उदयपुर 10 अक्टूबर 2024 । नगर निगम द्वारा मच्छर जनित रोगों की रोकथाम में शहर के कई वार्डो में दूसरी बार फॉगिंग करवाई जा रही है। मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु घर पर कचरा संग्रहण वाहनों में चलने वाली जिंगल बेल के माध्यम से शहर वासियों को जागरुक किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि फॉगिंग के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद सोमवार से द्वितीय चरण की शुरुवात की गई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अधिशाषी अभियन्ता यांत्रिक लखनलाल बैरवा को सौंपी गई है। बैरवा के अनुसार दूसरी बार में अब तक शहर के कई हिस्सों में फॉगिंग करवाई जा चुकी है। आयुक्त के निर्देश पर अति संवेदनशील क्षेत्र जहा पर चिकित्सा विभाग को मच्छर जनित बीमारी की शिकायत ज्यादा प्राप्त हो रही है उन क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
सोमवार को शुरू द्वितीय चरण में अब तक दो वाहनों द्वारा वार्ड 64, 65, 66, 61, 01, 39, 42, 43, 35, 36, 37 57, 59, 60, 51, 7, 8, 10, 52, 53, 64, 65, 11, 12 के महाराणा भोपाल चिकित्सालय आरएनटी मेडिकल कॉलेज, नीमचखेडा, सेक्टर 3, सुखाडिया बस्ती, सेवाश्रम, खेमपुरा, आदिनाथपुरा, साउथ सुन्दरवास, टेकरी, गारियावास, माली कॉलोनी, कृषि मण्डी, सवीना, जज कॉलोनी, खांजीपीर, माछला मगरा, रावजी का हाटा, कांजी का हाटा, कानोड हवेली, भटनागर मोहल्ला, मस्तान बाबा, मल्लातलाई, सज्जनगढ रोड़ जगदीश चौक, चिंतामनी घाटी, सोलकीयो की घाटी, बदनोर हवेली, पिछोली, समोरबाग आदि क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जा चुकी है जिससे मच्छर जनित रोगों को काबू में किया जा सके।
नगर निगम करेगा विभिन्न माध्यमों से जनजागरण
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि निगम द्वारा विभिन्न माध्यमों से मच्छर जनित बीमारियों से कैसे बचें इस हेतु लोगों को जन जागृत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में जिंगल गानों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ध्वनि यंत्रों के माध्यम से शरीर पूरा ढका रहें ऐसे कपड़े पहनने, कूलर में समय पर पानी को बदलने, अपने घरों में और आस पास पानी नहीं भरा रहे इसके के लिए लोगों को जागृत किया जा रहा है। शहरवासियो को यह भी समझाया जा रहा है कि वर्तमान में शहर में मच्छर जनित बीमारी तीव्रता से फेल रही है अतः सावधानी में ही बचाव है।
आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान में मच्छर जनित बीमारियों को रोकने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं इसमें सख्त हिदायत दी गई है की कोई भी व्यक्ति लापरवाही नहीं करेगा और यदि ऐसा कहीं पर भी पाया जाता है तो उनके खिलाफ नगर निगम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
भरना होगा जुर्माना
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को निर्देश दिए हैं कि मच्छर जनित संक्रमण के बचाव में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाए, साथ ही सभी निजी और सार्वजनिक स्थानों पर पानी इकेठा नहीं हो ऐसी समुचित व्यवस्था रखने हेतु पाबंद किया जाए। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी बाजार एवं अन्य स्थानों पर भी कोई लापरवाही नहीं हो इस हेतु सख्ती की जाए , साथ ही अन्य दिशा निर्देशों की पालना में भी आवश्यक कदम उठाया जाए।
स्वास्थ्य शाखा ने बनाए चालान
उदयपुर शहर में मच्छर जनित संक्रमण को रोकने के लिए नगर निगम आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली एवं सुभाष शर्मा को विशेष दिशा निर्देश दिए है। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता को लेकर कोई कोताही नहीं बरतनी है। विभिन्न स्थानों पर जहां खुले में खाने पीने की चीजें मिल रही है वहां की सफाई व्यवस्था प्रतिष्ठान मालिको द्वारा माकूल रखनी हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठान/ घर के बाहर रखी टकीयो, मटको पात्रो एवं स्थानो जहा पर सफाई नही हो रही है एवं गन्दा पानी एकत्रीत हो रहा है ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को निर्देश की पालना में निगम द्वारा वृहत स्तर पर जांच की गई है जांच के दौरान 39 स्थानों पर लापरवाही बरतने पर 7750 रुपए की सास्ती काटी गई।
जमे पानी मे निगम डाल रहा एमएलओ
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि निगम स्वास्थ्य शाखा द्वारा लगातार खाली स्थानों, गड्ढे में भरे पानी में एम एल ओ दवाई डालकर मच्छर के लार्वा को पनपने से रोका जा रहा है, सभी सेक्टर ऑफिसर को इसमें विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही ऐसी नालिया जो पानी से अवरुद्ध है उन्हें भी खोलकर पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करवाई जा रही है।
महापौर आयुक्त ने फिर की शहर वासियों से अपील
नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टॉक एवं आयुक्त राम प्रकाश ने एक बार फिर शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी शहरवासी अपने घर एवं घर के आसपास किसी भी स्थान पर पानी को इकट्ठा नहीं होने दे, कूलर में समय समय पर पानी बदलते रहे, गमलों में पानी को इक्केठा नहीं होने दे। मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु सरकार द्वारा जो निर्देश जारी किए गए हैं उन निर्देशों की पालन करें। शहर में कई स्थानों पर मच्छर जनित रोगों से बीमारी फैल रही है इसमें हमे सावधानी पूर्वक बचने के उपाय अपनाने होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal