पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6 से


पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6 से

दो पारियों में होगी परीक्षा, महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी

 
पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 6 से

प्रवेश पत्र व पहचान पत्र से ही केन्द्र पर होगा प्रवेश

परीक्षा केन्द्र पर पुरूष अथवा महिला अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन की टीशर्ट/शर्ट, सूट/साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, पेन्ट, हवाई चप्पल/स्लीपर व बालों में साधारण रबर बैण्ड के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा

उदयपुर, 4 नवंबर 2020। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिये 6, 7 व 8 नवम्बर को प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जिला पुलिस प्रशासन द्वारा महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं।  

जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि कांस्टेबल बैण्ड व उत्कृष्ट खिलाडियों को छोडकर शेष पदों के अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा ई-प्रवेश पत्र अपलोड कर दिये गये है। अभ्यर्थी निर्धारित वेबसाइट से अपनी एसएसओ आईडी लॉगिन कर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कांस्टेबलबैण्ड एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा नहीं होने के कारण ई-प्रवेश जारी नहीं किये गये हैं।

प्रवेश पत्र व पहचान पत्र से ही केन्द्र पर होगा प्रवेश:

एसपी विश्नोई ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देशानुसार अभ्यर्थियों को मूल प्रवेश पत्र एवं चुनाव आयोग द्वारा मान्य फोटो युक्त यथा-पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड, बैक/पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक (06 माह के स्टेटमेन्ट सहित) राज्य/केन्द्र सरकार की सेवा का परिचय पत्र में से किसी भी एक पहचान पत्र के आधार पर पूर्ण तलाशी लिये जाने के उपरान्त ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। ओएमआर की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने एवं उत्तर को गोला करने के लिए नीली/काली स्याही के पारदर्शी दो बाल पैन अभ्यर्थी स्वयं साथ लायेगा अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अन्य किसी प्रकार का पैन/पैन्सिल, पट्टिका, बॉक्स आदि लाने की अनुमति नहीं दी गई है।

यह सामग्री लाने की रहेगी पाबंदी:

एसपी विश्नोई ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी को किसी भी तरह के मोबाईल फोन, आईपेड, पेन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, कैलकुलेटर, एटीएम कार्ड, विद्युत सामग्री अथवा तार, ऐसी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान मे लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी सारणियां, ग्राफशीट, मानचित्र, स्लाईड रूल्स को साथ लेकर परीक्षा केन्द्र में आने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी को कोई भी इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट, जेवरात, पर्स, हैण्डबैग, डायरी, वेशभूषा में बडराबटन, ब्रोंच (जडाउ पिन), बैज, फूल इत्यादि लाना एवं पहनना वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित दस्तावेज के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के सामान को लाने की अनुमति नही होगी।

अभ्यर्थियों के लिए यह वेशभूषा रहेगी:

एसपी विश्नोई ने बताया कि परीक्षा केन्द्र पर पुरूष अथवा महिला अभ्यर्थियों को आधी आस्तीन की टीशर्ट/शर्ट, सूट/साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, पेन्ट, हवाई चप्पल/स्लीपर व बालों में साधारण रबर बैण्ड के साथ ही प्रवेश दिया जायेगा। फुट वीयर परीक्षा कक्ष के बाहर खुलवाये जायेंगे। पूरी या मुड़ी आस्तीन पहनकर आने की भी अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों के मास्क में किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु जैसे मेटल, तार इत्यादि नहीं होने चाहिये। 

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घण्टे पूर्व से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा तथा परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बन्द कर दिया जायेगा। परीक्षा अवधि में शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओएमआर शीट सौपने के पश्चात ही परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति होगी।

प्रवेश पत्र पर फोटो लगाना होगा:

एसपी विश्नोई ने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में पुलिस विभाग की प्रति में दिये गये स्थान पर अपना नवीनतम 3 गुणा 4 सेमी साईज का रंगीन फोटो चिपका कर लाना होगा तथा हस्ताक्षर व बांये हाथ के अंगूठे का निशान परीक्षा केन्द्र पर अभिजागर के समक्ष देना होगा। प्रवेश पत्र के साथ कोविड-19 के सम्बन्ध में स्वघोषणा पत्र भी परीक्षा केन्द्र पर देना होगा। प्रवेश पत्र में किसी विसंगति के मामले में सहायता नम्बर 93523236257340557555 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal