब्ता द्ववारा मौके पर पहुंच दोनो को सांवलियाजी हॉस्पीटल में पहुंचाया जहां पर एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया व घायल व्यक्ति का उपचार चालू करवाया गया। घायल व्यक्ति का नाम पता राकेश पुत्र मिठु लाल नायक उम्र 25 साल निवासी नेतावल महाराज थाना चंदेरिया व मृतक की पहचान शंकर लाल पुत्र शांति लाल खटीक उम्र 50 साल निवासी सिंहपुर थाना कपासन के रूप में हुई। घायल राकेश नायक की सूचना पर चोरी की शंका के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मारपीट व हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रकरण मे घटना मे शामिल अज्ञात आरोपियों को नामजद कर जांच अधिकारी डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश द्वारा पूर्व में 18 अगस्त को दो आरोपियों सत्यनारायण उर्फ सत्तु लाल पुत्र मोहन लाल सेन व राजु लाल पुत्र भेरू लाल गुर्जर को गिरफ्तार किया जाकर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये थे। उसके बाद घटना में संलिप्त वांछित आरोपियों की तलाश जारी रखी जाकर आरोपी जयसिंहपुरा थाना कपासन निवासी 26 वर्षीय किशनलाल पुत्र कालुलाल गूर्जर व झांतला माताजी की पाण्डोली थाना चन्देरिया निवासी 29 वर्षीय दिलीप सिंह पुत्र कालुसिंह डोडिया राजपूत को गिरफ्तार किया गया। जिनको गुरुवार को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये गये है। प्रकरण मे अन्य वांछित अभियुक्तगण की तलाश जारी है।
News-अब एक फोन पर पशुओं के इलाज के लिये घर पहुचेंगे डॉक्टर
चित्तौड़गढ़, 10 अक्टूबर। भारत सरकार द्वारा पशुपालकों के द्वार पर पशुचिकित्सा सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के उदेश्य से 1962 टोल फ्री नम्बर पर फोन कर मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सुविधा घर बैठ ही लेना शुरू कर दिया है। टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बर 1962 का शुभारम्भ जयपुर में पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत द्वारा किया गया।
चित्तौड़गढ़ जिले में भी इस योजना का शुभारम्भ सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर श्री पुरोहित ने मोबाइल वेटरनरी यूनिट स्टाफ को सेवा का माध्यम समझकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मोबाइल वेटरनरी यूनिट प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी सेवाऐ देगी। शुभारम्भ पर जिले के संयुक्त निदेशक डॉ. दौलत सिंह राठौड, उपनिदेशक डॉ. मंगेश जोशी, डॉ. हनुमान आर्य, सहायक निदेशक जयदीप भार्गव, 1962 मोबाईल सेवा के जिला कोऑर्डिनेटर शोयब सहित मोबाइल वेन स्टाफ मौजूद रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal