News-एनएच 162 ई भूमि अवाप्ति को लेकर लगेंगे शिविर
राजसमंद, 16 अक्टूबर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 ई (चारभुजा-कुम्भलगढ-हल्दीघाटी-नाथद्वारा-मावली-भटेवर) टू लेन सडक निर्माण परियोजना के अन्तर्गत आने वाली भूमि अवाप्ति के संबंध में हितधारियों को मुआवजा भुगतान करने हेतु प्रकरण तैयार करने के लिए तहसीलवार केम्प (शिविर) आयोजित किये जाएंगे। संबंधित नायब तहसीलदार शिविरों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
तहसील कुम्भलगढ में 18 व 19 अक्टूबर 2024 को चांबुआ सरजेला, मजेरा में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को दोवास, हमेरपाल, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को ओडा, केलवाडा में, 25 व 26 अक्टूबर 2024 को कुंचोली, परमारों की भागल में, 28 व 29 अक्टूबर 2024 को वावदा, लखमावतों का गुडा में, 4 व 5 नवम्बर को कणुजा, आलोदर में, 06 नवम्बर को उपलावास, 07 नवम्बर को देवड़ां की भागल, 8 व 9 नवम्बर को कांकरवा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
तहसील गढ़बोर में 18 व 19 अक्टूबर 2024 को मेवाडिया में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को धोला की ओड में, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को रिछेड़ में शिविर का आयोजन किया। तहसील खमनोर में 18 व 19 अक्टूबर 2024 को खरवड़ो की ढाणी में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को रेबारियों की ढाणी में, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को टांटोल में, 25 व 26 अक्टूबर सरसुनिया में, 28 व 29 अक्टूबर खमनोर में, 4 व 5 नवम्बर को गुर्जरगढ़ में, 6 व 7 नवम्बर को बलिचा में शिविर लगेंगे। तहसील नाथद्वारा में 18 व 19 अक्टूबर 2024 निचली ओडन में, 21 व 22 अक्टूबर 2024 को उपली ओडन में, 23 व 24 अक्टूबर 2024 को मोगाना में शिविर लगेंगे।
News-भवन एवं संनिर्माण राशि समय पर करानी होगी जमा
राजसमन्द 16,अक्टूबर। भवन निर्माताओं, नियोजकों द्वारा संपादित कराये गये आवासीय, व्यावसायिक, सांस्थानिक, सामाजिक भवनों आदि के निर्माण कार्य पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 1996 के तहत सम्पूर्ण निर्माण कार्य की कुल राशि पर 1 प्रतिशत की दर से उपकर राशि भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान में जमा कराई जानी आवश्यक है। राशि को समय पर जमा नहीं कराने की स्थिति में ब्याज एवं शास्ति अधिरोपित किये जाने प्रावधान है।
श्रम कल्याण अधिकारी उमेश रायका ने बताया कि राजसमंद जिले के भवन निर्माताओं, नियोजकों द्वारा संपादित कराये गये निर्माण कार्य के संबंध में देय उपकर राशि को कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमंद में जमा कराया जाना सुनिश्चित करना होगा। इस संबंध में जानकारी हेतु कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द, कमरा नं 302 जिला कलेक्ट्रेट परिसर राजसमन्द में कार्यदिवस को कार्यालय समय व फोन नम्बर 02952-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
News-मगरा क्षेत्रीय विकास योजना की बैठक में 53 करोड़ 55 लाख लागत के कार्यों का अनुमोदन
राजसमंद 16 अक्टूबर। मगरा क्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ जिसमें सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी तथा जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। बैठक में जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना का जिला स्तरीय क्षेत्रीय विकास समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए एजेण्डा बिन्दु वार योजना की प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 के प्रगतिरत एवं अपूर्ण कार्यो पर समीक्षा की गई। जिला कलक्टर द्वारा अभी तक वित्तीय वर्ष 2021-22 में सर्वाधिक अपूर्ण कार्य शेष रहने पर विकास अधिकारी भीम एवं कुम्भलगढ़ का निर्देशित किया कि शेष कार्य एक माह में पूर्ण करें एवं यूसी, सीसी भिजवाई जाकर समायोजन कराने की कार्यवाही करें। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत समिति खमनोर के कार्य अधिक लम्बित होने पर समीक्षा के दौरान विकास अधिकारी पंचायत समिति खमनोर के अनुपस्थित रहने पर जिला कलक्टर द्वारा विकास अधिकारी खमनोर को नोटिस देने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन प्लान प्रस्तुत किया गया।
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र की कुछ ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव रह गये है उन्हें भी जोडें, इस पर एसीईओ द्वारा इन पंचायतों के प्रस्ताव जोड़ने हेतु आश्वस्त किया गया। जिला स्तरीय समिति द्वारा विचार-विमर्श कर वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक कार्य योजना में कुल 964 कार्यो एवं राशि 53 करोड़ 55 लाख 50 हजार का अनुमोदन किया गया।
News-मेसेनरी स्टोन ग्रीट का अवैध परिवहन करते डंपर जब्त,
खान विभाग द्वारा बनास नदी क्षेत्र में राउंड द क्लॉक चेकिंग
राजसमंद 16 अक्टूबर। राजसमन्द खान विभाग की टीम ने मेसेनरी स्टोन ग्रीट का अवैध परिवहन करते हुए एक डंपर को को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द किया गया है। खनि अभियंता राजसमन्द द्वितीय ललित बाछरा ने बताया कि विभागीय टीम द्वारा चेकिंग के दौरान नाथद्वारा तहसील के पसुनिया गांव के पास मेसेनरी स्टोन ग्रीट का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया है। श्री बाछरा ने बताया कि जब्त डंपर को पुलिस स्टेशन खमनोर को सुपुर्द किया गया है।
खनि अभियंता राजसमन्द द्वितीय ललित बाछरा ने बताया कि राज्य सरकार व जिला कलक्टर के निर्देशों के अनुसार खनिज विभाग की टीम द्वारा पिछले पांच दिन से बनास नदी के पास राउंड द क्लॉक चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे इस क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगा है।
News-शुद्ध आहार में मिलावट पर वार अभियान के तहत देलवाड़ा और घोड़ाघाटी में की कार्यवाही
राजसमंद, 16 अक्टूबर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा एवं सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने निर्देशो पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव एवं टीम ने देलवाड़ा एवं घोड़ाघाटी क्षेत्र में कार्यवाही की।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि देलवाड़ा में स्थित श्री जोधपुर स्वीट्स से काजू कतली का नमुना लिया गया। घोड़ाघाटी स्थित धर्मराज स्वीट्स से बर्फी, झाला कैफे से मावा के पेड़े का गजानन किराना स्टोर से हल्दी, माजीसा जोधपूर स्वीट्स से बेसन चक्की का नमुना लिया गया।
जांच दल द्वारा झाला कैफे का निरीक्षण करने पर देखा गया कि वहां सड़ी गली खाद्य सामग्री लगभग 10 किलो को मौके पर नष्ट करवाया गया तथा गजानन किराना से 5 लीटर तेल तथा 2 किलो मुंगबड़ी को अवधिपार होने पर नष्ट करवाया गया। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव तथा सहायक कर्मचारी महेन्द्र सिंह साथ थे।
News-इरिगेशन पाल पर जिला कलक्टर असावा ने किया अभियान का शुभारंभ, एक ही दिन में बदली तस्वीर
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में मंगलवार से दस दिवसीय विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ हुआ। विशेष बात यह थी कि यह अभियान सिर्फ एक या दो नगरों या गांवों तक सीमित नहीं रहा। इस अभियान में जिले के सभी 5 नगर निकायों नगर परिषद राजसमंद, नगर पालिका नाथद्वारा, भीम, आमेट, देवगढ़ और सभी 213 ग्राम पंचायतों ने हिस्सा लिया। राजसमंद नगरीय क्षेत्र में एक साथ लगभग 160 कर्मचारियों ने इरिगेशन पाल पर अभियान के रूप में सफाई कार्य किया। तो वहीं दस बागबान को भी पौधों की सही से कटिंग करने और रखरखाव हेतु बुलाया गया। ग्राम पंचायतों की बात करें तो एक साथ लगभग 2,000 सफाई कर्मचारी सफाई में जुटे। साथ ही मनरेगा श्रमिकों, जनप्रतिनिधियों, आमजन, कार्मिकों आदि का सहयोग प्राप्त हुआ। यह अभियान 25 अक्टूबर तक पूरे जिले में चलेगा जिसमें शहरों से लेकर गांवों तक सफाई का कार्य किया जाएगा। इस अभियान में हर वर्ग सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। आगामी दिनों में इस अभियान के तहत उन सभी क्षेत्रों को छूने का प्रयास किया जाएगा जहां तक गत अभियानों में प्रशासन नहीं पहुंच सका है।
मंगलवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने राजसमंद झील की इरिगेशन पाल पर पहुंचकर सफाई अभियान की शुरुआत की। कलक्टर ने इरिगेशन पाल गार्डन में स्वयं हाथों में झाड़ू लेकर सफाई की, साथ ही कटर से ग्रास कटिंग भी की। इसके साथ ही जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने भी सफाई की। कलक्टर और सीईओ ने प्लास्टिक इकट्ठा कर उन्हें बोतलों में भरा। पार्क का कोई कोना नहीं छोड़ा जहां सफाई न हो। पुराने पड़े लिगसी वेस्ट को भी साफ किया हुआ। कलक्टर ने झूलों की मरम्मत करने के भी निर्देश दिए। साथ ही नगर परिषद की ओर से यहां ग्रास कटिंग, कचरा ले जाने, लिगसी वेस्ट हटाने हेतु कई मशीनें लगाई गए। पार्क में मौजूद लोगों ने इस विशेष सफाई अभियान की सराहना की और कहा कि यह पहल स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में मददगार साबित होगी। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त दुर्गेश रावल, अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक ही दिन में निखरी पाल
इरिगेशन पाल परिसर में जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा के आतिथ्य में चलाए गए स्वच्छता अभियान के बाद एक ही दिन में व्यापक परिवर्तन देखने को मिला। यहां जो फाउंटेन सालों से बंद पड़ा था वह चालू हो गया। घास की कटिंग होने से पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग गए। सफाई कर्मियों ने बड़ी हो चुकी झाड़ियां को काट कर हटा दिया। टूटे हुए डस्टबिन और जीमेल को यहां से हटाकर नए लगाए गए। पार्क में छोटे से छोटे प्लास्टिक के कचरे को उठाकर निस्तारित किया गया। जो पार्क सुबह-सुबह जगह-जगह कचरा से अटा पड़ा था वह शाम होते-होते निखर गया। अब यहां आने वाले आमजन को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
हर गांव में जगी स्वच्छता की अलख
जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि जिले के सभी 213 ग्राम पंचायतों में यह अभियान शुरू हुआ, हर गांव में लोग सफाई करते हुए दिखाई पड़े, हर वर्ग ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिले की सभी पंचायतों में करीब 2000 सफाई कर्मियों, नरेगा श्रमिकों, ग्रामवासियों, ग्राम के जनप्रतिनिधियों आदि ने गांवों के विभिन्न स्थलों जैसे कॉलोनियों, गलियों, मुख्य सड़कों, गांवों-नगरों के प्रवेश द्वार आदि पर सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पुराने लिगसी वेस्ट को भी हटाने की पहल की गई। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी उपखंड अधिकारियों और सभी विकास अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों में अभियान की सख्त मॉनिटरिंग की और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी ग्राम पंचायत वंचित न रहे। समस्त 213 ग्राम पंचायतों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें पूर्व में ही ऑटोटिपर सहित अन्य संसाधन भी पंचायतों को दिए गए।
स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग :कलक्टर
कलक्टर असावा ने भी अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों और समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपील की थी, जिसे आमजन ने सकारात्मक रूप से स्वीकार किया। इस जनांदोलन में व्यापक जनभागीदारी देखने को मिली और सभी ने स्वच्छता को नियमित आदत के रूप में अपनाने की प्रतिबद्धता दिखाई। प्रशासन द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि सफाई अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए और भविष्य में भी इसे जारी रखने की ठोस कार्य योजना बनाई जाए। कलक्टर असावा ने इस अभियान की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता का यह प्रयास तभी सार्थक है जब समाज के हर वर्ग का सहयोग और समर्थन प्राप्त हो। कलक्टर ने कहा है कि स्वच्छता केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज का अभिन्न हिस्सा बनना चाहिए।
News-राजीविका के मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप की तैयारियां जोरों पर, कलक्टर ने बैठक लेकर की समीक्षा
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत 19 अक्टूबर को होने वाले राजीविका के मेगा ट्रेड फेयर और क्रेडिट कैंप की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ और जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका डॉ. सुमन अजमेरा, नगर परिषद अधिशासी अभियंता तरुण बाहेती, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल एवं अन्य जिला प्रबंधकों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने ‘प्रोजेक्ट सक्षम सखी’ के तहत की जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति का आकलन किया और 19 अक्टूबर को हो रहे कार्यक्रम को लेकर आयोजन स्थल, आगमन प्रस्थान, स्टॉल, प्रचार प्रसार, विविध प्रकार के उत्पादों की उपलब्धता, बैंक लोन की स्थिति सहित अन्य कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट एसएचजी महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रमुख पहल है, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के सहयोग से महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
एसीईओ अजमेरा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत 19 अक्टूबर 2024 को द्वारकेश वाटिका, कांकरोली में विशाल राजीविका मेगा ट्रेड फेयर एवं क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के समूहों द्वारा तैयार उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। इसमें जिले के अलावा आसपास के जिलों के लोग भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे और उत्पाद खरीद सकेंगे। इस मेले में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हेंडवर्क शिबोरी की कृतियाँ, मसाले, हैंड निडल वर्क, बांस की टोकरियाँ, जूट के बैग, गुलकंद, हर्बल गुलाल, गुलाबजल सहित विभिन्न हस्तनिर्मित उत्पाद उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, इस क्रेडिट कैंप के माध्यम से एसएचजी समूहों को लगभग 11 करोड़ रुपये के लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति को और सशक्त किया जा सके। इस आयोजन में सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस पहल का हिस्सा बनें और महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्वदेशी उत्पादों का समर्थन करें। जिला कलक्टर ने आमजन से कार्यक्रम में आकर लाभ उठाने की अपील की है।
News-सुरक्षा सखी, सामुदायिक पुलिसिंग की मजबूत कडी।
महिला एवं बाल सुरक्षा पर जागरूकता के करें प्रयास-पुलिस अधीक्षक
राजसमंद पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशो के अनुसार बालिका सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के लिए संचालित किए जा रहे सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे के दौरान पुलिस अधीक्षक राजसमंद मनीष त्रिपाठी के निर्देषन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ रजत विश्नोई के मार्गदर्शन में युनिसेफ के सहयोग से आज दिनांक को जिले के सभी पुलिस थानों पर चयनित सुरक्षा सखियों का जिला स्तरीय आमुखीकरण का आयोजन जिला परिषद् के सभागार में किया गया।
आमुखीकरण में पुलिस अधीक्षक राजसमंद ने उपस्थित सुरक्षा सखियों तथा बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों, बाल कल्याण समिति तथा पुलिस अधिकारियो को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा बालिका सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के लिए सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने सुरक्षा सखियों को पुलिस और आमजन के मध्य की कडी बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी और जागरूकता में सहयोगी सक्रिय नागरिक अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होने बालकों से संबंधित मामलों में उदाहरण देते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा सखियों को सवेदनशीलता से कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए।
आमुखीकरण के दौरान युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार-श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने सुरक्षा सखियों के गठन की आवष्यकता, उनके कार्यो तथा कर्तव्यों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र में बालिका सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता के प्रयासों के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया। उन्होने बालकों के साथ होने वाले संभावित साइबर अपराधों, दुव्यर्वहार आदि के बारे में बताते हुए चाइल्ड हेल्पलाईन, साइबर हेल्पलाईन 1930 आदि के बारे में जानकारी दी।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दीपेन्द्र सिंह द्वारा सत्र के दौरान सुरक्षा सखियांं को बालकों के साथ होने वाले विभिन्न अपराधों, किशोर न्याय अधिनियम एवं भारतीय संविधान अंतर्गत प्रदत्त विशेष अधिकारों, राज्य एवं केन्द्र द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती रश्मि कौशिक द्वारा बालिका सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालकों के साथ लैंगिक दुर्व्यवहार की घटनाओं के मामलों में रिपोर्टिंग प्रक्रिया तथा जिला स्तर पर महिला सुरक्षा के लिए कार्यरत विभिन्न संरचनाओं-वनस्टॉप सेन्टर, महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र आदि के बारे में जानकारी दी। महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की यशोदा एवं सुनीता द्वारा महिला अपराधों की रिपोर्ट के लिए संचालित किए जा रहे महिला सलाह सुरक्षा केन्द्र की कार्यप्रणाली के बारे में प्रतिभागियों को बताया तथा बालिका सुरक्षा संबंधित समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजति विश्नोई द्वारा उपस्थित सुरक्षा सखियों तथा बालकल्याण पुलिस अधिकारियों को विभिन्न नियमों एवं अधिनियम के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होने बताया कि सुरक्षा सखी संवाद पखवाडे के अन्त में सराहनीय कार्य करने वाली सुरक्षा सखियों को सम्मनित किया जाएगा। कार्यशाला में जिले के सभी पुलिस थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारीगण, महिला थानाधिकारी संगीता, एवं कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय सहित 80 से ज्यादा प्रतिभागी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal