डूंगरपुर 6 सितंबर 2023। मेवाड़ वागड़ के बांसवाड़ा संभाग के डूंगरपुर ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन और अपराध से जुडी खबरे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान जयपुर की अनुपालना में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के निर्धारित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 21 अगस्त को किया जा चुका हैं, जिसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया गया था, जिसमें 9 सितम्बर को मतदाता सूचियों से संबंधित प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय फेलवेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करना एवं 10 सितम्बर को राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां (मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान) का कार्य निष्पादित किया जाएगा। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, बीएलओ, सुपरवाईजर्स, बीएलओ एवं निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिकों को उक्त तिथियों से अवगत कराते हुए प्रचार-प्रसार कराने निर्देश दिए हैं। साथ ही उपरोक्त तिथियों के अनुसार आयोजित कार्यक्रम अनुसार कार्य निष्पादन कराने के निर्देश दिए हैं।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, देवल डूंगरपुर में राज्य सरकार द्वारा केवल महिलाओं के लिए शाखा कास्टयूम डिजाइन एण्ड ड्रेस मैकिंग प्रवेश के लिए ओपन एडमिशन प्रक्रिया 5 सितम्बर से चालू है और 9 सितम्बर दोपहर 12 बजे तक चालू रहेगी।
प्रधानाचार्य बी.पी.चौहान ने बताया कि इस दौरान छात्राएं, महिलाएं (न्यूनतम योग्यता 10वीं पास) राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, देवल डूंगरपुर में जाकर रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
News- आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर चुनाव व्यय के लेखों की जांच व मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित
आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत चुनाव अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के नाम निर्देशन तिथि से चुनाव परिणाम की घोषणा तक चुनाव अभ्यर्थियों क द्वारा किए गए चुनाव व्यय के लेखों की जांच व मॉनिटरिंग के लिए कमेटी का गठन किया गया हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि कमेटी में नियुक्त सहायक व्यय पर्यवेक्षक के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण 11 सितम्बर को प्रातः 11 बजे ईडीपी सभागार (कलक्टर कार्यालय) डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपरोक्त समस्त कमेटियों में नियुक्त अधिकारीगण, कार्मिक को उक्त प्रशिक्षण अनिवार्यतः रूप से प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान मिशन-2030 के तहत आईटीआई डूंगरपुर में 8 व 9 सितम्बर को टेक फेयर का आयोजन किया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, डूंगरपुर के आचार्य विनित पाटीदार ने बताया कि टेक फेयर किसी भी विद्यालय के छात्र भाग ले सकते हैं। इसमें आईटीआई में विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी व वर्कशॉप भ्रमण कराया जाएगा।
जिले में बाल लैंगिक हिंसा के रोकथाम को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संबंधित हितधारकों के क्षमतावर्धन के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग, बाल अधिकारिता विभाग एवं कम्युनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेयरनेस एण्ड ट्रस्ट कार्यक्रम के सहयोग से लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012, किशोर न्याय अधिनियम 2015 विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 13 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाईन सभागार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने दी।
जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर, अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 8 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे साक्षरता की देवी वीर काली बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह डाइट भवन,डूंगरपुर में मनाया जाएगा।
सहायक परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र सिंह देवला ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के पीईईओ, साक्षरता प्रभारी शिक्षक, स्वयं सेवी शिक्षक, सहित कुल 28 को सम्मानित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal