Rajsamand-18 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-18 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव (द्वितीय) में उत्साह के साथ उमड़े नवनियुक्त कार्मिक 

राजसमंद 17 सितंबर 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। अटकी हुई भर्तियों को तेजी से पूरा करने के साथ ही नई भर्तियों में नवाचार भी किया जा रहा है। 17 सितंबर को देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ (द्वितीय) के दौरान राज्यभर में आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ तो वही सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित हुए जो राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल जुड़े। 

राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कलक्टर शुभम चौधरी की उपस्थिति में आयोजित हुआ जहां नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को भी लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा, सीएमएचओ एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ हेमंत बिंदल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राय का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने राजसमंद की नवनियुक्त लैब टेक्नीशियन पिंकी कुमारी डांगी से संवाद किया। पिंकी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया। 

कार्यक्रम में राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री ने मां वाउचर योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर राज्य में विभिन्न विभागों के 5100 करोड़ रुपये की लागत से 920 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। इसके साथ ही, पीएम कुसुम योजना के तहत 5254 करोड़ रुपये की लागत से 608 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया गया। नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट वितरित की गईं, जबकि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत 1 लाख 45 हजार लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए और 31 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश हुआ।  इस कार्यक्रम में जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अध्यक्ष के रूप में और विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। इसके अलावा स्वच्छता अभियान में सामूहिक भागीदारी बढ़ाने के लिए जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन दिनेश श्रीमाली ने किया।

News-बनास नदी में विसर्जित प्रतिमा को जेसीबी से क्षत विक्षत करने और मूर्ति में से लोहा निकालने के प्रकरण पर विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ गंभीर 
मामले का त्वरित संज्ञान लेकर दोषियों पर उचित कार्रवाई के लिए उपखंड अधिकारी से की बात

नाथद्वारा 18 सितंबर। नाथद्वारा स्थित गणगौर घाट (बनास नदी) में विसर्जित की हुई प्रतिमा को जेसीबी के माध्यम से नदी से निकालकर उसे क्षत विक्षत कर मूर्ति में से लोहा निकालने का प्रकरण सामने आने पर विधायक विश्वराज सिंह मेवाड ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संज्ञान लिया है। 

उन्होंने इस घटना को अत्यधिक निंदनीय बताते हुए संबंधित दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई को लेकर नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक से फोन पर बात की है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि मामले की त्वरित जांच कर जो भी दोषी कर्मचारी है, उनके खिलाफ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाए। इधर उपखंड अधिकारी द्वारा भी दोषी कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विधायक मेवाड़ ने कहा है कि इस घटना से आमजन की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है और ऐसी घटना कतई स्वीकार नहीं है। 

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी देवगढ ने रणजी सिंह पिता नाथू सिंह रावत, खुमान सिंह उर्फ खुम सिंह रावत, किरणसिंह पिता रणजीत सिंह रावत उम्र 18 वर्ष निवासीयान हिरातो का वेर थाना देवगढ को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रकरणों में गिरफ्तार 

  • थानाधिकारी राजनगर ने अभयसिंह पिता खुमसिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी पुठोल थाना राजनगर को प्रकरण संख्या 25/2020 धारा 323,341,34 भादस में गिरफ्तार किया।  
  • थानाधिकारी चारभुजा ने पप्पुलाल पिता ओगडराम जाति भील उम्र 40 वर्ष निवासी लालेरा की भागल चारभुजा थाना चारभुजा के विरूद्व गिरफ्तार वारंट जारी होने से गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी खमनोर ने नारायणलाल पिता जेताराम गमैती उम्र 20 साल निवासी धोली मगरी सेमा पुलिस थाना खमनेर को प्रकरण सं. 149/24 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस में गिरफ्तार किया।

News-राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार आज लेंगी बैठक

राजसमंद, 18 सितम्बर। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पँवार 19 सितंबर गुरुवार को सुबह 10:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में बैठक लेंगी। इस बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ नगर परिषद आयुक्त, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी, ठेका कंपनियों के मालिक, निदेशक, प्रतिनिधि, सफाई कर्मियों के ईएसआई, ईएफपी डिटेल्स के साथ उपस्थित होंगे। साथ ही सफाई कर्मचारी, टॉयलेट, बायो टॉइलेट, एमआरएफ सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सीवर मेंटेनेंस एजेंसी आदि के प्रतिनिधि, कार्मिक भी बैठक में भाग लेंगे। इसके अलावा श्रम, चिकित्सा, ईपीएफओ के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पंवार की यात्रा के मध्यनजर नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पँवार गुरुवार को राजसमंद में ही रात्रि विश्राम कर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई कल 

राजसमंद, 18 सितम्बर। जिला स्तरीय जनसुनवाई 19 सितंबर, गुरुवार को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी के वीसी कक्ष में आयोजित होगी। जनसुनवाई में जिला कलक्टर शुभम चौधरी परिवादियों की समस्याएं सुन समाधान करेंगी। इस दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रह कर समस्याओं के समाधान में त्वरित सहयोग प्रदान करेंगे।

News-भीम के बदनौर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

राजसमन्द 18 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव  संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा बदनौर, भीम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों और समाज में उनके महत्व का प्रचार करना था।

अग्रवाल ने बताया कि भारतीय संविधान में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष अधिकार और सुरक्षा प्रदान की गई है। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम, 2007 के तहत, बुजुर्गों को उनके बच्चों द्वारा देखभाल का अधिकार प्राप्त है। यह कानून बुजुर्गों को गरिमा और सुरक्षा के साथ जीवन यापन सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ नागरिक समाज का महत्वपूर्ण अंग होते हैं और उनका जीवन अनुभव और ज्ञान परिवार और समाज को मार्गदर्शन देता है।

उनका सम्मान और देखभाल केवल एक सामाजिक दायित्व नहीं है, बल्कि यह परिवारों में नैतिक मूल्यों को भी बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण साधन है। साथ ही उन्होंने विभिन्न नालसा योजनाओं यथा तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के पीड़ित योजना, 2015, आदिवासी अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन योजना, 2015, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना, 2015, विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से आपदा पीड़ितों को कानूनी सेवाएं, 2010 के बारे में भी विधिक जानकारी प्रदान की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags