Dungarpur-24 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Dungarpur-24 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Dungarpur

News-जिला रोजगार सहायता शिविर 2024
राज्य सरकार युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध

डूंगरपुर 24 सितंबर 2024। जिला रोजगार सहायता शिविर 2024 का मंगलवार को स्थानीय लक्ष्मण मैदान में पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा, जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह, नगर परिषद उपसभापति सुदर्शन जैन ने फीता काटकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार एवं कौशल विकास से आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है और इन पांच वर्षो में लगभग चार लाख भर्तियों तथा कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अपने भीतर निहित कौशल को निखारने तथा उस कौशल से रोजगारपरक कार्यो को करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने रोजगार के बारें में विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किये एवं अभिनव प्रयोगों की जानकारी प्रदान की ।

शिविर में संबोधित करते हुए बतौर अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुशील कटारा नें उपस्थित युवाओं को जीवन की सफलता के सूत्र बतायें । उन्होंने युवाओं को जीवन का उच्च लक्ष्य निर्धारित करते हुए बिना विचलित हुये बिना आगे बढनें हेतु प्रेरित किया एवं अपना कौशल बढाने हेतु मार्ग प्रशस्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने विभिन्न विभागीय योजनाओं तथा संस्थाओं के माध्यम से दिये जा रहें कौशल उन्नयन प्रशिक्षण के बारें में जानकारी प्रदान करते हुए रोजगार सहायता शिविर के बारें में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उप सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर सुदर्शन जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा देश में एवं राज्य में निवेश एव रोजगार बढाने हेतु विदेशों में जाकर ओद्यौगिक इकाईयों एवं कम्पनियों से एमओयु किए जा रहे है, ताकि निवेश एवं रोजगार बढ़ सकें।
कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी मंजू माली ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा स्वागत उद्बोधन में रोजगार सहायता शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन, शिविर में भाग लेने वाली कम्पनियों आदि की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रोजगार सहायता शिविर प्रातः दस बजे से सायं पांच तक संचालित है, जिसमें श्री राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड डूंगरपुर, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस डूंगरपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम डूंगरपुर, पीएम इनटरप्राइजेज साणंद, चेकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, कॉसमॉस मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटेड गांधीनगर, आईंआईएसडी गुजरात, आरएसडब्ल्यूएम ऋषभदेव, बीएसएस माइक्रोफाइनेंस उदयपुर, फ्यूजन फाइनेंस उदयपुर, मंगलम मोटर्स डूंगरपुर जैसी नई कंपनियां रोजगार सहायता शिविर में सम्मिलित हुई। इसके साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों कृषि, आईटीआई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारीकता विभाग, महिला अधिकारीता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजीविका, एलडीएम, आर सिटी, आरसेटी, आरएसएलडीसी, आजविका विकास निगम, जिला उद्योग केंद्र, अल्पसंख्यक विभाग द्वारा शिविर स्थल पर स्टाल लगा कर रोजगारपरक तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि शिविर में समाचार जारी होने तक कुल सात सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया जबकि 83 युवाओं का प्रारंभिक स्तर पर तथा 120 युवाओं का प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ वहीं 172 को स्वरोजगार तथा 342 युवाओं को पात्रतानुसार विभागीय एवं अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कल 700 से अधिक युवाओं को किया गया।

कार्यक्रम में जिला उद्योग अधिकारी भगवानदास ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन नरेन्द्रपाल जैन ने किया। इस अवसर पर रोजगार सहायता शिविर में पहुंचे युवा, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य मौजूद रहें।

News-राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित
गंभीरता और जिम्मेदारी से करें कार्य, कोताही ना बरतें: जिला कलक्टर सिंह

डूंगरपुर, 24 सितंबर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के ईडीपी सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धाकड़ ने डीआईएमएस पोर्टल पर दर्ज आवास, पशुधन, मानव क्षति संबंधित आवेदन की जांच कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की निर्देश दिए। उन्होंने पटवारी की आईडी मैपिंग करवाने तथा क्षति संबंधित आवेदनों के सही जांच करने तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्मिकों की बैठक कर सही मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व के सभी प्रकरणों में गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य करने तथा कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से पोर्टल को देखकर समय-समय पर प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने रसद विभाग से खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार, अंत्योदय परिवारों की जानकारी ली तथा उनके रजिस्ट्रेशन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए

उन्होंने गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए कहा कि गिरदावरी के सत्यापन का विशेष ध्यान रखें तथा समय-समय पर मॉनिटरिंग करते रहें। बैठक में उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा करते हुए फसल गिरदावरी मोबाइल टावर प्रगति, ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों, मोबाइल टावर प्रगति, पीएम किसान भूमि आवंटन के लंबित प्रकरण, राजस्व प्रकरणों का निस्तारण मानचित्र, संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण, भूमि संपरिवर्तन की लंबित प्रकरण ,भूमि अवाप्ति, आवंटन के लंबित नामांतरण प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी के लंबित प्रकरण, चरागाह एवं सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरण, बिना संपरिवर्तन के प्रकरण का चिन्हीकरण, राजस्थान काश्तकारी के प्रकरण, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 के प्रकरण, शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण की स्थिति, आंतरिक लेखा जांच दल ( आय) के निरीक्षण प्रतिवेदन एवं आक्षेप, सीमा ज्ञान विभागीय जांच, नामांतरण, अवैध माइनिंग संबंधित जानकारी ली तथा दिशा निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड सहित समस्त संबंधित अधिकारी बैठक में मौजूद रहें।

News-आत्मा योजनान्तर्गत अंतर्राजीय पचास कृषकों का भ्रमण दल रवाना।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कलेक्ट्री परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

डूंगरपुर, 24 सितंबर। आत्मा योजनान्तर्गत अंतर्राजीय (राज्य के अंदर) कृषक भ्रमण दल को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्री परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर  संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद् डूंगरपुर परेश कुमार पण्ड्या, प्रशासनिक अधिकारी पूज्य पाल ननोमा, कृषि पर्यवेक्षक रमेशचन्द्र गमेती एवं कैलाश खराडी उपस्थित रहें।

संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद् डूंगरपुर परेश कुमार पण्ड्या ने बताया कि भ्रमण दल राजस्थान राज्य के उदयपुर, चित्तौडगढ, प्रतापगढ एवं बांसवाडा में स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्रों एवं कृषकों के फार्मों पर उन्नत कृषि विधियों का अध्ययन करेंगे।

कृषक भ्रमण दल द्वारा उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर के विभिन्न प्रभागो का अवलोकन (उद्यानिकी, शस्य एंटो, डेयरी, मत्स्य आदि) कर उदयपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। साथ ही होम साईन्स कॉलेज, कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव, आस्था संस्था (बेदला रोड) का भ्रमण रात्रि विश्राम चित्तौडगढ़ में करेगें। चित्तौडगढ़ में एटीसी फार्म का अवलोकन एवं वैज्ञानिको से संवाद कर केवीके चित्तौड का भ्रमण कर रात्रि विश्राम प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ में केवीके का अवलोकन एवं मेरिया खेडी फार्म का अवलोकन एवं बगीचों का अवलोकन, बांसवाडा में रात्रि विश्राम करने के पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र बांसवाडा का अवलोकन एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र बोरवट फार्म का अवलोकन एवं अध्ययन करवाया जावेगा। उन्होंने बताया कि भ्रमण दल वापस 28 सितम्बर को डूंगरपुर पहुंचेगा। भ्रमण दल को कृषि पर्यवेक्षक रमेशचन्द्र गमेती एवं कैलाश खराडी के साथ रवाना किया गया। उक्त भ्रमण दल में पचास कृषकों द्वारा भाग लिया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal