Chittorgarh-8 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Chittorgarh-8 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Chittorgarh

News-जन्म से मृत्यु तक सहभागी है ई-मित्र

चित्तौड़गढ़, 8 नवम्बर। ई-मित्र पोर्टल आमजन के लिये उपयोगी होने के पीछे यही कारण है कि व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक जितनी भी सेवाएं है वो ई-मित्र कियोस्क पर उपलब्ध है। बच्चे के जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र की सेवा इसके पश्चात सीईएलसी/आधार सेवा, जन आधार सेवा, बच्चे का मूल निवास/जाति प्रमाण पत्र, स्कूल में एडमिशन लेने की सेवा, कॉलेज में एडमिशन एवं फीस जमा करवाने की सेवा, रोजगार एवं व्यवसाय के लिये आवेदन, विभिन्न कोचिंग संस्थानों में एडमिशन की सेवा, प्रीपेड/पोस्टपेड बिल, पानी/बिजली/टेलीफोन बिल जमा की सेवा, पैन कार्ड सेवा, इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सेवा, पेंशन हेतु आवेदन की सेवा, मृत्यु प्रमाण पत्र की सेवा एवं अन्य उपयोगी सेवाएं ई-मित्र कियोस्क पर उपलब्ध है।

ई-मित्र परियोजना राज्य सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। वर्तमान में चित्तौड़गढ़ जिले में कुल 17 लोकल सर्विस प्रोवाइडर है, जिनके द्वारा नये ई-मित्र कियोस्कों के आवेदन लिये जाते है। जिले में कुल 1854 ई-मित्र कियोस्क वर्तमान में कार्यरत है। पूर्व माह अक्टूबर 2024 में जिले के समस्त ई-मित्र कियोस्कों के द्वारा कुल 68109 ट्रांजेक्शन किये गये। माह नवम्बर 2024 में शुरुआती 6 दिवस में कुल 26565 ट्रांजेक्शन कर लिये गये है, जो पिछले माह की अपेक्षा समीक्षात्मक रूप से अधिक है। वर्तमान में ई-मित्र पोर्टल पर बी2सी सेवाओं, जी2बी सेवाओं, जी 2 सी सेवाओं, जी 2 ई सेवाओं एवं प्रिंट सेवाओं की कुल 1442 एक्टिव सर्विसेज उपलब्ध है।

जिलें के ई-मित्र कियोस्कों के द्वारा कियोस्क पर आने वाले सिटीजन को उनके द्वारा ली जाने वाली सर्विसेज उपलब्ध करवायी जा रही है एवं आवेदन संबंधित विभाग को ऑनलाइन भिजवाये जा रहे है। आवेदनों के अप्रूव होने के उपरांत सिटीजन को डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त सर्टिफिकेट का प्रिन्ट भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। दुरस्थ स्थानों पर रहने वाले लोग अपने निकटतम ई-मित्र कियोस्कों पर जाकर सेवाओं हेतु आवेदन करते है। ई-मित्र परियोजना से आमजन का समय एवं ऑफिस में बार-बार जाने से होने वाली परेशानी दूर हुई है। ई-मित्र परियोजना वास्तविकता में आमजन के लिये वरदान साबित हो रही है। 

 

News-सफलता की कहानी : डेढ़ साल से बंद था सीताबाई का राशन  
जिला कलक्टर ने तुरंत शुरू करवाया 

चित्तौड़गढ़ 8 नवंबर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण में लिए लगातार प्रयासरत हैं। नियमित जनसुनवाई और रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन की समस्याओं का हाथों हाथ निराकरण किया जा रहा हैं । इसी क्रम में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कपासन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बनाकिया कलां में आयोजित रात्रि चौपाल सीताबाई वैष्णव के लिए राहत भरी रही। उनका पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा राशन जिला कलक्टर ने तुरंत शुरू करवाया।  

रात्री चौपाल में जनसुनवाई के दौरान सीता बाई के पुत्र मिट्ठू लाल वैष्णव अपनी माता कि समस्या लेकर जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि लंबे वक्त से उनकी माता का नाम राशन कार्ड में जुड़ नहीं पा रहा है और इससे परिवार को करीब डेढ़ वर्ष से गेहूँ नहीं मिल रहा हैं। इससे परिवार चलाने में समस्या हो रही हैं। परिवाद को सुन जिला कलक्टर ने जिला रसद अधिकारी को तुरंत राशन कार्ड को वहां उपस्थित ई- मित्र के माध्यम से अपटेड करवा कर राशन शुरू करवाने के निर्देश दिये। जिला रसद अधिकारी ने सीता बाई का आधार कार्ड मंगवाकर उसे हाथों-हाथ अपडेट करवाया और उनकी ई- केवाईसी करवा दी। इस प्रकार सीताबाई का राशन फिर से शुरू हुआ। सीता बाई के पुत्र ने इस योजना का लाभ मिलने पर जिला कलक्टर का आभार जताया 

सीता बाई वैष्णव की कहानी अन्य ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हो सकती है, सरकारी योजनाएं और सामुदायिक समर्थन से ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन सुधारा जा सकता है।

News-जिला कलक्टर ने कपासन उप जिला कारागृह एवं पंचायत समिति का निरीक्षण किया 

चित्तौड़गढ़ 07 नवंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को उप जिला कारागृह और पंचायत समिति कपासन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपजिला कारागृह का निरीक्षण कर यहाँ की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने विभिन्न बिंदुओं को लेकर जिला कारागृह के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने रसोईघर, बैरक, शौचालय, स्नानागार का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पत्रावलियों का अवलोकन कर फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कारागृह के अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में ई-फाइल के बारे में जानकारी लेते हुए कार्यालय का रिकार्ड सुव्यवस्थित रखने, साफ-सफाई व सामान्य व्यवस्था सुचारू रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने विकास अधिकारी से पेंशन, पालनहार, मनरेगा आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उपखंड अधिकारी राजीव सुवालका, विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, तहसीलदार नासिर बेग मिर्जा सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

News-बनाकिया कलां में रात्रि चौपाल का आयोजन
कपासन विधायक ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

चित्तौड़गढ़ 7 नवंबर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति कपासन की बनाकिया कलां ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने एक-एक कर ग्रामीणों को अपने समक्ष बैठकर उनके अभाव- अभियोग सुने और उनके निराकरण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कपासन विधायक ने कार्यों की समीक्षा की 

रात्रि चौपाल में कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में बकाया विद्युत कनेक्शन, ट्रांसफार्मर की स्थिति आदि की समीक्षा की और ट्रांसफार्मर की डिमांड भिजवाने, लंबित कनेक्शन शीघ्र दिलवाने, बिजली एवं ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में संचालित आरओ प्लांट का भौतिक सत्यापन करने एवं इनका संचालन सुचारु रूप से करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संसाधन विभाग को कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर से झाड़ियां हटवा कर सफाई करवाने, अतिक्रमण पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में पट्टा, पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, कृषि कनेक्शन, पेंशन, बिजली, अतिक्रमण, सामाजिक न्याय की योजनाओं, कार्यों की गुणवत्ता सहित सरकारी विभागों से संबंधित प्रकरणों में आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण करते हुए उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने घुमंतू जाति हेतु पट्टे के प्रकरण में उपलब्ध जमीन पर पट्टा दिलवाने की नियमानुसार कार्यवाही करने, शमशान बनाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने, एकलव्य ज्ञान केंद्र में किताबों और अखबार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बनाकिया कलां में खेल मैदान में सुविधाओं का विकास मनरेगा के माध्यम से करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने यहां कुश्ती मेट एवं हाई मास्क लाइट लगाने हेतु प्रयास करने की बात कही । उन्होंने दिव्यांग को सहायक उपकरण के प्रकरण में उसका चिन्हीकरण कर एलेम्को को प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली बिल अधिक आने की शिकायत पर अधिकारियों को मौका देखकर नियमानुसार कार्यवाही करने, रास्तों पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र नागरिकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के निर्देश दिए। 

इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने, आंगनबाड़ी - स्कूलों का सुचारू संचालन करने, मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय करने, उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता रखने सहित आवश्यक निर्देश दिए। 

News-मेधावी विद्यार्थियों - खिलाड़ियों को सम्मानित किया

जिला कलक्टर ने बोर्ड परीक्षाओ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले, गार्गी पुरस्कार प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों एवं कुश्ती, जूडो, वॉलीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन में अंकों का ज्यादा महत्व ज्यादा नहीं होता है, सीखने का अधिक महत्व होता है। विद्यार्थी मेहनत करते रहे जीवन में सफलता जरूर मिलेगी। कठिन विषय को रटे नहीं, बार बार पढ़ें और समझने पर ध्यान दे। पासबुक की बजाय किताबों से पढ़े। कैरियर को लेकर ज्यादा स्ट्रेस ना ले, तैयारी करते रहें। जिला कलक्टर ने वहां संचालित एकलव्य ज्ञान केंद्र के विद्यार्थियों से संवाद करते हुए वहां उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली एवं अधिकारियों को अखबार शुरू करने, ऑनलाइन माध्यमो का इस्तेमाल करने, कम्प्यूटर की व्यवस्था करने सहित आवश्यक निर्देश दिए। 

इससे पूर्व रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई और उनसे लाभान्वित होने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) रामचंद्र खटीक, एसीईओ राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी राजीव सुवालका, सीएमएचओ डॉ ताराचंद गुप्ता, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दिनेश कुमार जागा, उपनिदेशक उद्यान शंकर लाल जाट, महिला अधिकारिता विभाग उपनिदेशक राकेश तंवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा, तहसीलदार नासिर बेग मिर्ज़ा, विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल, सरपंच अणछी बाई सहित जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

News-रजवाड़ों को लेकर राहुल गांधी के बयान का विरोध 

नाथद्वारा/उदयपुर 7 नवंबर। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित उनके एक लेख के कुछ अंश में रजवाड़ों को लेकर दिए गए बयान का नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने पुरजोर शब्दों में विरोध जताया है। 

एक लेख में राहुल गांधी ने लिखा था, “ईस्ट इंडिया कंपनी ने हमारे महाराजाओं और नवाबों के साथ साझेदारी करके, उन्हें प्रलोभन देकर और धमकाकर भारत का गला घोंट दिया। इसने हमारे बैंकिंग, व्यापार और सूचना नेटवर्क को नियंत्रित किया।“

इस बयान पर नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा राज्यों पर श्वेत पत्र मार्च, 1950 में जारी किया था उसमें स्पष्ट रूप से वर्णित था कि “राजाओं के देशभक्तिपूर्ण सहयोग के बिना, भारत में लोगों और शासकों के पारस्परिक लाभ के लिए जो जबरदस्त परिवर्तन आया है, वह संभव नहीं होता। उन्होंने कल्पना, दूरदर्शिता और देशभक्ति का सबूत दिया है। वे स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत के निर्माण में सह-वास्तुकार हैं।“

नाथद्वारा विधायक मेवाड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने अखबारों में प्रकाशित लेख गलत है। या तो उनके पास देश के इतिहास के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है, या जानबूझकर गलत प्रचार कर रहे हैं, जो देश भक्तों का अपमान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत सरकार द्वारा मार्च,1950 में जारी श्वेत पत्र जरूर देख लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले और बाद में भी राज्यों (रजवाड़ों) की ओर से सरकार को जनहित में हर तरह से सहयोग प्रदान किया गया था, जिसे सभी भली-भांति जानते हैं।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal