राजस्थान पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर पहुंचे


राजस्थान पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर पहुंचे

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं।

 
HR Kudi: Rajasthan Police Faces Most Complaints for Not Registering FIRs — Udaipur Visit Highlights Accountability Issues

उदयपुर , 17 अक्टूबर 2025 - राजस्थान पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच.आर. कुड़ी शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में कुड़ी ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी है कि समय पर एफआईआर दर्ज करे और सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्यों का पालन करे। 

जो शिकायतें मिलती है उनकी इनकी सुनवाई कर समिति राज्य सरकार को अग्रिम कार्रवाई के लिए सिफारिश करती है। उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत थाने से अगर कोई सीसीटीवी फुटेज मांगता है, तो पुलिस का दायित्व है कि उसे उपलब्ध कराए।

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश भी इसी संबंध में हैं। अगर फुटेज उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो यह दुराचार की श्रेणी में आता है।

उदयपुर सहित प्रदेशभर से पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने, अधिकारियों के गलत व्यवहार, बिना वारंट गिरफ्तारी, तलाशी और महिला पुलिसकर्मी की अनुपस्थिति में कार्रवाई जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags