डूंगरपुर-31 अगस्त की प्रमुख खबरे


डूंगरपुर-31 अगस्त की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, प्रशासनिक और अन्य खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
dunagrpur

डूंगरपुर 31 अगस्त 2023। वागड़ के बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, प्रशासनिक और अन्य खबरे

News: अल्पसंख्यक समुदायों ने राजस्थान मिशन-2030 को लेकर दिए सुझाव

राजस्थान मिशन-2030 के तहत अल्पसंख्यक मामलात विभाग, डूंगरपुर की ओर से गुरुवार को विभिन्न हितधारकों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शास्त्री कॉलोनी स्थित एक कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी समुदाय के प्रबुद्धजनों, समाजसेवी, युवा प्रतिनिधि सहित सचिव और कार्यालय स्टाफ की उपस्थिति में राजस्थान मिशन 2030 पर विचार और सुझाव रखे गए। जिला अल्संख्यक कल्याण अधिकारी रमेशचन्द्र जोशी ने विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला और हितधारकों से सुझाव प्राप्त किए।

इस अवसर पर सूर्यसिंह चौहान, आबिद अहमद, आसिफ जावेद खान, मोहम्मद तारीक, मोहम्मद आरिफ गौरी, हाजी अब्दुल लतीफ, इम्तियाज अहमद, संजय डोडियार, मोहम्मद अनीस, जाहिद हुसैन मलिक, योगेश कोटडिया, मुश्ताक मलिक, मुस्तफा हुसैन, शकील अहमद, अनीस अहमद, इकबाल लखारा, राजू शेख, अब्बास मोहम्मद, कासम लखारा अजीज मोहम्मद, मेहरून्निसा, मोहम्मद जहीन मेवाफरोश आदि उपस्थित रहे।

News: राजस्थान मिशन-2030 को लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वीसी के माध्यम से लिए सुझाव

प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्थान 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग डूंगरपुर द्वारा राजस्थान मिशन 2030 जारी करने के लिए वीसी के माध्यम से परियोजना स्तर व जिला स्तर के अधिकारी, कार्मिक, मानदेयकर्मी, एनजीओ, स्वयंसेवी संस्थान, विशेषज्ञ व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 200 हितधारकों ऑनलाइन जुडे तथा प्रमुख रूप से अग्रलिखित सुझाव प्रस्तुत किए।

महिला एवं बाल विकास विभाग, डूंगरपुर के उप निदेशक पंकज द्विवेदी ने बताया कि प्रतिभागियों के अनुसार शिक्षा विभाग की तर्ज आंगनवाड़ी केन्द्र पर भी लाभार्थी बच्चों को दूध उपलब्ध करवाया जाएं। पूर्ण प्रारम्भिक शिक्षा का कार्य आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्राथमिकता से किया जाएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का का क्षमतावर्धन नियमित जिला व परियोजना स्तर पर करवाया जाएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नामांकित लाभार्थियों के लिए शिक्षण खेल सामग्री उपलब्ध करवाई जाएं, जिससे खेल-खेल सकें। 

महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी द्वारा प्रदेशवासियों भविष्य में अपने विकास को दृष्टि में देखते हुए राजस्थान को 2030 में कहा देखना चाहते हैं उसके संबंध में आमजन से फेस टू फेस सर्वे के लिए आईसीडीएस कार्मिकों को अवगत करवाया गया, जिसके तहत आंगनवाड़ी कार्मिकों द्वारा घर-घर जाकर नागरिकों से सुझाव लिखित, मौखिक, ऑनलाइन के माध्यम से मांग जाएंगे। समस्त हितधारकों को पोर्टल mission2030.rajasthan.gov.in पर वीसी में सुझाव ऑनलाइन दर्ज करने के लिए अनुरोध किया गया। 

वीसी में सीडीपीओ पुष्पा खराड़ी, पारी परमार, करण सिंह डामोर, वर्षा खराड़ी तथा एनजीओ अजिम प्रेमजी फाउण्डेशन से विनोद, सांस्कृतिकी संस्थान से सुदर्शन मिश्रा, जिला समन्वयक पोषण अभियान प्रशान्त शर्मा, जिले की महिला पर्यवेक्षक धीरजा सुथार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कल्पना जैन, लेखा एएओ चिराग गौड, डीसी विरल जैन, भरत कुमार जैन, वरिष्ठ सहायक अन्य हितधारक उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal