News-नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के दोषियों को फांसी देने की मांग
चित्तौड़गढ़ जिले के सर्व समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बेगूं क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म व ब्लैकमेल की घटना की निंदा करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल, धाकड़ समाज, धाकड़ छात्र संगठन, टीम जीवन दाता सहित सर्व समाज की ओर से दर्जनों लोगों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रंखला बना विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि बेगूं क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालिका के साथ कुछ लोगों ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिससे मजबूर होकर बालिका ने आत्महत्या कर ली।
ज्ञापन में सर्व समाज द्वारा घटना की कड़ी निन्दा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार जल्द फांसी की सजा दिलाए जाने और उक्त अपराध में शामिल लोगों की अवैध सम्पत्तियों को ध्वस्त कर समाज में अपराधियों के विरुद्ध संदेश दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने के दौरान कई व्यक्ति मौजूद रहे।
News-तीन देश व 14 राज्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक आक्या का किया सम्मान
चित्तौड़गढ़। उदयपुर के माणिक्य लाल वर्मा विश्वविद्यालय में 11 व 12 जनवरी को आयोजित मिनरल, माईनिंग मेटल ओर मेटोलोजी ऑफ साउथ एशिया पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित भारत सहित 14 राज्य और तीन देशों प्रतिनिधियों ने शनिवार को चित्तौड़ प्रवास के दौरान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या से भेंटकर यहां के इतिहास के बारे में बाते साझा की। इस दौरान संस्थान के सदस्यो ने विधायक आक्या का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर व उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक आक्या ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए कहां कि गत वर्ष इसी संस्थान की 2 व 3 फरवरी को उदयपुर के माणिक्य लाल वर्मा विश्वविद्यालय में ‘‘एनिमल्स इन द हिस्ट्री ऑफ साउथ एशिया’’ विषय पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वे स्वयं भी शामिल हुए थे। आज संस्थान के सदस्यो का चित्तौडगढ़ भ्रमण का निर्णय बेहद सराहनीय है। चित्तौड़गढ़ भक्ति, शक्ति, त्याग व बलिदान की धरती है। यहां का बहुत पुराना इतिहास रहा है, यहां का संसार सबसे बढ़ा किला प्राचीन इतिहास को याद दिलाता है। यहां के शासको ने अपने स्वाभीमान से कभी समझोता नहीं किया। महाराणा प्रताप, महाराणा कुम्भा, महाराणा सांगा का नाम जग जाहिर है। रानी पद्मिनी सहित अनेक क्षत्राणियों का जौहर आज भी मन को झकझोर देता है। इस दौरान रवि विराणी, महेन्द्र सिंह, मुकेश मेघवाल सहित कार्यकर्ताओं ने समस्त प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों का स्वागत किया।
अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के निदेशक व उदयपुर के माणिक्य लाल वर्मा विश्वविद्यालय के सह आचार्य डॉ. पीयूष भादविया ने बताया कि संस्थान में आर्मेनिया, अमेरिका, नेपाल, श्रीलंका सहित दक्षिण भारत के राज्यो के प्रतिनिधी शामिल है। जो चित्तौडगढ़ दुर्ग सहित जावर माईंस क्षैत्र का भ्रमण कर प्राचीन संस्कृति, इतिहास, पुरातत्व संस्कृति आदि विषयो पर शोध करेंगें। गत वर्ष आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के पश्चात उनके संस्थान द्वारा प्रकाशित दो पुस्तके ‘‘भारतीय इतिहास में पशु-पक्षी’’ व ‘‘एनमिल्स इन साउथ एशियन हिस्ट्री’’ की प्रति विधायक आक्या को भेंट की गईं।
इस अवसर पर श्रीलंका से नीलम जयसिंघे, आर्मेनिया से डॉ. लुईजा रोड्रीक्स व डॉ. नायरा, काठमाण्डु नेपाल से डॉ. पुनम राणा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मु की डॉ. अमिता गुप्ता, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की दिलशाद फातिमा, डॉ. डीपी शर्मा व डॉ. माधुरी शर्मा वाराणसी, डॉ. रविन्द्र कुमार इलाहाबाद, प्रोफेसर योगेम्बर सिंह व सुमन रानी उत्तराखण्ड सहित बढ़ी संख्या में भारत के विभिन्न प्रांतो के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
News-11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ
चित्तौड़गढ़। शहर के हाथी कुंड के समीप 11 दिसवीय रामलीला का शनिवार से शुभारम्भ किया गया। संचालक पं अशोक उपाध्याय ने बताया कि राम लीला 12 से 22 जनवरी तक प्रतिदिन रात्रि 7ः30 से 10ः30 तक नियमित तक चलेगी, जिसमें भारत के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा पहली बार रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला के प्रथम दिन दशरथ पुत्र प्राप्ति यज्ञ, श्री राम जन्म का मंचन किया गया। श्री राम का जन्म होते ही श्री राम के जय कारों से पांडाल गूंज उठा, पूरा पंडाल ऐसा लग रहा था कि मधुबन कॉलोनी नहीं अयोध्या नगरी है। ऐसी रामलीला 30 साल बाद हो रही है। उन्होंने बताया कि रामलीला मनोरंजन नहीं है, संस्कृति है, संस्कारों का संगम हैै रामलीला का आयोजन होना बहुत जरूरी है, आज के समय में ऐसे आयोजन विलुप्त हो गए हैं। रामलीला को लेकर मधुबन कॉलोनी ़ में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में रामलीला देखने के लिए भक्तगण एवं धर्मप्रेमियों ने भाग लिया। इससे पूर्व रामलीला के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रवण सिंह राव, विनोद चपलोत, हरीश इनाणी, गोवर्धन जाट, दिनेश आगाल, दिनेश ओझा, महेंद्र जोशी, शिवलाल शर्मा, चेतन गौड़, झमकलाल सुखवाल सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
News-सैनिक स्कूल में पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल में शनिवार को स्कूल के शंकर मेनन सभागार में 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल के पूर्व छात्र स्कूल नंबर 798 एवं वर्तमान में भारत के मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया रहे।
मुख्य अतिथि का स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने स्वागत किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के शंकर मेनन सभागार में एक विशेष सभा का आयोजन हुआ, जिसमें 1991-98 बैच के पूर्व छात्रों ने अपना सिल्वर जुबली मनाया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए स्कूल एवं छात्रों के विकास हेतु कराए जा रहे कार्याे की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्कूल के परिणाम को सुधारने के लिए अलग से कक्षाएं लगाई जा रही है। एनडीए परिणामों को बेहतर बनाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा कई पहल की गई है, जैसे स्टाफ सदस्यों और बाहर से विशेषज्ञ संकाय द्वारा नियमित कक्षाएं, एनडीए के मॉक टेस्ट आदि शामिल हैं। एसएसबी की तैयारी हेतु छात्रों के लिए अनेक कक्षाएं लगाई जा रही हैं। छात्रों के सम्पूर्ण विकास हेतु अंग्रेजी में डायलोग कार्यक्रम, क्लब गतिविधिया, फेकल्टी डवलपमेंट, केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम, साहित्यक गतिविधियां, खेलकूद आदि कई गतिविधिया संचालित की जा रही है। एक भारत श्रेष्ठ भारत, जी-20, पुनीत सागर अभियान, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मतदाता शिक्षा और चुनावी साक्षरता को बढ़ावा के तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम आदि भी आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए कहा कि मेहनत का कोई शॉर्ट कट या विकल्प नहीं है। न्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत अहम है। सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्र कर्नल सुभाष ओला ने सिल्वर जुबली बैच की तरफ से सभी का स्वागत किया। पूर्व छात्रों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं स्कूल स्टाफ का अभिनंदन किया गया।
कैप्टन ओविन्दर डिप्टी कमांडेंट एवं सुभाष कुल्हारी ने भी अपनी पुरानी यादों को सभी के साथ सांझा किया। स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल परिवार की ओर से सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया किया। स्कूल कैप्टन अखिलेश कुमार ने सभी का आभार जताया। मंच का संचालन कैडेट परीक्षित ने किया। इस मौके पर पूर्व छात्र एवं वर्तमान मे चित्तौडग़ढ़ के एसपी राजन दुष्यंत, डॉ. के एस कंग, शरद गंगवार, राव नरेंद्र सिंह, डॉ अजय सिंह राजपुरोहित, कर्नल जयवर्धन सिंह, कर्नल सुभाष, विंग कमांडर पवन बेनीवाल, कर्नल देवेंद्र जीत चौहान, कर्नल वीरेंद्र सिंह चौधरी, विंग कमांडर पंकज गुप्ता सहित सिल्वर जुबली बैच के सभी पूर्व छात्र एवं स्कूल के सेवानिवृत्त शिक्षक उपस्थित थे। इस अवसर पर शाम को स्कूल के इंडोर स्टेडियम में एक बास्केटबॉल मैच का आयोजन हुआ।
News-सावा में अमीनुल कादरी की तकरीर कल
चित्तौड़गढ़। शहर के निकटवर्ती सावा में 15 जनवरी सोमवार रात्रि हिंदुस्तान के मशहूर खतीब सैय्यद अमीनुल कादरी मालेगांव की तकरीर होगी।
जानकारी के अनुसार सावा के मिल्लत पब्लिक स्कूल में सोमवार बाद नमाज ईशा जश्ने सिद्दीक ए अकबर मनाया जा रहा है। जिसमें मालेगांव महाराष्ट्र के सैय्यद अमीनुल कादरी अपना नूरानी बयान करेंगें। इस मौके पर नातख्वां मोहम्मद शरीफ पाली, मोहम्मद जुनैद बरकाती सावा चित्तौडग़ढ़ अपने कलाम पेश करेंगें। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद सिद्दीक नूरी द्वारा किया जाएगा।
News-कन्या महाविद्यालय में खेल सप्ताह का समापन
चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में खेल समिति के तत्वावधान में खेल सप्ताह का समापन समारोह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के साथ किया गया।
इस अवसर पर खेल समिति प्रभारी रिंकी गुप्ता ने मंच संचालन करते हुए बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 25 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम कृष्णा कंवर राणावत व तनिषा शर्मा, द्वितीय ज्योति यादव व अनुष्का चौहान और तृतीय स्थान संगीता प्रजापत व मूमल कंवर ने प्राप्त किया।
समापन समारोह में खो खो, कबड्डी, रस्साकस्सी, 100 मीटर रेस, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस, रस्सीकूद, कैरम, शॉटपुट, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, कुर्सी दौड़, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान संगीता चौहान, भावना सरगरा, खुशी खोईवाल, पायल जैन आदि छात्राओं ने संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ. ममता शर्मा, डॉ. सी. एल. महावर, डॉ. शशि शर्मा, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजु चौहान, जयश्री कुदाल, समिति सदस्य शंकर बाई मीना, श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, गैर शैक्षणिक कर्मचारी प्रभुलाल गुर्जर, शांतिलाल , वंदना शर्मा, अमित, गोपाल तथा शारीरिक शिक्षक विशाल, मधुसूदन, स्कोरर अभिषेक उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal