News-चाइल्ड हेल्पलाइन ने राह भटके बालक को दिया सहारा
डूंगरपुर, 25 जून। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर एक गुमशुदा बालके के असहाय अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। कॉलर द्वारा बताया गया कि शहर डूंगरपुर के रेलवे स्टेशन पर एक असहाय बालक को मदद की आवश्यकता हैं।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम सुपरवाइजर महेन्द्र कलाल व केस वर्कर हिमांशु जैन ने रेलवे पुलिस के सहयोग से बालक को सहायता दी और चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय लाई गई। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बालक से बातचीत करने के दौरान बालक ने अपना नाम राजकुमार पिता राकेश खराड़ी होना बताया इसके अलावा बालक और कुछ नहीं बता रहा हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन व रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बालक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालक को अस्थाई आश्रय राजकीय किशोर गृह में दिलवाया गया और जो कोई भी व्यक्ति इस बालक के संबंध में और अधिक जानकारी रखता हो तो तत्काल 1098 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में सूचित करें।
News-डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए शिविर 27 जून को
डूंगरपुर, 25 जून। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, डूंगरपुर द्वारा 27 जून को जिला उद्योग कार्यालय पंचायत समिति डूंगरपुर में प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, डूंगरपुर के उपायुक्त, ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसरण में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्गों के आर्थिक विकास में प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने कार्यालय में संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना-2022 जिसमें लक्षित वर्गों को आसान शर्तों के साथ कम लागत पर ऋण सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
शिविर में पात्र आशार्थियों के आवेदन तैयार करवाए जाएंगे। योजना के अन्तर्गत विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़, सेवा क्षेत्र में 5 करोड़ एवं व्यापार क्षेत्र में 1 करोड़ ऋण सुविधा उपलब्ध हैं। ऋण सुविधा एवं ब्याज अनुदान में नवीन, विस्तार, विविधिकरण तथा आधुनिकरण के लिए परियोजना लागत का 25 प्रतिशत अथवा 25 लाख रूपए जो भी कम हो मार्जिन अनुदान राशि देय हैं। ऋण राशि अनुदान में 25 लाख रूपए तक 9 प्रतिशत व 25 लाख रूपए से 5 करोड़ रूपए तक 7 प्रतिशत तथा 5 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रूपए तक 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय हैं। परियोजना लागत की मार्जिन अनुदान राशि ऋण वितरण के पश्चात् 3 वर्ष तक उद्यम संचालित होने पर ऋणी के खाते में समायोजित किया जाएगा। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में 2 फोटो, आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, पेन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, परियोजना रिपोर्ट आदि लेकर शिविर में उपस्थित होवें, जिससे विभाग द्वारा आवेदन पत्र मौके पर ही तैयार करवाए जा सकें।
News-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 30 जून से 2 जुलाई तक
डूंगरपुर, 25 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2024, 30 जून से 2 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान में टीम द्वारा प्रथम दिन बूथ पर एवं दुसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने सम्पूर्ण अभियान के लिए सेक्टर सेक्टर प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी एवं सेक्टर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी नियुक्त किए हैं, जो अपने संबंधित क्षेत्र में मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन करेंगे। उन्होंने नियुक्त अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में आवश्यक रूप से देने के निर्देश दिए हैं।
News-पल्स पोलियो अभियान में सहयोग करने के निर्देश
डूंगरपुर, 25 जून। डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 30 जून से 2 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी को अधीन समस्त स्टाफ को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया है। कर्मचारी (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, साथिन नर्सिंग स्टाफ) जिनकी ड्यूटी इस कार्यक्रम में लगाई गई हैं, उनकी उपस्थिति निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए हैं। साथी उन्होंने निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में उदासीनता बरतने वाले कार्मिक के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
News-पोलियो वैक्सीन पिलाने वाली टीम के स्कूलों में 1 कमरा खुला रखने के निर्देश
डूंगरपुर, 25 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान वर्ष 2024 30 जून से के लिए सभी विद्यालयों (सरकारी एवं निजी) को जहां पर पोलियों बूथ स्थापित किए गए हैं, वहां पोलियो वैक्सीन पिलाने वाली टीम के कर्मचारियों के लिए एक कमरा खुला रखने के निर्देश प्रदान किए हैं।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि अपने अधीन सभी प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, संस्था प्रधानों को उक्त दिवस को विद्यालय में 1 कमरा खुला रखने के लिए निर्देशित करें। अभियान से एक दिन पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा रैली के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए हैं तथा पूर्व के पल्स पोलियो अभियान की तरह कार्य सम्पादित कर सहयोग प्रदान करें। साथ ही प्रार्थना सभा में प्रतिदिन बच्चों को पोलियो अभियान की तारीख से अवगत कराने करावें। बच्चों की टोली गठित कर आसपास के 0-5 वर्ष के बच्चों को नजदीक के पोलियो बूथ पर लाने के निर्देश प्रदान किए हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal