राजसमंद-1 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-1 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-सप्ताह में सातों दिन खुलेगा डीटीओ ऑफिस

5 हजार से अधिक राशि कार्यालय में ही होगी जमा

राजसमंद, 1 मार्च। वित्तीय वर्ष 2024 में राज्य सरकार द्वारा परिवहन सेवा से संबंधित कर एवं ई-वन्ना में डिफाल्टर वाहन मालिकों को राहत प्रदान करते हुए एमनेस्टी योजना लागू की गई है। डीटीओ कल्पना शर्मा ने बताया कि योजना के तहत वाहन मालिक जिला परिवहन कार्यालय में उपस्थित हो कर योजना का लाभ ले सकते है।

योजना से आमजन वंचित ना हो इस हेतु माह मार्च 2024 में समस्त दिवसों (शनिवार एवं रविवार) पर कार्यालय खुला रहेगा एवं वाहनों का कर जमा एवं ई-रवन्ना चालानों की प्रशमन राशि जमा करने का कार्य संचालित किया जाएगा। वाहन स्वामियों को 5000 रुपए से अधिक की राशि भी कार्यालय में जमा की जाएगी।

उन्होंने समस्त वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि योजना का लाभ लेते हुए अधिकाधिक वाहनों का कर जमा करावें।


News-लोकसभा चुनाव को लेकर कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

राजसमंद 1 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवरलाल ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर नियुक्त अधिकारियों और कार्मिकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम जारी किया है। प्राप्त आदेश अनुसार सभी रिटर्निंग अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु नियुक्त अधिकारियों एवं कार्मिकों का नियत दिनांक समय एवं स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

मतदान दलों के कार्मिकों के सभी प्रशिक्षण छोटे-छोटे समूहों में आयोजित किए जाएंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मतदान दल पीआरओ एवं पीओ 1 का प्रशिक्षण 5 मार्च को सुबह 9:30 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजसमंद में आयोजित होगा। इसमें 1300 प्रतिभागी भाग लेंगे। आईटी स्टाफ का प्रशिक्षण 6 मार्च को दोपहर 2:00 बजे से जिला परिषद राजसमंद में आयोजित होगा जिसमें 40 व्यक्ति हिस्सा लेंगे।

महिला मतदान दल पीआरओ एवं पीओ 1, 2 एवं 3 का प्रशिक्षण 6 मार्च को प्रातः 9:30 से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित होगा इसमें 380 प्रतिभागी भाग लेंगे। ईवीएम प्रिपेटरी स्टाफ ट्रेनिंग 7 मार्च को दोपहर 2 बजे से जिला परिषद् सभागार राजसमंद में आयोजित होगी इसमें कुल 80 प्रतिभागी भाग लेंगे। मतदान दल पीआरओ एवं पो ओ वन (651 से 1286) की प्रथम ट्रेनिंग 11 मार्च को प्रातः 9:30 बजे से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय राजसमंद में होगी इसमें 1272 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

 मतदान दल पीओ 2 एवं पीओ 3 (1 से 650) की प्रथम ट्रेनिंग 14 मार्च 2024 को प्रातः 9:30 बजे से राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित होगी इसमें 1300 प्रतिभागी भाग लेंगे। मतदान दल पीओ 2 एवं पीओ 3 (651 से 1286) की प्रथम ट्रेनिंग 19 मार्च 2024 को राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 9:30 बजे से आयोजित होगी इसमें 1272 प्रतिभागी भाग लेंगे।

News-रेल परियोजना की भूमि अवाप्ति पर सात दिन में दे सकेंगे आपत्ति

राजसमंद 1 मार्च। भूमि अवाप्ति अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी आमेट) ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) रेल मंत्रालय (उत्तर पश्चिम रेल्वे) भारत राजपत्र अधिसूचना के अनुसार नाथद्वारा देवगढ मदारिया आमान परिवर्तन की विशेष रेल परियोजना हेतु उपखण्ड क्षेत्र आमेट के ग्राम साकरोदा, सिमाल, पनोतिया, बुकरडा, सरदारगढ़, घोसुण्डी, किशनपुरिया, सालमपुरा, आमेट, सेलागुडा, खारा, पबराना, एवं टिकड के रेल्वे भूमि अवाप्ति से संबंधित काश्तकारों को सूचित किया गया है कि रेल्वे परियोजना में अधिग्रहण की जा रही भूमि के ड्राफ्ट अवार्ड तैयार किये जा चुके है।

यदि किसी हितधारी को कोई आप्पति हो तो उपखण्ड कार्यालय आमेट में सात कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। अवधि समाप्ति के बाद अंतिम रूप से भुगतान की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।

News-राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा के माध्यम के प्रकरणों के निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

दिनांक 09.03.2024 का आयोजित होने वाली वर्ष की पहली लोक अदालत के संबंध में राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद की अध्यक्षता में जिलें के समस्त न्यायिक अधिकारियों की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई जिसमें उन्होंने राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण के सख्त निर्देष दिए।

राघवेन्द्र काछवाल, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द ने जिले के समस्त न्यायिक अधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि राजीनामा के माध्यम से प्रकरणों के निस्तारण से न केवल प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा वरन लंबित मुकदमों की संख्या भी कम होगी। उन्होने अस्थाई निषेधाज्ञा, 10 लाख तक की राषि के चैक से सम्बन्धित प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देष दिये। 

उन्होने जिले के समस्त न्यायालयों के द्वारा अब तक के प्रि-कांउसलिंग में निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा भी की। लोक अदालत के नोटिस की तामील समय पर प्राप्त करने  व निस्तारित प्रकरणों की संख्या बढाने के लिए सभी न्यायिक अधिकारीगण को सख्त निर्देष दिये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के सचिव मनीष कुमार वैष्णव नें दिनांक    09.03.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बताया कि इस लोक अदालत में सभी पारिवारिक प्रकरण, आपराधिक प्रकरण, दीवानी प्रकरण, राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण (एनआई एक्ट) के प्रकरण,  बैंक से संबंधित प्रकरण एवं दावे, एम.वी.एक्ट, एम.ए.सी.टी. क्लेम, समस्त उपभोक्ता प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, प्रि-लिटिगेशन आदि प्रकार के मामलों का लोक अदालत की भावना से दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निस्तारण किया जायेगा। पक्षकार अपने मामलों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण करवाना चाहते है तो संबंधित न्यायालय में या प्राधिकरण के हेल्पलाईन नंबर(8306002135) पर सम्पर्क कर सकते है।  

News-प्री-काउंसलिंग में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के 20 प्रकरणों में सहमति बनी

दिनांक 09.03.2024 को वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, राजसमन्द के न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार पुरोहित के द्वारा लगातार से पक्षकारों के मध्य प्रि-काउंसलिंग करवाई जा रही थी उनके विशेष प्रयासों से प्री काउंसलिंग में 20 प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य आपसी सहमति बनी। उक्त प्रकरणों में यूनाइटेड कंपनी के 7 प्रकरण में 46 लाख 24 हजार रूपये की राशि, टाटा ए आई जी के 1 प्रकरण में 1060000, एच डी एफ सी के 1 प्रकरण में 23 लाख तथा नेशनल इण्डिया इन्शोरेन्स कंपनी के 4 प्रकरणों में 4 लाख 51 हजार न्यू इण्डिया कंपनी के 7 प्रकरणों में 39 लाख 25 हजार रूपये की राशि पर पक्षकारों के मध्य सहमति बनी। 

काउंसलिंग में अधिवक्ता रामलाल जाट, योगेश शर्मा, राज सिंह चौधरी, प्रहलाद शर्मा, भंवर सिंह चुण्डावत, जितेन्द्र कोठारी, यशवन्त कुमार सिन्हा, अनिल कुमावत, रितेश टुकलिया, दीपक परमार,, मोहम्मद हनीफ, संजय कुमार धाक्कड़, महेश पगारिया, मनोज पालीवाल, हेमंत पालीवाल, सुरेश चन्द्र टिलावत का विशेष सहयोग रहा। 

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
जिले में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना राजनगर पर पर प्रार्थी मेराजुदीन शेख निवासी सिलावटवाडी थाना राजनगर जिला राजसमन्द अज्ञात बदमाशान द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल चोरी करके ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी लक्ष्मीलाल निवासी मोही थाना कांकरोली ने अपने पुत्र द्वारा आत्म हत्या कर लेने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी गोपालसिह रावत निवासी दहेडिया ने अपनी माता नेतीदेवी का घर पर सीढ़ियों से अचानक पैर फिसलने से गिर सिर मे चोट आने से दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी किशनलाल व्‍यास निवासी मुण्‍डोल थाना राजनगर जिला राजसमंद ने विरूद्व 1.चिराग पालीवाल पिता सुन्‍दर निवासी मोरवड व निलेश पिता गिरीराज पालीवाल निवासी मुण्‍डोल द्वारा प्रार्थी के घर में अनाधिकृत प्रवेश कर नुकसान पहुंचाना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी मानसिंह शक्तावत निवासी जाम्बोला पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1 निर्भयसिंह पिता शंभूसिंह शक्तावत आयु वयस्क वर्ष निवासी जाम्बोला पुलिस थाना खमनोर। 2 चन्दा कुँवर पत्नि निर्भयसिह शक्तावत आयु व्यस्क निवासी जाम्बोला पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द 3 ट्रवीकलसिंह पिता निर्भयसिंह शक्तावत आयु व्यस्क निवासी जाम्बोला पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द 4 दीपकसिंह पिता निर्भयसिंह शक्तावत आयु व्यस्क निवासी जाम्बोला पुलिस थाना खमनोर जिला राजसमन्द द्वारा लडाई झगडा कर अवैध रूप से जमीन को हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।

धारा 107-151 व 109 CRPC में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी राजनगर ने 1. नारायणलाल पिता किशनलाल भील उम्र 24 साल निवासी पसंन्द तलाई का कुंआ थाना केलवा जिला राजसमन्द 2. पल्लव सनाढय पिता सुनिल सनाढय उम्र 20 साल निवासी रेती मोहल्ला हाथी गली कांकरोली थाना कांकरोली जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने नारायण सिह पिता अम्बांसिंह दसाणा उम्र 20 साल निवासी रिछेड को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी भीम ने 1. पन्नाराम पिता गेनाराम भाट, 2. दिनेश पिता पन्नालाल भाट निवासीयान 40 मील थाना भीम को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने राजमल पिता शेषमल शर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी पीपली नगर थाना देवगढ को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी साईबर थाना ने विशाल पिता अजय चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी बलजीत नगर पुलिस थाना आनन्द पर्वत जिला दिल्ली मध्य नई दिल्ली को प्रकरण संख्या 05/2024 अन्तर्गत धारा 420, 406 भादव व 66सी, 66डी आईटी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी केलवाड़ा ने उदयसिह पिता किशनसिह देवडा उम्र 25 साल निवासी डेन्डाल थाना केलवा जिला राजसमन्द प्रकरण संख्या 33/24 धारा 457,380 भादस में गिरफ्तार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal