डूंगरपुर- 30 जनवरी 2024 की पमुख खबरे


डूंगरपुर- 30 जनवरी 2024 की पमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 
 
Dungarpur

News-मुख्यमंत्री सहायता कोष से 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

डूंगरपुर, 30 जनवरी। मुख्यमंत्री सहायता कोष से आकास्मिक दुर्घटनाओं में घायलों को कुल 60 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि धर्मेन्द्र सिंह पिता दिलीप सिंह निवासी मेताली, केसरीमल पिता भोडन वेला निवासी मुंगेड़ एवं हितेश लबाना पिता तुलसी लबाना निवासी माड़ा के आकास्मिक दुर्घटनाओं में घायल होने पर 20-20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

News-संबंधित ऋणी को समयावधि में किश्त जमा कराने के निर्देश

डूंगरपुर, 30 जनवरी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय डूंगरपुर से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने स्वयं द्वारा आवेदित ऋण आवेदन पर व्यवसाय एवं शिक्षा ऋण आसान ब्याज दर पर संबंधित के बैंक खाते के माध्यम से नियमानुसार स्वीकृतियां जारी कर ऋण दिया गया हैं। बजरिए नोटिस अधिकांश ऋणियों को दूरभाष पत्र द्वारा अवगत कराया गया, जिसमें 2012 से 2019-20 तक नियमित ऋण किश्त समय पर जमा नहीं करा रहे हैं। 

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचन्द्र जोशी ने बताया कि संबंधित ऋणी निश्चित समयावधि में मासिक त्रैमासिक ऋण किश्त समय पर जमा कराने के निर्देश दिए हैं। जो ऋणी ऋण जमा नहीं करा रहे हैं। संबंधित को दण्डनीय ब्याज सहित जमा कराना होगा। 15 दिवस के भीतर ऋण की किश्त जमा करानी प्रारम्भ नहीं की तो 138 के तहत न्यायालय में संबंधित के विरूद्व वाद दायर करवाया जाएगा।

News-श्री बेणेश्वर धाम मेले की तैयारी को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक

डूंगरपुर, 30 जनवरी। बेणेश्वर धाम मेला-2024 के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट के ईडीपी सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने कहा कि बेणेश्वर मेले का आयोजन गणतंत्र दिवस समारोह की तरह प्लास्टिक मुक्त हो। मेले में प्लास्टिक निर्मित थैलियों का प्रयोग नहीं किया जाए। 

जिला कलक्टर सिंह ने मेले के सफल आयोजन के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए पूर्ण समन्वय के साथ दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पिछली बार मेले के आयोजन के अनुभव के आधार पर सकारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर कुलराज मीणा ने बताया कि 20 फरवरी से 29 फरवरी तक बेणेश्वर धाम पर मेले का आयोजन किया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारियों की विभागवार भूमिका पर चर्चा करते हुए मेले के आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा प्रस्तुत की। 

उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने पार्किंग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, कानून व्यवस्था, गोताखोर व्यवस्था, सड़क मरम्मत, बेरिकेडिंग, घाट पर सफाई,  लिंक रोड कार्य, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड व्यवस्था, सहायता पूछताछ केन्द्र, भोजन व्यवस्था, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिवहन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विभागीय प्रदर्शनी में नवाचार अपनाएं- जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने बताया कि बेणेश्वर मेले के दौरान राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इनमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, निर्वाचन विभाग, पुलिस विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, बिजली विभाग, राजीविकाए पीडब्ल्यूडी विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रदर्शनी में केवल पोस्टर, बैनर नहीं होकर विभागीय कार्यक्रमों तथा योजनाओं के जीवन दृश्य प्रस्तुत किए जाएं। सभी विभागों को प्रदर्शनी की सामग्री का अनुमोदन 10 फरवरी तक कराने के निर्देश प्रदान किए।

वॉच टावर, सीसीटीवी और ड्रोन से रखेंगे निगरानी

मेला स्थल पर 10 वॉच टावर स्थापित करने और पुलिस अधिकारियों के परामर्श से आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेले में चेन स्नेचिंग और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जाएगा। मोबाइल गश्त के लिए भी अलग से पुलिस की टीमें तैनात की जाएगी। पुलिसकर्मी वाहनों में ओवरलोडिंग न हो और सवारियां वाहनों की छतों पर न बैठें इसका भी ध्यान रखेंगे। सभी मार्गों व मेला परिसर में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। देशी विदेशी सभी प्रकार की मदिरा की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

पुलिया पर दुकानें और ठेले नहीं लगेंगे

जिला कलक्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से मेले में ठेला, गाडि़यों पर लगने वाली दुकानों का स्थान भी निश्चित किया जाए। पुलिया पर श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो सके, इसके लिए पुलिया पर किसी भी थड़ी, ठेले, दुकानों को अनुमति नहीं दी जाए। मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में सहायता और पूछताछ केंद्र स्थापित किए जाए। इनमें 24 घंटे कार्मिकों की नियुक्ति रहे।
 

News-मिशन- ’’नो वन लेफ्ट बिहाइंड‘‘

डूंगरपुर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को गलियाकोट पंचायत समिति की चीतरी ग्राम पंचायत का दौरा किया। जिला कलक्टर श्री सिंह ने डूंगरपुर जिला प्रशासन के मिशन  नो वन लेफ्ट बिहाइंड’ या ‘कोई भी पीछे न छूटने पाए’ के तहत 1 फरवरी से चीतरी के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में प्रस्तावित दिव्यांगजन शिविर स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए शिविर स्थल पर उपलब्ध संसाधनों और भौगोलिक परिस्थितियों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। 

उल्लेखनीय है कि विशेष योग्यजनों को राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में 1 फरवरी से जिले में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। 1 फरवरी से 3 फरवरी तक पंचायत समिति गलियाकोट की पीएचसी चीतरी में शिविर से शुरुआत होगी। इसी प्रकार जिले की हर पंचायत समिति में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों में हर पंचायत समिति मुख्यालय पर चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्कूली शिक्षा, आईसीडीएस, रोडवेज, डीओआईटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी तीन दिन तक दिव्यांगजनों को राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए आवश्यक सर्टिफिकेट, रोडवेज में रियायती यात्रा पास, पालनहार योजना, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, ई-मित्र से यूडीआईडी पंजीयन सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक ही छत के नीचे जुटेंगे।

आंगनवाड़ी केन्द्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला कलक्टर ने गलियाकोट में हरिजन बस्ती स्थित आदर्श आंगनवाड़ी पाठशाला और माविता वरसिंगपुर में आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बच्चों के पोषाहार वितरण, पेयजल व्यवस्था, बिजली, पोषाहार कक्ष, स्टॉक रजिस्टर, बच्चों की संख्या आदि की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

News-तैयारी बैठक आज

डूंगरपुर, 30 जनवरी। आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर प्रभारी, अतिरिक्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए थे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुलराज मीणा ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारी एवं आयोजन के संबंध में समस्त अधिकारी 31 जनवरी को सायं 4 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के ईडीपी सभागार में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

News-माह फरवरी की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी

डूंगरपुर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने माह फरवरी, 2024 की प्रस्तावित बैठकों का कार्यक्रम जारी कर दिया हैं।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 5 फरवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति (विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र पीएमइजीपी टास्क फोर्स) की बैठक दोपहर 12 बजे, जिला स्तरीय वनाधिकारी समिति की बैठक सायं 3 बजे, जिला स्वास्थ्य समिति, एनआरएचएम समिति एवं जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस सब कमेटी की बैठक सायं 4 बजे व मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक सायं 5.30 बजे, 6 फरवरी को आबकारी निती के संबंध में न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना में बैठक सायं 3 बजे व आबकारी दुकानों की अवस्थिति संबंध में प्राप्त शिकायतों पर समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, 12 फरवरी को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की बैठक सायं 3 बजे व स्वयं सहायता समूह की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, 13 फरवरी को जिला स्तरीय मध्यान्ह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति एवं जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों के संबंध में समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक सायं 3.30 बजे, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बैठक सायं 4.30 बजे व जिला पर्यावरण समिति की बैठक सायं 5 बजे, 14 फरवरी को बेणेश्वर मेला-2024 की पूर्व तैयारी के लिए मेला स्थल (बेणेश्वर धाम) पर डूंगरपुर, बांसवाड़ा, एवं प्रतापगढ़ जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक प्रातः 11 बजे, 15 फरवरी को विशेष जनसुनवाई प्रातः 10 बजे, जिला लोक शिकायत एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक प्रातः 11.30 बजे व जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

इसी प्रकार 19 फरवरी को जिला टास्क फोर्स समिति एवं जिला महिला समाधान समिति की बैठक प्राततः 11 बजे, जिला स्तरीय समीक्षा बैठक बाल संरक्षण इकाई की बैठक प्रातः 11.30 बजे, जिला स्तरीय बंधक श्रमिक समिति की बैठक दोपहर 12 बजे, प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम के संबंध में बैठक सायं 3 बजे, मत्स्य पालक विकास अभिकरण के लिए स्थाई प्रबंध समिति की बैठक सायं 3.30 बजे व जिला स्तरीय कौशल विकास समिति की बैठक सायं 4 बजे, 20 फरवरी को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा एवं अवैध खनन संबंधी समीक्षा बैठक प्रातः 11 बजे, 26 फरवरी को जिला स्थाई विद्युत समिति की बैठक प्रातः 11 बजे, जिला हॉर्टीकल्चर डवलेपमेन्ट सोसायटी एवं आत्मा की बैठक प्रातः 11.30 बजे, पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक सायं 3 बजे, जिला लाइन स्टॉक मेंशन समिति की बैठक सायं 3.30 बजे व 20 सूत्रीय कार्यक्रम के आयोजन क्रियान्वयन समिति की बैठक सायं 5 बजे तथा 27 फरवरी को जिला पैरोल समिति की बैठक सायं 4 बजे, महिला अत्याचार निवारण समिति की बैठक सायं 4.30 बजे, अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1995 के नियम 4 अन्तर्गत समीक्षा बैठक सायं 5 बजे एवं अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समीक्षा बैठक सायं 5.30 बजे आयोजित की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub