Dungarpur-21 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-21 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
bhilwara

News-जिला कलक्टर ने आकांक्षी ब्लॉक झौंथरी संपूर्णता अभियान की ली बैठक
बोर्ड परीक्षा परिणाम के उन्नयन के लिए विशेष कार्य योजना के निर्देश

डूंगरपुर, 21 अगस्त। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपूर्णता अभियान आकांक्षी ब्लॉक झाैंथरी में दिए गए इंडिकेटर्स के आधार पर अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के विभिन्न मानकों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के मानक पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में ओर अधिक बेहतर परिणाम के लिए ब्लॉक में विद्यालय वार विशेष कार्य योजना बनाते हुए क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ब्लॉक के विद्यालयों के संस्था प्रधानों के साथ एक विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएं तथा विद्यालय वार समीक्षा करते हुए विशेष कार्य योजना बनाते हुए फोकस किया जाएं। उन्होंने अपर प्राइमरी से सेकेंडरी लेवल, सेकेंडरी से हायर सेकेंडरी लेवल पर प्रवेश, दसवीं तथा 12वीं बोर्ड में गत वर्ष रहे परीक्षा परिणाम, रिक्त पद, छात्राओं के लिए शौचालय की स्थिति की प्रगति की भी समीक्षा की ।

जिला कलक्टर सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, जन्म के समय कम वजन के शिशु, क्षय रोग सहित अन्य दिए गए इंडिकेटर्स पर अब तक हुई प्रगति की जानकारी लेते हुए जन्म के समय शिशु का वजन कम ना हो इस पर फोकस करते हुए गर्भवती महिलाओं को स्वयं एवं शिशु के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, पौष्टिक आहार की जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने आईसीडीएस विभाग की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय के लिए स्वीकृति जारी हो चुकी हैं वहां शीघ्रता से कार्य करने, गर्भवती महिलाओं के पोषण प्रति ध्यान देने, सतत मॉनिटरिंग कर गर्भवती महिलाओ पर विशेष ध्यान देते हुए काउंसलिंग करवाने, गर्भवती महिलाओं के आहार, आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने, 5 वर्ष से कम वजन के आहार आदि की भी जानकारी ली।

बैठक में कृषि विभाग के सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, पशुपालन विभाग के वैक्सीनेशन, राजीविका के एसएचजी, बीएसएनएल के भारत नेट कनेक्शन तथा लाइव भारत नेट, पीएचइडी विभाग के एफएसटी कनेक्शन सहित अन्य इंडिकेटर पर समीक्षा करते हुए सभी विभागों को गंभीरता के साथ निर्धारित लक्ष्य के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, आईसीडीएस अधिकारी, राजीविका, पीएचईडी, पशुपालन, कृषि सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

News-कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित

डूंगरपुर, 21 अगस्त। कृषि उन्नति योजना के कृषि विस्तार पर उप मिशन (एसएमएई) आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में राज्य, जिला तथा पंचायत स्तर पर विभिन्न कृषि उद्यमों के श्रेष्ठ कृषकों को पुरस्कृत किया जाना हैं। इस पुरस्कार के लिए प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर पांच कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार अलग-अलग कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, जैविक खेती एवं नवाचारी खेती गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषकों में से एक-एक कृषक का चयन किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कुल 5 कृषकों का चयन प्रत्येक गतिविधिवार किया जाएगा। कृषि विभाग डूंगरपुर के संयुक्त निदेशक परेश कुमार पण्ड्या ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर चयनित कृषकों में से 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों को (प्रत्येक गतिविधि के लिए 2 सर्वश्रेष्ठ कृषक) जिला स्तर पर चयनित किया जाएगा तथा प्रदेश के समस्त जिलों से चयनित कृषकों में से राज्य स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ कृषकों का (प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर 5-5 कुल 10) का चयन होगा। पुरस्कार के लिए प्रत्येक गतिविधिवार पंचायत समिति स्तर पर राशि 10 हजार रूपए, जिला स्तर पर राशि 25 हजार रूपए एवं राज्य स्तर पर राशि 50 हजार रूपए देने का प्रावधान हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने वाले कृषक का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा किया जाएगा। आत्मा योजना के तहत गत वर्षों में पुरस्कृत कृषकों का चयन दुबारा नहीं किया जाएगा। कृषकों को एक बार ही इस योजना के अन्तर्गत सम्मानित किए जाने का प्रावधान हैं। जिन कृषकों को पूर्व में आत्मा योजनान्तर्गत किसी भी स्तर पर चयनित किया जा चुका हैं, वह कृषक पुनः आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इस योजना के तहत कृषक स्वयं या निर्वाचित जनप्रतिनिधि या कोई अन्य व्यक्ति, संस्था, विभाग यदि किसी कृषक को योग्य समझता है तो प्रस्ताव उसके द्वारा चिन्हित पांच गतिविधियों में से किसी एक क्षेत्र, उद्यम, गतिविधि में किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का विवरण मय 5-7 फोटोग्राफ्स सहित प्रस्तुत करते हुए नाम प्रस्तावित कर सकते हैं। निर्धारित आवेदन पत्र कृषि विभाग कार्यालय क्षेत्र में कार्यरत सहायक कृषि अधिकारी से प्राप्त किया जा सकता हैं। योजना में पुरस्कृत किए जाने के लिए कृषक के निर्धारित प्रारूप में प्रस्ताव 30 सितम्बर 2024 तक आमंत्रित किए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal