Chittorgarh-29 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-29 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
Chittorgarh

News-ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जिला पुलिस ने 201 प्रार्थियों को पुनः मोबाईल उपलब्ध कराए, खोये हुए मोबाईलों की कीमत करीब 50 लाख रुपये

चित्तौड़गढ़, 29 जुलाई। आज मोबाइल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। जिसके बिना लोग एक पल भी नहीं रह पाते हैं। जैसे ही किसी का मोबाइल गुम होता है, उसके चेहरे का रंग उतर जाता है, उदासी छा जाती है। ऐसे में यदि उन्हें कोई बिना किसी शर्त के मोबाइल लौटा दे तो फिर क्या कहने, उनकी खुशी का तो ठिकाना ही न रहे। कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को पंचायत समिति सभागार में देखने को मिला, जब एसपी श्री सुधीर जोशी द्वारा करीब 50 लाख रुपए से अधिक कीमत के 201 मोबाइल लोगों को पुनः उपलब्ध कराए।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि साइबर क्राइम के डीजीपी पुलिस मुख्यालय श्री हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत जिले में गुम हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए जिला पुलिस द्वारा साइबर सेल के माध्यम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर कुल 201 मोबाइल बरामद किये गये। बरामद किये गये 201 मोबाइल के मूल स्वामी को पुलिस ने  बुलाया गया और उन्हें उनके मोबाइल सौंपे गए। सुपुर्द किये गये सभी मोबाइल का बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये बताया गया। 

इस अवसर पर एसपी श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में गुमशदा मोबाईल के सम्बंध में सूचना देने के लिए सेंट्रल इक्यूपमेंट इडेन्टिटी रजिस्टर (CEIR) बनाया गया है। इस पोर्टल पर जिला में गुमशुदा मोबाईल के संबंध में सूचना प्रविष्ट की जाती है। पोर्टल का देखरेख साइबर सेल की तकनीकी शाखा द्वारा किया जाता है। साइबर सेल द्वारा समय समय पर प्राप्त कम्पलेन का अवलोकन कर मोबाईल की बरामदगी की जाती हैं। मूल स्वामी अपने मोबाईल प्राप्त करने के बाद काफी खुश नजर आ रहे थे।

ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने 201 खोए हुए मोबाइल लौटाए। खोए हुए मोबाइल फोन दोबारा से मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल मिलने पर लोगों ने एसपी श्री सुधीर जोशी का आभार प्रकट किया। लोगों ने कहा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि खोया मोबाइल वापस मिलेगा। ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस ने खोया हुआ मोबाइल लौटाकर खोई मुस्कान लौटा दी है। बरामद की गई मोबाइल की कीमत करीब 50 लाख रूपये  है। 

तीन वर्ष बाद मिला गुम हुआ मोबाइल 

पंचायत समिति सभागार में एसपी द्वारा प्राप्त मोबाइल के मूल स्वामी राशमी थाना के नारायणपुरा निवासी हीरालाल सुखवाल ने बताया कि मोबाइल गुम होने के तीन वर्ष बाद उन्हें अपना मोबाइल फिर से प्राप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि घर से बाजार जाने के दौरान उनका मोबाइल रास्ते में गिर पड़ा था। इस संबंध में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुम हुआ मोबाइल उन्होंने 24 हजार रुपये में खरीदा था। उन्हें विश्वास नहीं था कि उन्हें गुम हुआ मोबाइल वापस मिलेगा लेकिन ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत उनके मोबाइल तीन वर्ष बाद वापस मिल गये। 

सबसे महंगा मोबाइल फिर मिला

मोबाईल वितरण कार्यक्रम में अपना गुम हुआ महंगा आईफोन मोबाइल पुनः पाकर मण्डफिया थाने के अतुल कुमार पुत्र मनोहर रावल बहुत प्रसन्न हुआ। सदर चित्तौड़गढ़ थाने की माया धाकड़ व अन्य महिलाओं ने भी अपने मोबाईल पुनः पाकर खुशी जाहिर की।

गुम हुए मोबाईलों की बरामदगी में सबसे ज्यादा मोबाईल बस्सी थाना पुलिस में दर्ज शिकायतों में से 23 मोबाईल बरामद कर मूल मालिक को लौटाए गए। वहीं थाना सदर चित्तौड़गढ़ के 18 मोबाईल, बेगूं के 16, गंगरार के 15, मंगलवाड़ के 14, निम्बाहेड़ा के 13, भादसोड़ा के 12 सहित कुल 201 मोबाईल बरामद कर लौटाये गए।

एसपी सुधीर जोशी ने लोगों से साइबर क्राइम को लेकर सतर्क, जागरुक रहने व बिना जानकारी के किसी भी तरह की जानकारी अनजान को मुहैया नहीं कराने की बात कही है। उन्होंने साइबर फ्रॉड होने पर अविलम्ब सूचना साइबर पोर्टल 1930 पर Golden Hour के दौरान देकर आपके फ्रॉड हुए रुपये को रुकवाने में शीघ्रता दिखाने की भी बात कही, जिससे लोगो के फ्रॉड हुए पैसे रिकवरी की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। इस दौरान एएसपी सिकाउ मुकेश सांखला, एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह, वृत्ताधिकारी चित्तौड़गढ़ तेज कुमार पाठक, शहर कोतवाल संजीव स्वामी, साइबर सेल प्रभारी हैड कानि. राजकुमार, साइबर सेल के कर्मी सहित अन्य थानों के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

गृह मंत्रालय की नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्प लाइन नंबर 1930 है, जिसमें सभी प्रकार के साइबर अपराध की शिकायतें कर सकते हैं, जो आपसे सामान्य जानकारी मांगता है। आज लोगो को उपलब्ध कराए गए मोबाईल सेंट्रल इक्यूपमेंट इडेन्टिटी रजिस्टर (CEIR) की पोर्टल पर दर्ज सभी गुमशुदा मोबाईल की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से बरामद किए गए है। 

मोबाईल बरामदगी की उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया में साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. रामावतार, रामनरेश , कमलेश, गणपत, कमलेश व श्रवण एवं साइबर क्राइम जयपुर के कानि. प्रदीप कुमार की विशेष भूमिका रही।

News-चार लाख रुपये की नकबजनी (चोरी )का खुलासा
फरियादी का भाई ही निकला चोर

चित्तौड़गढ़, 29 जुलाई। गत गुरुवार को निम्बाहेड़ा शहर के नाकोड़ा नगर से रत्नेश सेन पुत्र मदन लाल सेन के मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे चार लाख से अधिक रुपये व सोने चांदी के जेवरात चोरी की घटना का खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने अपने भाई के घर मे ही चोरी कर खुद भाई को चोरी की सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा शहर में गत गुरुवार को नाकोड़ा नगर से रत्नेश सेन पुत्र मदन लाल सेन के मकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा घर के दरवाजों के ताले तोड़कर अलमारी में रखे चार लाख एक हजार रूपये नकद, चार पाईजेब की चांदी की जोडी, चांदी की बिछुडी जो करीब 8-10 के आस पास थी तथा एक सोने की अगुंठी चुरा कर ले जाने की घटना की सूचना फरियादी को उसके भाई ने ही दी। जिसपर कोतवाली निम्बाहेड़ा पर नकबजनी का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार द्वारा शुरू किया गया । 

उक्त नकबजनी का खुुलासा करने के लिए एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के सुपरविजन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र, विरेन्द्र, ज्ञानप्रकाश ,अमित कुमार व रतन सिंह एवं साइबर सेल के हैड कानि. राजकुमार द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। 

प्रार्थी के भाई दीपक सेन ने टीम के साथ रहकर आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज दिखाये तथा पुलिस के साथ हर गतिविधि पर नजर रखकर पुलिस को शुक शुबह नही होने दिया। प्रार्थी व परिवारजनो से पुछताछ कर प्रार्थी रत्नेश सेन के भाई दीपक सेन के बारे मुखबिरों से पता किया तो पता चला कि प्रार्थी के भाई दीेपक सेन ने पहले भी कही पर हेराफेरी की है। जिस पर रत्नेश के भाई दीपक सेन को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो दीपक सेन ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी नाकोड़ा नगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा निवासी 26 वर्षीय दीपक सेन पुत्र मदन लाल सेन को गिरफतार कर गहनता से अनुसंधान करने के लिए पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

News-जिला कलक्टर अगस्त माह में जिले के अलग अलग उपखण्ड में करेंगे  रात्रि चौपाल

चित्तौड़गढ़, 29 जुलाई। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में अगस्त माह में अलग-अलग उपखण्ड के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई आयोजित होगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू. अ.) सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि 01  अगस्त (गुरुवार) को गंगरार उपखण्ड  के बोरदा ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 अगस्त को पंचायत समिति  चित्तौड़गढ़ की ग्राम पंचायत धनेतकला, 22 अगस्त को पंचायत समिति कपासन की ग्राम पंचायत मुंगाणा एवं 29 अगस्त को पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ की ग्राम पंचायत जावदा में रात्रि चौपाल आयोजित की जाएगी। जिसमे आमजन की समस्या सुन हाथो हाथ निस्तारण किया जाएगा

News-स्वाधीनता दिवस 2024 पर व्यायाम प्रदर्शन पूर्व तैयारी 2 अगस्त  से

चित्तौड़गढ़, 29 जुलाई। स्वाधीनता दिवस 2024 पर व्यायाम प्रदर्शन पूर्व तैयारी चार भागों में 02 अगस्त, 2024 से की जायेगी।  जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा व जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र में संचालित समस्त राजकीय एवं निजी उप्रावि मावि, उमा विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 में अध्ययनरत बालक बालिकायें व्यायाम प्रदर्शन करने हेतु उपस्थित रहेंगें। पूर्वी क्षेत्र के समस्त निजी व राजकीय विद्यालय व्यायाम प्रदर्शन डेत राउमावि पुरुषार्थी पर, पश्चिमी क्षेत्र के सभी विद्यालय राउप्रावि कुम्भानगर पर तथा उत्तरी क्षेत्र के विद्यालय मागारावि कीर खेड़ा एवं दक्षिणी क्षेत्र के विद्यालय राउमावि सेंती पर पूर्व तैयारी व्यायाम प्रदर्शन पीटी हेतु प्रातः 9 बजे उपस्थिति देंगे। आवश्यक रुप से अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित होकर स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें।
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal