उदयपुर, 29 फरवरी 2024। आयकर विभाग प्रत्येक नागरिक के लिए स्थायी खाता संख्या (Pan Card) जारी करता है। यह एक अल्फान्यूमेरिक कोड होता है जो किसी व्यक्ति की वित्तीय हिस्ट्री को कलेक्ट करता है और बैंकिंग लेनदेन, प्रॉपर्टी खरीदफरोक्त समेत कई तरह के कार्यों में जरूरी होता है। इसीलिए पैनकार्ड में सही डिटेल्स होना बेहद जरूरी होता है।
पैन में फोटो और सिग्नेचर बहुत जरूरी होते हैं। किसी भी वित्तीय सेवा जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड, निवेश आदि का लाभ पाने के समय सत्यापन के लिए इसकी आवश्यकता होती है। इसलिए यह जरूरी है कि आपके पैन कार्ड पर फोटो और हस्ताक्षर सही हों या समय रहते इन्हें अपडेट करवा लें ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर बदलने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।
पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर ऑनलाइन अपडेट करने की प्रक्रिया
- पैनकार्ड में फोटो और सिग्नेचर अपडेट करने के लिए सबसे पहले एनएसडीएल (NSDL) की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा।
- अब आवेदन प्रकार विकल्प से मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार विकल्प को चुनें।
- कैटेगरी मेनू से पर्सनल ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- अब आवेदक सूचना दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दर्शाए गई टोकन संख्या को नोट करें और पैन आवेदन के साथ जारी रखें।
- अब केवाईसी करने का तरीका चुनें और आधार, ईआईडी और अन्य डिटेल्स को दर्ज करें।
- इसके बाद फोटो मिसमैच और सिग्नेचर मिसमैच पर टिक करें और पिता या माता की डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- पता और संपर्क सेक्शन में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स आदि दर्ज करें।
- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म तिथि प्रूफ के लिए आधार की कॉपी और पैन में दर्ज करें।
- इसके बाद Declaration पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर में बदलाव करने के लिए आवेदन शुल्क भारत के लिए 101 रुपए (GST से अलग) और भारत से बाहर के पते के लिए 1011 रुपए (GST से अलग) है।
- पूरी प्रक्रिया के बाद एक 15 अंकों की अक्नोलॉजमेंट नंबर मिलेगा।
- एप्लीकेशन के प्रिंटआउट को इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेज दें।
- अक्नोलॉजमेंट नंबर से एप्लीकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।