News-देश के 110 जनजाति बाहुल्य जिलों में निकलेगी यात्रा, डूंगरपुर जिला भी शामिल
डूंगरपुर, 7 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। देश के 110 जनजाति बाहुल्य जिलों से यह यात्रा गुजरेगी। इनमें डूंगरपुर जिला भी शामिल है। इसके तहत केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाने, योजनाओं की जानकारी प्रदान करने, आमजन से योजनाओं का फीडबैक लेने सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा। यात्रा के डूंगरपुर जिले में आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेंद्र नागर ने बताया कि यात्रा के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करते हुए जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है। अभियान के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई मोबाइल वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्थानीय भाषा में आमजन को योजनाओं की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए विभागवार जिम्मेदारी तय की गई है। इसके साथ ही आमजन की प्रतिक्रियाओं को भी डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता अभियान, स्कूल और कॉलेज कंपीटिशन आदि का भी आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जनजातीय नायक बिरसा मुंडा की जयंती के दिन, 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के खूंटी जिले से ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन योजनाओं पर फोकस
अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना के तहत गांवों में सर्वे, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्विय किया जाएगा। वहीं, जनजाति क्षेत्रों में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में एडमिशन, छात्रवृत्ति योजनाओं, वनाधिकार पट्टा वितरण, वन धन विकास केंद्र स्थापित करने पर फोकस किया जाएगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम उज्ज्वला, पीएम मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, अटल मिशन, पीएम भारतीय जनऔषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना को लेकर आमजन में जागरुकता लाई जाएगी।
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए विभागवार सौंपी जिम्मेदारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। शहरी क्षेत्रों के लिए जिला स्तरीय कमेटी में भक्तेश पाटीदार, आयुक्त नगरपरिषद डूंगरपुर, लोकेश पाटीदार, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सागवाड़ा, आर.आर.खटीक, अधीक्षण अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डूंगरपुर, विपुल शर्मा पीआरओ डूंगरपुर, सुनील डामोर, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग डूंगरपुर, अशोक शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर, विपिन जैन, जिला रसद अधिकारी डूंगरपुर, डॉ. अलंकार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर, नरेश डामोर, जिला खेल अधिकारी डूंगरपुर, विष्णु मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डूंगरपुर, हितेश जोशी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग डूंगरपुर, राकेश पण्ड्या, स्टेशन अधीक्षक डूंगरपुर, विशाल कुमार जैन, ड्रग इस्पेक्टर डूंगरपुर, जे.पी. मीणा, लीड बैंक मैनेजर डूंगरपुर एवं बी.एल.पितलिया, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी डूंगरपुर नियुक्त किए गए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद डूंगरपुर गितेश श्री मालवीय, शिल्पा मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग डूंगरपुर, विपुल शर्मा पीआरओ डूंगरपुर, हितेश चौबीसा, प्रबंधक राजीविका डूंगरपुर, मोतीलाल मीणा, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग डूंगरपुर, पंकज द्विवेदी, उप निदेशक महिला एवं
बाल विकास विभाग डूंगरपुर, अशोक शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर, विपिन जैन, जिला रसद अधिकारी डूंगरपुर, डॉ. अलंकार गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डूंगरपुर, गौरीशंकर कटारा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार डूंगरपुर, विष्णु मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डूंगरपुर, हितेश जोशी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग डूंगरपुर, लोकेश निमावत, अधिशाषी अभियंता जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट डूंगरपुर, जे.पी. मीणा, लीड बैंक मैनेजर डूंगरपुर एव बी.एल.पितलिया, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी डूंगरपुर नियुक्त किए गए हैं।
ये काम होंगे
सेनिटेशन, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, पात्र परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना, आवास, खाद्य सुरक्षा, पोषण, हेल्थ केयर, पेयजल, शिक्षा, वनाधिकार, छात्रवृति इत्यादि योजनाओं में पाए जाने वाले गैप्स, लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए कार्य करेगी। कमेटी द्वारा वार्ड स्तर पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का अध्ययन कर योजनाओं से वंचित परिवारों का योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में हर ग्राम पंचायत में वीडियो वैन के द्वारा योजनाओं का प्रचार-प्रसार, अवेरनेंस, लाभार्थियों के अनुभव शेयरिंग, आईसी गतिविधियां, स्वच्छता अभियान, स्कूल कॉलेज कम्पिटिशन, योजना से लाभान्वित व्यक्तियों के अनुभव इत्यादि गतिविधियों का प्रदर्शन विभिन्न विभागों से समन्वय से किया जाएगा।
मोबाइल रेस्पांसिव प्लेटफार्म के लिए प्रभारी नियुक्त
विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग के लिए शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आईटी पोर्टल एवं मोबाइल रेस्पांसिव प्लेटफार्म के लिए प्रभारी बी.एल.पितलिया, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी डूंगरपुर एवं सहायक प्रभारी सुनील डामोर, संयुक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग डूंगरपुर नियुक्त किए गए हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दिशा-निर्देशानुसार कार्य करते हुए ग्राम पंचायत एवं शहरों में संचालित मोबाइल वैन एवं विभिन्न आईटी पोर्टल पर कार्य करने के निर्देश प्रदान किए हैं।
News-उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 से 12 दिसम्बर तक
डूंगरपुर, 7 दिसम्बर। जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 10 से 12 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के समस्त स्टॉफ को पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान में नियुक्त आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, सीडीपीओ, सुपरवाईजर, साथिन नर्सिंग स्टॉफ को निर्धारित समय पर उपस्थिति देने के निर्देश दिए हैं। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में उदासीनता बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal