Chittorgarh-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-27 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Chittorgarh

News-रोजगार सहायता शिविर बुधवार को 
1300 रिक्तियों पर युवाओं को रोजगार का प्रारंभिक अवसर मिलेगा

चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ द्वारा 28 अगस्त 2024 बुधवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर, ग्रामीण हाट बाजार, कीरखेडा, चित्तौड़गढ़ में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी आवश्यक तैयारियां को अंतिम रूप दिया गया।
जिला रोजगार अधिकारी राहुल देव सिंह ने बताया कि शिविर में 1300 रिक्तियों के लिए लगभग 20 नियोजकों की सहमति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र के नियोजक एस.एस. सीआई, उदयपुर, जी 4 एस, गुरुग्राम, एलएंडटी, गुना, जुबीलेंट फर्टिलाइजर, नितिन स्पिनर्स बेगूं, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड, एलएंडटी, अहमदाबाद, गनोगय टैक्स इंडिया लि. गंगरार, आईपीई ग्लोबल जयपुर, एल्कोन बान्सू वायरिंग सिस्टम, गिवाडी, संगम इंडिया लिमिटेड, भीलवाड़ा, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा. लि., बेंगलुरु, रेनाटस वेलनेस प्रा.लि., महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, जयपुर (मेवाड़ यूनिवर्सिटी द्वारा), अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा. लि., उदयपुर, सी. के. मोटर्स, चित्तौडगढ, वी गीत ऑटो कम्पोनेंट प्रा.लि., अहमदाबाद इत्यादि द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार लेकर मौके पर ही रिलेशनशिप मैनेजर, फील्ड ऑफीसर, सुरक्षा प्रहरी, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, अकुशलकर्मकार एवं आईटीआई तकनीशियन, फाइनेंस, कृषि, रिटेल मार्केटिंग, विनिर्माण क्षेत्र, ऑटोमोबाइल, बीमा सलाहकार इत्यादि के पद पर रोजगार का प्रारम्भिक अवसर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवा जो, निजी क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा रखते है, उनके लिए लगभग 1300 रिक्तियां उपलब्ध है, योग्यता 8वीं पास, सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, स्नातक, स्नातकोत्तर, सभी व्यवसाय में आईटीआई पास, डिप्लोमा/बीटेक इत्यादि इच्छुक युवा अपनी योग्यताओं के मूल दस्तावेज, पैन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड/मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी के लिए लागू) इत्यादि की फोटो कॉपी एवं सीवी या रिज्यूमे साथ लावें।

News-बच्चों का मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य, 28 अगस्त से 30 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर

चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल ने बताया है कि जिले में आधार (नामांकन और अद्यतन) विनियम 2016 के नियम 17 के अनुसार बच्चों की बायोमेट्रिक जानकारी को पांच वर्ष की आयु और पंद्रह वर्ष की आयु प्राप्त करने पर अद्यतन करवाना आवश्यक है। राजस्थान राज्य में 5-15 वर्ष और 15़ वर्ष की आयु के बीच के कुल 1.32 करोड़ बच्चों का मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट लंबित है। उपरोक्त के मद्येनजर, आधार में मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट कवरेज बढ़ाने के लिए एक विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त आधार केन्द्रों पर 28 अगस्त से दिनांक 30 अक्टूबर तक  कैम्प आयोजित किए जा रहे है। आपके नजदिकी आधार केन्द्र पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मैनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट करवाएं।

News-अति. जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की  बैठक

बारिश में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करने, पौधों की जिओ टैगिंग बढ़ाने, संपर्क पोर्टल पर आए परिवादों का भौतिक सत्यापन करने सहित आवश्यक निर्देश दिए

चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू अ) सुरेंद्र पुरोहित ने मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं समीक्षा की। बैठक में उन्होंने एक एक कर विभागीय कार्यों, बजट घोषणाओं, डीएमएफटी के अंतर्गत कार्यों, भूमि आवंटन आदि की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बारिश की वजह से हुए विभिन्न नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करने, पौधारोपण अभियान के तहत पौधों की जिओ टैगिंग बढ़ाने तथा संपर्क पोर्टल पर आए परिवादों का भौतिक सत्यापन करने की निर्देश दिए। उन्होंने रात्रि चौपाल में आए परिवादों, उनके समाधान आदि का अलग से रजिस्टर संधारित करने तथा रात्रि चौपाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सक्सेस स्टोरी बनाने के निर्देश दिए। एडीएम ने बारिश में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के नुकसान का आंकलन करने तथा बंद पड़े कार्यो को पुनः शुरू करने की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हेतु भूमि आवंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

एडीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बारिश में क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए तथा खेल सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयों में खेल गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि मौसमी बीमारियों, मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइपर्स, स्वाइन फ्लू आदि की रोकथाम के लिए औषधियों की पर्याप्त मात्रा राखी जाए, मौसमी बीमारियों को लेकर प्रचार प्रसार कराएं। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को पानी की चोरी रोकने तथा एवीवीएनएल के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर की चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय अधीक्षक अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय समय पर औचक निरीक्षण कर कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति व व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को आवश्यक रूप से राजकाज पर ई-फाइलिंग, पेंडिंग फाइलों का समय पर निस्तारण करने, संपर्क पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण, कर्मयोगी एप पर अधिकारी/कर्मचारी का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार लाइट्स पोर्टल पर पेंडिंग केस का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मण्डोवरा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, सीएमएचओ ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान विभाग शंकरलाल जाट, डीपीएम राजीविका डॉ महेंद्र मेहता एस ई पीडब्ल्यूडी, एस ई एवीवीएनएल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal