राजसमंद -13 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद -13 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों को बसाने के लिए वन विभाग की ओर से प्रयास 

कुंभलगढ़ को टाइगर रिजर्व एरिया बनाने के लिए एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ) से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। अधिसूचना होना बाकी है। कुंभलगढ़ सेंचुरी और रावली टॉडगढ़ सेंचुरी को मिलाकर करीब 2800 वर्ग किमी में रिजर्व एरिया बनेगा। हालांकि इसमें अतिरिक्त एरिया जुड़ने से क्षेत्रफल बढ़ सकता है। कुंभलगढ़ में बन रहे पहले टाइगर रिजर्व एरिया में बाघों को बसाने के लिए वन विभाग की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत यहां शाकाहारी जीवों का ग्रासलैंड बनाने के साथ उनकी ब्रीडिंग भी करवाई जा रही है, जिससे उनकी आबादी बढ़ेगी।  इससे बाघों को जंगल में पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल सकेगा।

टाइगर रिजर्व एरिया में प्री-बेस बढ़ाने के लिए पिछले साल सज्जनगढ़ बायोपार्क से 30 चीतल कुंभलगढ़ लाए गए थे। यहां एनक्लोजर में इनकी ब्रीडिंग करवाई जा रही है। एक साल में अभी तक 10 बच्चे जन्मे हैं। सेंचुरी में शाकाहारी वन्यजीवों के लिए 400 हेक्टेयर एरिया में ग्रासलैंड बनाया जा रहा है। इसमें स्थानीय घास धामण- करड़ को लगाया है। इससे चीतल- सांभर ज्यादा खाते हैं।

राजसमंद के डीएफओ डॉ. एएन गुप्ता ने कहा की कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व की अधिसूचना होना बाकी है। इसके बाद से एनटीसीए से अलग बजट मिलेगा । अभी सरकार से मिले बजट से ग्रासलेंड और प्लांटेशन के काम किए जा रहे है। इसके साथ वन्यजीवों की आबादी बढ़ाने के लिए उनकी ब्रीडिंग कारवाई जा रही है। इससे बाघों को पर्याप्त भोजन मिल सकेगा ।  

स्टोमिन इंडिया - 3 दूसरे दिन पहुंचे 2000 से ज्यादा विजिटर्स आज अमावस्या पर 5000 आने की संभावना

नई संसद सीएनसी एनग्रेविंग से बनी डिजाईन का नायाब उदाहरण: मोहन बोहरा

राजसमंद। मार्बल नगरी राजसमंद के मेवाड़ क्लब चल रहे भारत के तीसरे बड़े स्टोन एंड टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन स्टोमिन इंडिया- 3 के दूसरे दिन व्यापारिक पूछताछ को लेकर विजिटर्स और डेलिगेशन की खासी भीड़ देखने को मिली। ओपन एरिया में लगी बिग मशीन के साथ ही डॉम-ए ओर डॉम -बी में लगी स्टोन इंडस्ट्री की नवीन तकनीकों से लोग रूबरू हुए। सुबह से शाम तक लगभग हर स्टॉल पर उदयपुर, राजसन्द, सिरोही, दिल्ली, हरियाणा, जयपुर, आबू , केलवा , चित्तौड़, किशनगढ़ आदि मार्बल मंडियों से भी व्यापारी एग्जिबिशन में पहुँचे। दूसरे दिन करीब 2000 सं ज्यादा विजिटर्स ने यहां शिरकत की तो वही शनिवार को अमावस्या पर फेक्ट्रीज मे ऑफ होने से यह संख्या 5000 तक पहंुचने की संभावना है।

देश विदेश की नामी कम्पनीज ने लगाई स्टॉल्स

स्टोमिन के आयोजक स्टोन हेल्पलाइन कॉर्पाेरेशन के सीईओ मोहन बोहरा ने बताया कि ओपन एरिया मे एस. कुमार, विक्रम, बी.एम. इंडिया, पॉलीमर प्रोसंसर्स, मातेश्वरी इंजिनियरिंग, मारूति एसोसिएट्स, प्रेम इंजिनियरिंग ने माईनिंग एवं प्रोसेसिंग मशीनरीज का लाईव डेमो दिया। इसके साथ ही डॉम-ए और बी मे लगी 155 स्टॉल्स पर इलेक्ट्रीकल मोटर्स क्षेत्र मे भारत की अग्रणी रूबी, हिन्दुस्तान, मल्टीनेशनल इलेक्ट्रोनिक कम्पनी बीसीएच, सी एंड एस, माईनिंग क्षैत्र मे शान पार्टस, इंजिनियरिंग मे रोसावा इंजिनियरिंग, एसडीपी, परनामी, केमिकल मे सम्राट, यश, सीएनसी मे एम्पायर, केदार, आरएस, सुशा, ऑयल लुब्रीकेन्ट की पेट्रो प्लस जैसी नामी कम्पनीज अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही है तो वही तुलसी कॉर्पोरेशन ने 40 तरह के उत्पाद प्रदर्शित किये है।

नई संसद सीएनसी एनग्रेविंग से बनी डिजाईन का नायाब उदाहरण

मोहन बोहरा ने बताया कि एक्सपों मे इस तरह की नवीन तकनीक से युक्त सीएनसी मशीनों का लाईव डेमो दिया जा रहा है। जिनसे कम समय मे मूर्तिया, जालियां और इन्ग्रेविंग के ऐसे प्रोडक्ट बन रहे है, जैसे कीसी तस्वीर की हुबहु कॉपी। सीएनसी तकनीक के ही कारण हमारी नई संसद मे बनी इन्ग्रविंग डिजाईन कम समय मे इतनी खुबसूरत बनी जो वाकई मे सीएनसी इनग्रेविंग का एक नायाब और ताजा उदाहरण है। बाहरा ने कहा कि मेवाड़ क्लब में देश विदेश की स्टोन टेक्नोलॉजी का जो प्रदर्शन हो रहा है, और जो मशीने यहां लगाई गई है, उनका व्यापारी जब अपने व्यापार में उपयोग करेंगे तो प्रोडक्ट को बनाने में समय की बचत होगी, क्वालिटी इम्प्रूव होगी, इंडस्ट्री के प्रोडक्ट हाई टेक होंगे, लागत कम होगी तो मुनाफा भी बढ़ेगा, यही नही राजसमन्द से लेकर किशनगढ़ तक इस पूरे मार्बल उत्पादन क्षेत्र में रोजगार भी बढ़ेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal