कोविड वैक्सीनेशन में बेहतर काम के लिए 54 कार्मिकों को मिला सम्मान


कोविड वैक्सीनेशन में बेहतर काम के लिए 54 कार्मिकों को मिला सम्मान

एक्सपीरियंस लर्निंग एंड शेयरिंग पर एक दिवसीय वर्कशॉप 

 
esperience learning ans sharing

उदयपुर 10 जनवरी 2023। चिकित्सा विभाग एवं जतन संस्थान की तरफ से जिले में कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर लेकसिटी मॉल स्थित एक होटल में एक्सपीरियंस लर्निंग एंड शेयरिंग नामक विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप हुई। जिसमें उदयपुर संभाग के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्लॉक सीएमओ, आरसीएचओ और एएनएम आदि शामिल हुए। वर्कशॉप जतन संस्थान ने चिकित्सा विभाग के सहयोग से आयोजित की थी। 

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम, टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव एसं प्रसव पूर्ण जांच में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54 कार्मिकों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उदयपुर सीएमएचओ डॉ. एस.एल. बामनिया ने कहा कि जतन संस्थान के सहयोग से जिलेभर में जागरुकता को लेकर नुक्कड़ नाटक और अवेयरनेस रथ जैसे गतिविधियां की जा रही है। कोरोना की अन्य कोई लहर से पहले हमें बचाव जरूरी है।

USAID

उदयपुर आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने वेक्सीनेशन की रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि कोरोना से बचाव में वेक्सीन कारगर साबित हुई है। कई लोग जागरुकता के अभाव के चलते वेक्सीन लगवाने के लिए सहमत नहीं होते। ऐसे में हमें उन्हें इसके बारे में जागरूक करना ज़रूरी है ताकि उनके मन में संशय दूर हो सके। तभी हम अपने टारगेट को पूरा कर सकेंगे।

यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फोर इंटरनेशनल डवेपलमेंट के विजय पॉल ने कहा कि देश के 18 राज्यों में एम राइट प्रोजेक्ट चल रहा है। राजस्थान में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और उदयपुर में यह प्रोजेक्ट लागू है जिसके तहत पहली व दूसरी कोरोना डोज लगाई जा रही है।

workshop

जोन्स नो इंटरनेशनल के अशोक सिंघानिया ने कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन गांव के अंतिम छोर वाले परिवार तक पहुंचना जरूरी है। इसके लिए बड़े से छोटे कार्मिक को मिलकर काम करना होगा। लोगों को इसके फायदे बताने होंगे। तभी यह सफल हो पाएगा। 

इस अवसर पर उदयपुर सीएमएचओ डॉ. एस.एल. बामनिया, आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य, राजेंद्र सिंह राठोड, डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ विवेक शुक्ला, आरसीएचओ, बांसवाड़ा सीएमएचओ डॉ राहुल, गोगुन्दा के डॉ बालमुकुंद, जोन्स नो इंटरनेशनल के अशोक सिंघानिया   यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फोर इंटरनेशनल डवेपलमेंट के विजय पॉल, जोन्स नो इंटरनेशनल के अशोक सिंघानिया, जतन संसथान के डॉ कैलाश, रणवीर सिंह, जतिन और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।   
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal