News-ई श्रम कार्ड के लिए पंजीयन शिविर शुक्रवार को
राजसमंद 18 जनवरी। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु जिले में मार्बल गैंगसा में कार्य करने वाले श्रमिको को ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में अधिकाधिक लाभान्वित करने की दृष्टि से शुक्रवार 19 जनवरी को प्रातः 10 बजे से एक कैम्प कार्यालय मार्बल गैंगसा एसोसिएशन, रोड़ नं-2, रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया पर एक पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायएग। कैंप में ई-श्रम कार्ड एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत श्रमिको को जोडा जाएगा।
News-मतदाता सूचियों के लिए 21 जनवरी को समस्त मतदान केन्द्रों पर होंगे विशेष शिविर
राजसमंद 18 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 1 अप्रैल 2024 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान रविवार को जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस शिविर के दौरान बीएलओ एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्त्ता) समन्वय करते हुए संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेगें।
इन तिथियों के अतिरिक्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अवधि 06 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 तक कार्यदिवसों में भी दावे एवं आपत्तियों के आवेदन कर सकते है। 20 जनवरी, 2024 (शनिवार) को वार्ड सभा, ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्य किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने हेतु एनवीएसपी पोर्टल या वॉटर हेल्पलाइन एप का भी उपयोग किया जा सकता है।
News-न्यायाधीश ने किया उपकारागृह भीम का औचक निरीक्षण
उप कारागृह भीम में आवास, सुरक्षा, भोजन, विधिक सहायता, बंदियों को पैरवी का अधिकार की सुनिश्चितता एवं कारागृह की सफाई व्यवस्था, भोजन व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेने हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा उप कारागृह भीम का दिनांक 18.01.2024 को औचक निरीक्षण किया गया।
श्री वैषणव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कारागृह में उपलब्ध दवाईयों की वैधता अवधि की रेंडमली जांच की गई जो सही पाई गई। वक्त निरीक्षण कुल 08 बंदी निरूद्ध मिले। कारागृह में 18 वर्ष से कम उम्र के बंदी निरूद्ध न हों, इसकी जांच की गई, जिसमें एक बंदी कद काठी से नाबालिग प्रतीत होने पर उसकी सही उम्र की जांच करने के लिये संबंधित थानाधिकारी को निर्देशित किया।
सभी बंदी स्वस्थ पाये गये, बंदियों से संवाद करने पर उन्होंने उनक प्रकरणों में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया व भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। कारागृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। कारागृह में तीन बंदी ऐसे पाये गये जिनके जमानत के आदेश हो चुके हैं, श्री वैष्णव ने बंदियों के परिवारजन व अधिवक्ता से सम्पर्क कर जमानत मुचलके पेश करवाने हेत निर्देशित किया। कारागृह के लिए नवीन जमीन का आवंटन होकर सीमांकन हो जाना बताया।
निरीक्षण के समय विजय कुमार मुख्य प्रहरी उपस्थित मिले जिन्होंने निरीक्षण में सहयोग किया।
News-सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ
सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमन्द में सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य प्रो. सुमन बडोला ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत् एकल गायन, समूह गायन, लघु नाटक एवं समूह नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. संतोष भण्डारी ने बताया कि एकल गायन मे निशिता लखारा प्रथम, खुशी गोस्वामी व स्वालिहा बानो द्वितीय समूह गायन मे बसन्ती कुमार भील एवं समूह प्रथम, सुगना खैर एवं समूह द्वितीय तथा लघुनाटक मे रीना कुमावत एवं समूह प्रथम व भावना पूर्बिया एवं समूह द्वितीय स्थान
पर रहे।
कार्यक्रम मे डॉ. उषा शर्मा, डॉ. प्रतीक विजय व विजेन्द्र कुमार शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन विजयेता चम्पावत एवं स्वालिहा बानो ने किया। इस अवसर पर श्रीमती निर्मला मीणा, डॉ. विभा शर्मा, डॉ. अनिल कुमार कालोरिया, सुश्री खुशबू, डॉ. मीनाक्षी बोहरा, नेमीचन्द तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
News-असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल द्वारा विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.01.2024 को असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल ऋतु शर्मा द्वारा गांधी सेवा सदन स्कूल, किशोर नगर राजसमंद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में विधिक सहायता, लोक अदालत एवं मध्यस्थता के बारे में विधिक जानकारी दी तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का शांत किया।
News-डीटीओ ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी देकर पालना हेतु किया प्रेरित
राजसमंद 18 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 का आयोजन 14 फरवरी तक किया जा रहा है। गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा वाहन डीलर केंद्रों पर जाकर सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया।
डॉ शर्मा ने बडोला हुंडई पर जाकर निरीक्षण किया एवं डीलर केंद्र पर सड़क सुरक्षा संबंधी पोस्टर एवं बैनर तथा सड़क सुरक्षा कॉर्नर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार बडोला, विवेक बडोला, डॉ सुमन बडोला, रोहित बडोला उपस्थित रहे। डीलर केन्द्र पर कार्यरत कार्मिकों एवं वाहन क्रेताओ को चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यालय के सूर्यभान सिंह चौहान ने सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की पालना हेतु प्रोत्साहित किया।
इसी प्रकार उपनिरीक्षक अनिता पंवार द्वारा रेलमगरा स्थित अशोक लेलैंड वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र पर आने वाले चालको को सीट बेल्ट एवं हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया। वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया।
News-जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं का किया समाधान
राजसमंद 18 जनवरी। आमजन की समस्याओं से समाधान हेतु जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जनसुनवाई में जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने आमजन की शिकायतें सुनकर उनका त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। कई मामलों में उन्होंने हाथों-हाथ अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मोबाइल से फोन लगाकर परिवादी को राहत पहुंचाने की बात कही। ऐसे ही अन्य मामलों में उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँचने और परिवादी की समस्या समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में अतिक्रमण, पट्टा दिलाने, जल निकासी, नहर का पानी दिलवाने, पुलिस कार्यवाही, बिजली, सड़क, स्ट्रीट लाइट आदि संबंधी प्रकरण प्राप्त हुए। जिला परिषद सीईओ राहुल जैन ने अधिकारियों से कहा आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस की झांकियों की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
News-लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान की बैठक आयोजित
जनसुनवाई के बाद जिला कलक्टर ने लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश दिए। राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने अभियान की विस्तृत गाइडलाइन एवं लक्ष्यों के बारे में बताया। साथ ही विभिन्न विभागों के दायित्वों को लेकर चर्चा की। जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि मिशन अंतर्गत राजीविका द्वारा जिले में 8389 समूहों का गठन कर ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 1 लाख 22 हजार से भी ज्यादा महिलाओं के साथ आजीविका संवर्धन का कार्य किया जा रहा हैं।
News-महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में हुए प्रयास
जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने बैठक में बताया कि महिलाओं को सामाजिक रूप से सशक्त करने के उद्देश्य से सामाजिक समावेशन एवं सामाजिक विकास, लिंगभेद, भोजन, पोषण, स्वास्थ्य, व वॉश आदि विषयों पर कार्य किया जा रहा हैं। विभिन्न दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा गांव गांव जाकर प्रशिक्षण प्रदान कर महिलाओ को सशक्त किया जाता हैं ताकि महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा को रोका जा सके। जागरूकता के उद्देश्य से राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा हैं इसके तहत अन्य विभागों के समन्वय कर महिलाओ को जागरूक कर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा हैं। बैठक में राजीविका टीम, जेंडर व एफएनएचडब्ल्यू के मास्टर ट्रेनर भी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal