हाट बाजार में उमड़े लोग, लोक कलाओं को समर्पित संडे
यहां हवाला गांव स्थित ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्र हस्तशिल्प और लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ के तीसरे दिन रविवार की छुट्टी को लोगों ने लोक कलाओं के साथ व्यतीत की तथा भारी तादाद में शहरवासी और कला रसिक शिल्पग्राम पहुंचे।
यहां हवाला गांव स्थित ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में आयोजित दस दिवसीय राष्ट्र हस्तशिल्प और लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ के तीसरे दिन रविवार की छुट्टी को लोगों ने लोक कलाओं के साथ व्यतीत की तथा भारी तादाद में शहरवासी और कला रसिक शिल्पग्राम पहुंचे।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित उत्सव में रविवार को हाट बाजार का आलम ये था कि जहां नजर दौड़ाओं लोगों का हुज़ूम नज़र आता था। मेले की एक झलक को देखने आने वाले नये पुराने कलाकारों की टोह लेने या उनसे फिर मिलने की उत्सुकता के साथ कलात्मक वस्तुएँ खरीदने और छुट्टी का दिन मौज मस्ती व सैर सपाटे में गुजारने के लिये लोग शिल्पग्राम आये।
धूप की गर्माहट के साथ लोग परिजनों व दोस्तों के साथ मेले में आये व हाट बाजार में खरीददारी की। हाट बाजार में मिट्टी की कला कृतियाँ, लकड़ी के डेकोरटिव पीसेज, ज्वैलरी, बैंगल्स, वूलन शाॅल, जैकेट, साड़ियाँ, बेडशीट्स, बेड कवर्स, नारियल के बने डेकोरेटिव्ज़, कठपुतली, मुरादाबाद के ब्रास आइटम, पेन्टिंग्स आदि की खरीददारी के साथ-साथ कश्मीरी शाॅल, हिमाचल शाॅल, अंगोरा के वूलन आइटम आदि की दुकानों पर लोगों की खासी भीड़ रही। सर्द मौसम के चलते अधिकांश लोगों की निगाहें गर्म व ऊनी वस्त्रों पर ज्यादा टिकी रही।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
![]()
मेले में ही लोगों ने खान-पान की विभिन्न वस्तुओं मक्का की राब, मक्की पापड़ी, ढोकले, दाल बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी, सरसों की साग, मेथी परोठे, गुजराती गोटे, गांठिये, प्याज कचौरी, केसर दूध, मक्खन आदि के लुत्फ के साथ-साथ ऊँट सवारी, घुड़ सवारी का आनन्द उठाया। संगम सभागार में आयोजित चित्र प्रदर्शनी में लोगों को महात्मा गांधी के चित्र व आवक्ष तथा उदयपुर शहर के सौन्दर्य को जल रंग की चित्रकृतियों में निहारा व प्रशंसा की। संगम में ही बालकों को चित्रकारी और पेपर कटिंग से कलात्मक वस्तुएँ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा बाल संसार में मुंबई के कलाकार ने बालकों को वायरआर्ट सिखाई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal