News-मेडिकल स्टोर्स की जांच, नियमों की पालना नहीं करने पर कार्रवाई
भीलवाड़ा, 3 अप्रैल। जिले में स्थित कई मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 और नियमावली 1945 के प्रावधानों के तहत की गई है।
निलंबित किए गए मेडिकल स्टोर्स में नवल मेडिकल एंड जनरल स्टोर सांगरिया तहसील फूलियाकलां, मैसर्स गुप्तेश्वर मेडिकल स्टोर सास्वाके के सामने कोटा रोड़ मांडलगढ़, मैसर्स जैन मेडिकल स्टोर 29, नागौरियो की बगीची माणिक्य नगर भीलवाड़ा, मैसर्स सवाईभोज मेडिकल स्टोर हॉस्पिटल रोड़ आसींद, मैसर्स बालाजी मेडिकल स्टोर, मंडपिया स्टेशन भीलवाड़ा और मैसर्स जी एन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर मांडल शामिल हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक भीलवाड़ा महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, शिड्युल एच 01 औषधियों का विक्रय विवरण प्रस्तुत नहीं करना, शिड्युल एच 01 रजिस्टर संधारित नहीं करना और निरीक्षण पुस्तिका उपलब्ध नहीं कराना शामिल हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियन्त्रक, महेन्द्र सिंह शेखावत ने नियमों की पालना नहीं करने पर लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि इस प्रकार है:
नवल मेडिकल एंड जनरल स्टोर का लाइसेंस 15 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है। मैसर्स गुप्तेश्वर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 अप्रैल 2025 से 19 अप्रैल 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है। मैसर्स जैन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है। मैसर्स सवाईभोज मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है। मैसर्स बालाजी मेडिकल स्टोर का लाइसेंस 15 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है। मैसर्स जी एन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का लाइसेंस 15 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है।
News-जिले के 82.4 प्रतिशत सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों का वार्षिक सत्यापन सम्पन्न
भीलवाड़ा, 03 अप्रैल। सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमों के प्रावधानों के अंतर्गत सभी पेंशन योजना के लाभार्थियों का प्रतिवर्ष दिसम्बर माह तक वार्षिक सत्यापन करवाया जाना आवश्यक होता हैं। वर्तमान में जिले में 3,14,271 पेंशनर्स द्वारा वार्षिक सत्यापन करवाया लिया गया हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नूतन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में कुल 3,81,374 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर है। वार्षिक सत्यापन नहीं करवाए जाने की स्थिति में पेंशन का भुगतान रोका जा सकता है। अतः सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स जिन्होंने वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है, वे नजदीकी ई-मित्र कियोस्क, राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर जाकर सभी पेंशनर स्वयं का वार्षिक सत्यापन करवाया जाना सुनिश्चित करें।
पेंशनर्स इन विकल्प के माध्यम से वार्षिक सत्यापन करवा सकते है
पेंशनर द्वारा अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन हेतु ई-मित्र कियोस्क/ई-मित्र प्लस आदि केन्द्रों पर अंगुली की छाप (Finger Print Impression-Biometrics) से करवाया जा सकता हे। वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एंड्रॉयड मोबाइल एप्प (Rajasthan Social Pension And Aadhar Facerd) के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर किया जा सकेगा, यदि किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होने की स्थिति में पेंशनर के संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कर संबंधित पेंशनर का पीपीओ नंबर दर्ज करने पर उक्त पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा सकेगा, उक्त सत्यापन की प्रक्रिया से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन नहीं होने पर पेंशनर के व्यक्तिशः उपस्थित होने पर उनके दस्तावेजों की जांच के आधार पर संबंधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी द्वारा उनका वार्षिक भौतिक सत्यापन किया जायेगा। भौतिक सत्यापन करते समय संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के आधार से जुड़े मोबाईल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से पेंशनर का वार्षिक सत्यापन किया जा सकेगा। साथ ही वर्ष 2023 और 2024 के असत्यापित पेंशनर द्वारा वर्ष 2025 हेतु सत्यापन कराने पर स्वतः सत्यापित होंगे। (इन्हें वर्ष 2023 और 2024 के लिए पृथक से सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।)
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal