राजसमंद 24 अगस्त 2023 । उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले की आज की दिन भर की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम और अन्य सभी प्रमुख खबरे उदयपुर टाइम्स पर।
उल्लेखनीय है कि देश को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से देशभर में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम 2025 चलाया जा रहा है।इस कार्यक्रम के तहत देश को 2025 तक क्षय रोग से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। विश्व स्तर पर यह लक्ष्य 2030 तक रखा गया है।इसी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले में सर्वे करवाया जाता है जिसमें यह जांचा जाता है कि जिले में क्षय रोग के नए केसेस में कितनी कमी आई है। डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ज़िला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि नए केसेस में 80ः तक कमी आने पर जिले को स्वर्ण पदक 60ः की कमी आने पर रजत पदक और 40ः तक कमी आने पर कांस्य पदक प्राप्त होता है।
सर्वे में राजसमंद जिले में क्षय रोग के नए मरीजों में 40ः तक की कमी आई है जो की सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना की निर्देशन में संपूर्ण चिकित्सा विभाग ने मिलजुल कर काम किया जिसका नतीजा यह है कि राजसमंद जिले को सब नेशनल सर्टिफिकेशन फोर टीबी फ्री डिस्ट्रिक्ट में कांस्य पदक प्राप्त हुआ।यह ज़िले एवं समस्त चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं सम्पूर्ण टीम के लिए बहुत ही उत्साहवर्धक क्षण है।
आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व धन्वतंरी गुजरात हर्बल फार्मा के सहयोग से आज 10.00 बजे से 2.00 बजे तक चिकित्सालय परिसर गांधी रोड में निःशुल्क शुगर (मधुमेह), बी.पी. रोग सम्बन्धी आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया गया।
शिविर प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दानदाता श्रीमती प्रतिज्ञा वर्मा, उपनिदेशक राजसमन्द डॉ. राजीव भटट् व धन्वतंरी गुजरात हर्बल फार्मा के जिला वितरक दिलीप जेसानी, भूपेन्द्र शर्मा, गौतम नरुला एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत के कर कमलो द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड एवं डॉ. गीतांजली के द्वारा 86 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। शिविर में 37 मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर व बी.पी की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मधुमेह, बी.पी. व मोटापा अस्वस्थ जीवन शैली सें सम्बन्धित होने वाले रोग है। उचित स्वस्थ जीवन शैली व संतुलित आहार-विहार, योग प्राणायाम आसन आदि के द्वारा इन रोगो को ठीक किया जा सकता है। शिविर में शुगन सुराणा, लोकेश, पारुल, अन्नू सिंह, पुष्पा, महेश व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
राजस्थान सरकार देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी राणा प्रताप नगर (उदयपुर) से गंगासागर ट्रेन दिनांक 08.09.2023 को प्रातः 11.00 बजे राणा प्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाड़ी में राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन से 270 एवं अजमेर रेलवे स्टेशन से 350 कुल 620 यात्री यात्रा में सवार होंगे। इन 620 यात्रियों को उक्त दोनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने हेतु सूचित किया जा रहा है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सकें उदयपुर संभाग के यात्रियों को राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7.00 बजे अजमेर एवं कोटा संभाग के यात्रियों को अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10.00 बजे से रिपोर्ट करना है।
उक्त रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्ति शहर दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मयं प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र) जन आधार/आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा साथ ही देनी उपयोग की सामग्री आवश्यक औषधीय व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकद कपड़े लाने होंगे उक्त ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा की जाएगी फलता यात्रियों हेतु यात्रा पूर्णतया निशुल्क रहेगी।
“राजस्थान मिशन-2030“ विषय पर महाविद्यालयों एवं सभी विश्वविद्यालयों के संघटक कॉलेजों मे राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने तथा युवाओं को प्रदेश के सर्वांगीध विकास मे सहभागिता के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा।
प्रतियोगिताओं की उपादेयता
महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि प्रत्येक राष्ट्र व राज्य का भविष्य युवाओं से जुडा होता है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं की आवश्यकताओं, आकांक्षाओं को जानने का अवसर प्राप्त होगा तथा प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य को देश में अग्रणी बनाने हेतु नीति निर्माण किया जा सकेगा तथा युवाओं के विचारों से वृहत स्तर पर राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, ओद्यौगिक सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों में युवाओं की सहभागिता बढेगी।
निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर पर
01 सितम्बर को राजस्थान मिशन -2030 निंबध प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार किया जायेगा जिसमे शब्द सीमा 300 तथा समयावधि 45 मिनट रहेगी। सभी राजकीय महाविद्यालय व सभी विश्वविद्यालयों के संघटक कॉलेजों के नियमित विद्यार्थी भाग ले सकते है। कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। 02 सितम्बर राजस्थान मिशन-2030 निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं के मध्य किया जाएगा जिसमें शब्द सीमा 450 तथा समयावधि 60 मिनट रहेगी। महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ निबंध (प्रथम विजेता) को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
जिला स्तर
11-12 सितम्बर 2023 राजस्थान मिशन-2030 निबंध प्रतियोगिता आयोजन का किया जाएगा जिसमें शब्द सीमा 600 तथा समयावधि 90 मिनट रहेगी ।जिले के सभी राजकीय महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों के सर्वश्रेष्ठ निबंध (प्रथम विजेता विद्यार्थियों) के मध्य प्रतियोगिता आयोजन का किया जाएगा।जिला स्तर पर प्रथम सर्वश्रेष्ठ निबंध विजेता को राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal