डूंगरपुर -21 सितंबर 2023 की पमुख खबरे


डूंगरपुर -21 सितंबर 2023 की पमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Dungarpur

डूंगरपुर 21 सितंबर 2023। बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल एवं अपराध से जुडी खबरे 

News-चुनाव में प्रशासन की भूमिका रैफरी की, निष्पक्ष और भय रहित माहौल में हो मतदान 

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की कार्यशाला का आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों के खर्च की सीमा 28 लाख रूपये से बढ़ाकर अब 40 लाख रूपये कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 2018 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक उम्मीदवार की चुनावी खर्च की सीमा 28 लाख रूपये थी। कोविड महामारी के समय वर्ष 2020 में इसे बढ़ाकर 30 लाख 18 हजार रूपये कर दिया गया। 2022 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह सीमा बढ़ाकर 40 लाख रूपये कर दी गई है।  

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता सहित विधानसभा चुनाव से जुडे़ अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन विभाग, डूंगरपुर की ओर से गुरुवार को ईडीपी सभागार में आयोजित कार्यशाला के दौरान जिला कलक्टर ने ये बात कही। उन्होंने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक चुनावी व्यय अनुमत नहीं है। जिला स्तर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय स्तर पर सभी प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे व्यय की पड़ताल निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार की जाती है। लोकतंत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए चुनाव व्यय पर नियंत्रण महत्वपूर्ण कदम है। जिला कलक्टर ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन रैफरी की भूमिका में रहता है और मतदाता को भय मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से मतदान का माहौल देना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कार्यशाला में कांग्रेस से नारायण पण्ड्या, लक्ष्मीलाल काका, देवराम रोत, लखन देवानी, सूर्यवीर सिंह, कृकृष्णराज सिंह, रतनलाल पाटीदार, भाजपा से रेखा रोत, राजेश पाटीदार, अनूप चौबीसा, बहुजन समाज पार्टी से विजयपाल रोत, आम आदमी पार्टी से मुकेश कुमार अहारी सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर ने आदर्श आचार संहिता से जुड़े प्रावधानों की जानकारी देते हुए उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बूथ लेवल एजेंट की सूची 25 सितम्बर तक उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से लॉन्च किए गए सी-विजिल, सक्षम, कैंडीडेट एप, एनकोर, नो-योअर कैंडीडेट, वोटर हेल्पलाइन एप, 80 वर्ष से अधिक तथा दिव्यांगजनों के लिए घर पर मतदान की सुविधा, संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आदि की विस्तार से जानकारी दी।

पीआरओ विपुल शर्मा ने जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी के कार्य, राजनीतिक विज्ञापनों के अधिप्रमाणन, पेड न्यूज और फेक न्यूज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आचार संहिता के प्रभावी होने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का अधिप्रमाणन अनिवार्य होगा। वहीं, मतदान की तिथि से 48 घंटे पूर्व यानी साइलेंस पीरियड में प्रकाशित होने वाले प्रिंट मीडिया विज्ञापनों का भी अधिप्रमाणन करवाना होगा। 

कार्यशाला में राजनीतिक प्रतिनिधियों ने आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारों के आपराधिक पृष्ठभूमि सहित अन्य विषयों पर सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने समाधान किया। कार्यशाला में एसएलएमटी रमेश चंद्र जोशी, डीएलएमटी वैभव पाठक, विमल साद, रोशन जोशी और निर्वाचन कार्यालय प्रभारी धर्मेश पण्ड्या भी उपस्थित रहे।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र, डूंगरपुर में आयोजित हुई। जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, पेंशन सहित कुल 46 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसको जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को 3 दिवस में निस्तारण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। 

आंगनवाड़ी कार्मिकों को 5 माह से मानदेय नहीं मिलने पर प्रकरण प्राप्त हुआ। इसको जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को बजट मंगवाकर भुगतान दिलवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिन आंगनवाडि़यों के पट्टे लंबित है, उसकी सूची मंगवाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। आबादी भूमि के पट्टे को लेकर परिवादी प्राप्त हुई, जिसको जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी बिछीवाड़ा को तत्काल जांच करके पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

जनसुनवाई में फौज का बड़ला में पानी की सप्लाई को लेकर पुराना प्रकरण प्राप्त हुआ। इसको लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने नाराजगी जताते हुए पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को 30 सितम्बर से पहले इसका समाधान करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम नागर ने पंचायत समिति झौंथरी में मनरेगा का भुगतान नहीं मिला है, उसको लेकर एडीएम हेमेन्द्र नागर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को तत्काल जांच करवाकर इसकी पालना रिपोर्ट सायं तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में एडीएम हेमेन्द्र नागर ने पंूजपुर के दिव्यांग देवराम को हाथो-हाथ बैशाखी दी।

जनसुनवाई में पुलिस उपाधीक्षक तपेन्द्र मीना, उपखण्ड अधिकारी नीरज मिश्र, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, नगरपरिषद आयुक्त दुर्गेश रावल, जिला रसद अधिकारी विपिन जैन, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता मूलचंद रोत सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

News- बजट घोषणा के संबंध में बैठक 26 सितम्बर को

डूंगरपुर, 21 सितम्बर/मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा के संबंध में बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में 26 सितम्बर को सायं 4 बजे कलक्टर कार्यालय के बैठक हॉल में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों बैठक में अपने विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ नियत समय पर जिला कलक्टर कार्यालय के बैठक हॉल में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

News-पोषक अनाजों का उपभोग एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए रोड शो आयोजित किए

जिले में पोषक अनाजो का उपभोग एवं उत्पादन बढाने के उद्देश्य से बिछीवाडा, झौंथरी एवं आसपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर रोड शो आयोजित किये गए। बिछीवाडा में रोड शो को उपखण्ड अधिकारी मोहकम सिंह एवं संयुक्त निदेशक गौरीशंकर कटारा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर कृषि अधिकारी विनोद पटेल, सोनू काला, सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार बरण्डा, गेहरीलाल भगोरा, रणछोडलाल ननोमा, शैलेष डामोर एवं क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक, कृषि संकाये के छात्र एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा रोड शो में भाग लिया। रोड शो के दौरान छोटे धान्य जैसे सामली कोदरा, कुरी, बटी, रागी, सामा, बाजरा, ज्वार आदि की संजीव प्रर्दषनी भी रथ वाहन में सजाई गई। रोड शो में 220 जनो ने भाग लिया। 

रोड शो से पूर्व उपस्थित कृषकों एवं विद्यार्थियों को मिलेट्स की महत्त्वता के बारे में जानकारी दी गई। मिलेट्स को उगाने की तकनीकी के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। रोड शो में प्रियंका मीणा द्वारा गीत एवं नारे बोल कर विद्यार्थियो में जोश भर दिया। इस प्रकार के रोड शो को देखकर कस्बे में चर्चा का विषय बन गया। छोटे धान्य का अन्य अनाजो की तुलना में अधिक पोषक तत्वो, खनिज लवणो से भरपुर होते है, छोटे धान्य में डायबीटिज, उच्च रक्तचाप एवं केंसर रोधि गुण पाये जाते हैं। 

इस अवसर पर उपस्थित कृषकों द्वारा अगले खरीफ सीजन में सामली एवं कोदो की खेती करने की इच्छा भी जताई गई। झौंथरी पंचायत समिति मुख्यालय पर रोड शो रैली को सरपंच, ग्राम पंचायत झौंथरी लक्ष्मणलाल रोत एवं प्रभुलाल डामोर, नानूराम रोत, सहायक विकास अधिकारी, सहायक निदेशक छिद्दासिंह, कृषि अधिकारी भगवती बरण्डा एवं कचरूलाल खोटिया सहायक कृषि अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में लगभग 180-200 कृषकों द्वारा भाग लिया गया। 

आसपुर पंचायत समिति मुख्यालय पर सहायक निदेशक जीवराम ताबीयाड एवं स्थानीय सरपंच एवं विभागीय सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक एवं किसानों द्वारा रोड शो में भाग लिया। इसी प्रकार सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर रोड शो आयोजित किये जाएंगे एवं 27 सितम्बर को आत्मा कार्यालय के सभा कक्ष हॉल में मिलेट्स (पोषक अनाज उत्पादन पर) जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाए

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal