राजसमंद-11 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-11 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

राजसमंद 11 सितंबर 2023 । उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल और अपराध से जुडी खबरे  

News- न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण

आज दोपहर 12.30 पीएम पर मनीष कुमार वैष्णव, अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) राजसमन्द द्वारा मोही गांव में संचालित वृद्धाश्रम का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में 14 वृद्धजन दर्ज पाये गये जिनमें से 10 वृद्धजन उपस्थित मिले 3 वृद्धजनों का बाहर जाना बताया एवं 01 वृद्धजन किटोस गुढवाला के पैर में फ्रैक्चर होने के कारण इलाज हेतु दिनांक 06.09.2023 से आर.के. जिला अस्पताल में भर्ती होना बताया व गृह प्रभारी रौनक भट्ट का उक्त वृद्धजन के साथ जाना बताया। 

गृह के प्रत्येक कमरे में अटैच शौचालय उपलब्ध है, वृद्धजनों को सायंकालीन भोजन मीनू अनुसार दिया जाना बताया। गृह में वृद्धजन पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था है तथा वृद्धजनों हेतु प्राथमिक उपचार किट तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु अग्निशमन यंत्र भी लगा हुआ है। गृह में पीने हेतु वाटर कूलर एवं पानी की मटकियां भी उपलब्ध हैं, खाद्य पदार्थ के भण्डारण हेतु स्टोर रूम उपलब्ध है वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु गृह में टीवी लगी हुई है। 

सभी वृद्धजनों का दिनांक 02.09.2023 को ए.एन.एम ऊषा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया गया। सभी वृद्धजन स्वस्थ पाये गये। आश्रयरत वृद्धजनों को नाष्ते में चाय व पोहे व सुबह भोजन में चने की दाल व चपाती दिया जाना बताया। निरीक्षण के समय केयर टेकर चेतना रेगर व माया उपस्थित मिली।

News- राजस्थान मिशन 2030 को लेकर हुए कार्यक्रम में जुड़े आमजन

विजन दस्तावेज़ को लेकर शहर से लेकर गाँव तक के लोगों ने दिए अपने सुझाव

राजस्थान मिशन 2030 में आमजन के सुझाव बेहद महत्वपूर्ण -जिला कलक्टर

प्रदेश को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत ’विजन- 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जा रहा है। राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में आमजन की सहभागिता निरंतर बनाए रखने और इसे एक जन अभियान के रूप में परिवर्तित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जिले में वीडियो कौनफरेंस के माध्यम से राजस्थान मिशन 2030 का संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें शहरों से लेकर गांवों तक अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय जन जुड़े। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के उद्बोधन के अंश की प्रस्तुति से की गई और मिशन 2030 से संबंधित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

जिला कलक्टर ने मिशन-2030 व बजट घोषणाओं से संबंधित जिले की उपलब्धियों के बारे में पीपीटी द्वारा जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से  जिले की वर्ष 2019-20 से 2023-24 से सम्बंधित विभिन्न उपलब्धियों की विभागवार जानकारी साझा की।

News - विजन दस्तावेज के लिए आमजन के सुझाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण -कलक्टर

राजसथान मिशन-2030 की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि नागरिक और विभिन्न हितधारक राजस्थान मिशन-2030 से सम्बंधित अपने सुझाव और विचार वेबसाइट के साथ-साथ हितधारक परामर्श गतिविधि में शामिल होकर, फेस टू फेस सर्वे के दौरान, जनकल्याण एप के माध्यम से, फेस विशेष ग्राम सभाओं के दौरान, स्कूल या कॉलेज पर होने वाली भाषण या लेख प्रतियोगिता में शामिल होकर, राजस्थान मिशन 2030 विडियो कांटेस्ट में शामिल होकर, आईवीआर सर्वे, इंटरेक्टिव विडियो सर्वे, टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से साझा कर सकते है। उन्होंने सभी से राजस्थान मिशन 2030 अभियान में बढ़चढ़ कर शामिल हो कर इसे सफल बनाने की बात कही है। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल और सभी विभागों के  जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रमुख विकास कार्यों की दी जानकारी

कार्यक्रम में पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से जिले के प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी आमजन को दी गई। कार्यक्रम में बताया गया कि जिले मे राज्य के खर्च से मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है, इसके लिए भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। भीम में राजकीय कन्या महाविद्यालय, कुवरिया मे किरण माहेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला गया है।  कन्या महाविद्यालय राजसमंद को स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे क्रमोन्नत किया गया है। नाथद्वारा में विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य पूर्ण हो चुका है। राजसमंद में टाउन हॉल का निर्माण प्रगति रथ है। नाथद्वारा में सहायक कलेक्टर कार्यालय खोला गया है तथा दिलवाड़ा को उप तहसील से तहसील में क्रमोन्नत किया गया। जिले में लव कुश वाटिका विकसित करने का कार्य प्रगति पर है।

चारभुजा नाथद्वारा के धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाए जाने का कार्य प्रगति पथ पर है। नाथद्वारा में अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास खोले जाने हेतु स्वीकृति जारी हो गई है एवं भू आवंटन भी किया जा चुका है। जिला मुख्यालय पर 50 महिलाओं के लिए इंदिरा गांधी वर्किंग वूमेन हॉस्टल तथा राजकीय मानसिक विबंधित मुख बधिर नेत्रहीन श्रेणी के विशेष योग्यजन विद्यालय खोले जाने हेतु भूमि आवंटित हो गई है। जिला पुस्तकालय में सावित्रीबाई फुले वाचनालय स्थापित किया गया है तथा समस्त ब्लॉक मुख्यालयों पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किए जाएंगे।

जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का गठन किया गया है तथा जिले में 30 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना का कार्य प्रगति रथ है। प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय भी को बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमाणित किया गया तथा नाथद्वारा में पशुपालक प्रशिक्षण संस्थान खोला गया है। पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मोलेला में टेराकोटा शिल्प कला केंद्र विकसित किया जाएगा तथा राजसमंद में राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल का नया क्षेत्रीय कार्यालय खोला गया।

News - योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला कलक्टर ने ली बैठक

हर योजना में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर सरकार की विभिन्न फलेगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। सक्सेना ने राजस्थान मिशन-2030 अभियान के बारे में भी अधिकारियों से समीक्षा की।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एवं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने और प्रार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

News- बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान आज लेंगे बैठक

राजसमंद, 11 सितंबर। बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) डॉ चंद्रभान सोमवार को राजसमंद पहुंचे। निजी सहायक हेमंत शर्मा ने बताया कि डॉ चंद्रभान मंगलवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे। यहां से वे शाम 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

News - शिक्षा के लिए किया दान श्रेष्ठ समाज निर्माण में सहायक - भाटी

राजसमंद,11सितम्बर। पूर्व जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दिया गया दान व्यक्ति, परिवार, समाज और राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है इसलिए ही इस दान को श्रेष्ठ माना गया है।

भाटी सोमवार को शिक्षा विभाग द्वारा सूरजपोल राउप्रावि कांकरोली में आयोजित जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र तोमर ने की जबकि विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा राजेन्द्र गग्गड, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच थे।

समारोह में दानदाता अशोक कुमार जैन कमेरी देवगढ़,भगवत सिंह चौहान गूंजओल, किशनसिंह बल्ला झांझर, राजकुमार पारिक राजपुरा, वंदना वेद तेलियों का तालाब और यशवंत कुमार श्रीमाली मजां नांदोडा को भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया।इसी प्रकार जिला स्तरीय भामाशाह प्रेरक सम्मान देवनारायण मीणा कमेरी को प्रदान किया गया।

इस अवसर संबोधित करते हुए शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान जयपुर में गोस्वामी तिलकायत राकेश कुमार नाथद्वारा,एच जी इंफ्रा के हरिन्द्र सिंह, इण्डिया इंफोलाइन की मधु जैन, हिन्दुस्तान जिंक के विनोद जिनगर और एचडीएफसी बैंक के प्रतीक शर्मा को प्रदान किया गया है।

प्रारंभ में सभी का स्वागत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रिजवान फारूक ने किया जबकि संयोजन शिक्षाविद दिनेश श्रीमाली ने किय।

News - निःशुल्क स्वर्ण प्राशन एवं बाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नाथद्वारा 11 सितम्बर। आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा के सहयोग से श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय (इंग्लिश माध्यम) परिसर, बडा बाजार नाथद्वारा में आज प्रातः 9.00 बजे सें 12.00 बजे तक निःशुल्क स्वर्ण प्राशन एवं बाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दानदाता नन्दकिशोर वंग व स्कूल प्राचार्य लीना भटट् एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.हरीश गहलोत के कर कमलो द्वारा भगवान धन्वन्तरी को दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड एवं डॉ. गीतांजली के द्वारा 300 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड̭ॉप व निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया। प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड के बताये अनुसार शिविर स्वर्ण प्राशन एक आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक बलवर्धक उपाय है जिसमें जन्म सें 16 वर्ष तक के बालको को शुद्ध स्वर्ण भस्म, गोघृत, शहद तथा ब्राहमी, शंखपुष्पी आादि औषधियों के मिश्रण को चटाया जाता है। यह एक प्रकार की आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेशन विधि है। स्वर्ण प्राशन सें बच्चों में मेधा, बुद्धि, स्मृति, एकाग्रचितता, सुनने, देखने एवं बोलने सें सम्बन्धित क्रियाओं का विकास में सहायक एवं बच्चों को सर्दी-जुकाम, अतिसार आदि वायरल रोगो से बचाता है। शिविर में प्रवीण सनाढय, एडवोकेट नीरज शर्मा, सुचिका गुर्जर, लोकेश व स्कूल स्टॉफ ने सहयोग किया।

News - उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन की तिथि बढ़ाई गई

राजसमंद 11 सितंबर। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग)/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक पिछड़ा वर्ग/विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्धघूमतू/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं में राज्य की राजकीय निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों एवं राज्य के बाहर की राजकीय राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित एवं अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाइट ूूूण्ेरउेदमूण्त्ंरंेजींदण्हवअण्पदध्ेबीवसंतेीपच अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप क्लिक कर पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने आवेदन पत्र भरने के लिए निम्नानुसार तिथियां निर्धारित की जा रही जाती है।

उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु शिक्षण संस्थाओं द्वारा नवीन पंजीयन/पूर्व में पंजीकृत की मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फी सस्ट्रक्चर अद्यतन करने हेतु प्रारम्भ तिथि 8 सितंबर 2023 से अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक रहेगी एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन पत्र बढ़ाने हेतु (कक्षा 11 व 12 के अतिरिक्त) की प्रारंभ प्रारंभ तिथि 15 सितंबर 2023 से वह अंतिम तिथि 15 नवंबर 2023 रहेगी उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी विस्तृत जानकारी पर देखी जा सकती है।

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति का आवेदन करते समय विद्यार्थियों को मूल दस्तावेजों को रंगीन स्कैन कर पोर्टल पर यथा स्थान अपलोड करना होगा तथा विद्यार्थी आवेदन के समय प्रस्तुत बैंक खाते के बारे में यह सुनिश्चित करने की यह खाता स्वयं आवेदक का ही हो तथा बैंक नियमों के अनुसार केवाईसी पूर्ण हो खाता चालू स्थिति में हुए एवं जनधन खाता ना हो।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal