Chittorgarh -23 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh -23 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर

 
chittorgarh

News-आर्मी सर्विस के आश्रितों के नियोजन के सम्बन्ध में  संपर्क करें

चित्तौड़गढ़ 23 जुलाई।  जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीलवाड़ा के कार्यालय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जिला चित्तौड़गढ, शाहापुरा, एवं भीलवाड़ा के भूतपूर्व सैनिको/ उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि राज्य सरकार की अधिसूचना के तहत आर्मी सर्विस के दौरान जिनका आकस्मिक देहांत हो गया हो, उनके किसी एक आश्रित को राज्य सरकार द्वारा नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। 

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया हैं कि इस कार्यालय के कार्यक्षेत्र में आने वाले ऐसे फिजिकल कैज्यूलटी आश्रित जिनके परिवार में दिनांक एक अप्रैल.1999 के बाद आर्मी सर्विस के दौरान किसी सैनिक का देहांत हो गया हो के ऐसे आश्रित जिन्होनें इस कार्यालय में अभी तक इस सम्बन्ध में सम्पर्क नहीं किया हो को सूचित किया जाता है कि आपके परिवार से राज्य सरकार की अधिसूचना अनुसार एक आश्रित के नियोजन हेतु डिस्चार्ज बुक / सर्विस पर्टीकूलर, पूर्व सैनिक आश्रित पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज लेकर इस कार्यालय में लेकर शीध्र उपस्थित होवें ताकि नियामानुसार कार्यवाहीं की जा सकें।

News-अभियान चलाकर वृक्षारोपण की जियो टैगिंग करने के दिए निर्देश

चित्तौड़गढ़, 23 जुलाई। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर भू. अ. सुरेंद्र सिंह पुरोहित के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा भूमि आवंटन संबधित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में पहले से तैयारी रखने के निर्देश दिए ताकि बजट आवंटित होते ही उस पर तुरंत कार्यवाही शुरू की जा सके। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के तहत जिला कलक्टर आलोक रंजन के दिये निर्देशानुसार  वृक्षारोपण कार्यक्रम के आवंटित लक्ष्यों के अनुसार पौधारोपण करने तथा उसकी सुरक्षा व देखभाल के उपाय करने एवं उसकी दैनिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को अभियान चलाकर वृक्षारोपण की जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइट्स पोर्टल पर डाटा अपडेट करने और लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।

एडीएम ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को मानसून के दौरान पेयजल शुद्धता का विशेष ध्यान रखने तथा पेयजल से संबंधित प्राप्त शिकायतों को तुरन्त निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को डी.एम.एफ.टी मद से स्वीकृत कार्यों को वेरीफाई कर संबंधित को भुगतान करवाने को कहा। उन्होंने सीएमएचओ को जिले में संचालित प्रत्येक चिकित्सालय और स्वास्थ्य केन्द्र पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को पालनहार योजना के तहत पात्र पालनहारों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने तथा पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को चित्तौड़गढ़ शहर के समस्त वाडाँ में साफ सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा वर्षा काल के दौरान शहर में स्थित जलभराव वाले स्थान चिन्हीकरण करने एवं आपदा की स्थिति से निपटने हेतु आवश्यक संसाधानों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से ई-फाइल के बारे में जानकारी लेते हुए  ई-फाइलो एवं ई- डाक की पेंडेंसी पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों को समय रहते निस्तारण करने के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसीईओ राकेश पुरोहित ने जिले में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विभागवार आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने वृक्षारोपण के आंकड़ों को पोर्टल पर अपडेट करने, जीओ टैग करने, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह यादव, पीएचईडी  अधीक्षण अभियंता सुनीत कुमार, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उप निदेशक समाज कल्याण विभाग अशीन शर्मा, डीपीएम राजीविका डॉ महेंद्र मेहता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News-किसान गोष्ठी का आयोजन कर पौधरोपण एवं संरक्षण की ली जिम्मेदारी

चित्तौड़गढ़ 23 जुलाई। हरित राजस्थान महाअभियान की संकल्पना को साकार करने के लिए जिला कलक्टर के हरित चित्तौड़ अभियान के तहत् कृषि विभाग का जिला स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम एवं किसान गोष्ठी का आयोजन गौरा जी का निम्बाहेडा, पंचायत समिति कपासन में कर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 500 से अधिक पौधों का रोपण कर, अधिकारीयों ने पौध संरक्षण की जिम्मेदारी ली। पौध रोपण से पूर्व विनिर्माण ईकाई परिसर में लगभग 50 किसानों की किसान गोष्टी का आयोजन किया गया। 

किसान गौष्टी में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक कृषि चित्तौडगढ दिनेश कुमार जागा एवं विशिष्ट अतिथि उप निदेशक उद्यान, चित्तौडगढ डॉ शंकर लाल जाट द्वारा की गई। दिनेश कुमार जागा ने बताया की वृक्षारोपण महाअभियान के तहत् जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न विभागों, हितकारीय संस्थाएँ एवं निजी स्तर पर स्वयं सेवाएँ संस्थाओं द्वारा पौध रोपण कार्यकम किये जा रहे है जिससे आने वाले वाल पीढी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिल सके। डॉ शंकर लाल जाट ने बताया की हर व्यक्ति इस वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, वो इस पौधे को अपनी मॉ बेटी का नाम देकर उसका संरक्षण एवं संवर्दृधन के लिए भी विशेष प्रयास करे। कृषक गोष्टी के दौरान उपस्थित किसानों को पौधें भी वितरित किये गये। उर्वरक विनिर्माता श्री गणपती फर्टिलाइर्जर, गौरा जी का निम्बाहेड़ा के प्रबन्धक कुलदीप सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं किसानों को 1000 से ज्यादा फलदार एवं छायादार पौधे वितरीत किये गये। 

कार्यक्रम में सहायक निदेशक कृषि (वि०) भगवान सिंह कुम्पावत, अंशु चौधरी, प्रकाश खटीक, कृषि अधिकारी ज्योति प्राकश सिरोया, हीरा लाल सालवी, प्रशान्त जाटोलिया, गौपाल धाकड, जोगेन्दर सिंह राणावत, विमल सिंह, कृषि अनुसंधान अधिकारी नाना लाल माली, दिनेश जाट, कृषि पर्यवेक्षक चेतना शर्मा, ईफको प्रबन्धक मुकेश आमेटा, कृषक गण एवं विनिर्माण ईकाई के कार्मिक आदि उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal