वेक्टर जनित रोगों का हो प्रभावी नियंत्रण - सीईओ


वेक्टर जनित रोगों का हो प्रभावी नियंत्रण - सीईओ

हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान की बैठक

 
ceo

उदयपुर 22 सितंबर। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियन्त्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी) के तहत् सघन रोकथाम कार्यक्रम हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी की बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस मयंक मनीष की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामनिया ने बताया कि सीईओ द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को समस्त खण्ड में मौसमी बीमारियों यथा मलेरिया,डेंगू, चिकनगुनिया एवं स्कब टायफस से बचाव एवं रोकथाम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

वर्तमान में बारिश का दौर थमने के साथ ही विभिन्न जल स्त्रोत जिनमें पानी जमा हो जाता हैं इनमें मच्छरों के लार्वा पनपने की स्थिति बन जाती हैं जिससे मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियां फैलने की आशंका रहती हैं। सभी विभागों के अधिकारियों को  आपने विभाग के भवन आदि में साफ-सफाई करने एवं एण्टी लार्वल गतिविधिया जैसे एमएलओ, टेमिफोस, पारेश्रम, गम्बशिया मछली एवं फोगिंग नियमानुसार किये जाने के निर्देश दिये गये।
 

जिले में एंटीलार्वर गतिविधियां जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर बामणिया ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु एण्टीलार्वल गतिविधि के साथ-साथ व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया। इस हेतु पेम्पलेट एवं बैनर के मजमुन का प्रदर्शन कर सभी विभागो द्वारा छपवाने एवं वितरित करवाने हेतु कहा गया। उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राघवेन्द्र राय के द्वारा निदेशालय से प्राप्त पावर पॉईन्ट प्रजेण्टेशन के द्वारा सभी विभागो को उनके जिम्मेदारी से अवगत कराया गया साथ ही पीपीटी में लार्वा का प्रदर्शन भी किया गया।

 

विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
नगर निगम के द्वारा साफ-सफाई के साथ ही कार्यक्रमानुसार एण्टी लार्वल गतिविधियां एवं फोगिंग कार्य सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अलावा स्थानीय निकाय विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, ईएसआई हॉस्पिटल ,रेलवे हॉस्पिटल, पशुपालन विभाग,आयुर्वेद विभाग, पंचायती राज विभाग,समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग एवं हाउसिंग बोर्ड आवासन मंडल, नर्सिंग काउंसिल एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने भाग लिया।
शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चो को प्रार्थना सभा में स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य जांच करवाये जाने हेतु कहा गया। पशुपालन विभाग द्वारा स्क्रब टायफस रोग के नियन्त्रण हेतु स्प्रे करने हेतु कहा गया। आवासन मण्डल, नगर विकास प्रन्यास नगर निगम आदि को कन्ट्रक्शन साईट पर एण्टीलार्वल गतिविधियां सम्पादित करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal